Allahabad University Non Teaching Vacancy 2021 | Allahabad University Non Teaching Post Recruitment Online apply | Allahabad University Non Teaching Post Group A B C Online Form
Allahabad University Non Teaching Post Group A, B, C Recruitment 2021
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुल 412 Non Teaching Post पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म जारी किया गया है.
Non Teaching Post के लिए Online apply 23 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकेगा.
Allahabad University Non Teaching Post Details-
जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप -A अधिकारी के 15 पद
ग्रुप बी के 36
ग्रुप सी के सर्वाधिक 361 पद शामिल हैं.
सर्वाधिक 90 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ) के हैं जिसके लिए 10वीं पास 30 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
लाइब्रेरी अटेंडेंट के 64 पद पर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले आवेदन कर सकेंगे.
जूनियर ऑफिस अटेंडेंट के 45 पद,
लेब्रॉटी असिस्टेंट के 30
लैबोरेट्री अटेंडेंट के 47 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ग्रुप ए में सिस्टम एनालिस्ट/ सिस्टम प्रोग्रामर के 2,
ग्रुप बी में कंप्यूटर ऑपरेटर के 8 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
ग्रुप सी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 23 पदों पर भर्ती के लिए बीसीए या इसके समकक्ष योग्यता धारी आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा जूनियर ऑफिस अटेंडेंट के 49 पदों पर भर्ती में कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उमीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
Allahabad University Total Non Teaching Vacancy –
कुल पदों की संख्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद ने कुल 632 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया था मगर जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 412 पदों पर भर्ती की जाएगी.
यूनिवर्सिटी के अनुसार कर्मचारियों की प्रोन्नति, पत्राचार कर्मचारी का समायोजन, अनुकंपा नियुक्ति के लिए आरक्षण के कारण पदों की संख्या कम हुई है.
Allahabad University Non Teaching Vacancy Application Date-
इलाहाबाद विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 सितंबर 2021 से शुरू हो गया है.
परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि 24 सितंबर 2021 है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 निर्धारित है.
Events | Date |
Starting Date of Registration & Payment | 24.09.2021 |
Last Date of application & Payment | 23.10.2021 |
Official website | https://allduniv.ac.in/ |
Join Us On Telegram | Telegram Link |
Allahabad University Non Teaching Application fee-
कोटि | शुल्क |
UR/EWS/ OBC | 1050/ रूपये |
SC/ST | 450/ रूपये |
PWD/Women | Rs. 50/ Only |
Who have applied earlier against the AUNT/02/2018 for the Data entry Operator and animal attendant-
कोटि | शुल्क |
UR/EWS/ OBC | 50/ रूपये |
SC/ST | 50/ रूपये |
PWD/Women | 50/ रूपये |
Who have applied earlier against the AUNT/03/2016 for Semi Professional Assistant, Technical assistant, Laboratory assistant, and Laboratory attendant-
कोटि | शुल्क |
UR/EWS/ OBC | 550/ रूपये |
SC/ST | 250/ रूपये |
PWD/Women | 50/ रूपये |
How to apply for Allahabad University Non Teaching Vacancy 2021?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर Career पर विकल्प पर क्लिक करें, एवं “Advertisement for various Non Teaching Positions in the University vide adv. NO. AUNT/02/2021, AUNT/03/2021, AUNT/04/2021” पर क्लिक करें.
स्टेप-1 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा “Click here to apply for the Positions” पर क्लिक करें.
स्टेप-2 Sign Up पर क्लिक करें एवं आवेदक का नाम, इमेल id, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और captcha अंकित कर signup कर लें.
स्टेप-3 Sign In-
User Name, Password और Captcha अंकित कर लॉग इन कर लेंऔर दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म को पूर्ण करें.
Also read- UP Board 9th/11th Registration form
Allahabad University Non Teaching Post Examination Criteria-
ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए 100 बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्रश्न पत्र हिंदी या अंग्रेजी या दोनों भाषा में होगा.
100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित है.
परीक्षा के अवधि 2 घंटे की होगी.
प्रत्येक गलत उत्तर के बदले 0.5 की कटौती की जाएगी.
Allahabad University Non Teaching Exam Pattern-
S.N. | Subject | Total Questions | Maximum Marks | Duration |
1 | General knowledge pertaining to job, Analytical ability understanding of University system, Allahabad University act 2005, Statutes and Ordinances, Office Procedures, Filing, Noting, drafting, basic goal regulations etc. Computer literacy | 40 | 80 | 2.0 Hour |
2 | Language proficiency in English | 15 | 30 | |
3 | Language proficiency in Hindi | 15 | 30 | |
4 | Relevant subject and / or services | 15 | 30 | |
Total | 100 | 200 |
Allahabad University Non Teaching Vacancy Notification Pdf Download link-
Allahabad University Non Teaching Group A के लिए अधिसूचना देखें-
Allahabad University Group B के लिए अधिसूचना देखें-
Allahabad University Group C के लिए अधिसूचना देखें-
FAQS-
Q- Allahabad University Clerk vacancy 2021 Application Date
ANS- 24.09.2021 से आवेदन किये जा रहे हैं.
Q- Allahabad University Group C Recruitment Application Last Date
ANS- 23.10.2021 तक online apply किया जा सकता है.