Atal Pension Yojana (APY) Online apply 2024 | Atal Pension Yojana (APY) Registration form

Atal Pension Yojana (APY) 2024 Registration form link | Atal Pension Scheme form online

Atal Pension Yojana (APY) Online apply 2024

Atal Pension Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

असंगठित क्षेत्र में कार्य कर हे व्यक्तियों के लिए Atal Pension Scheme एक लाभकारी योजना है.

इस योजना में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद पेंशन कर लाभ मिलता है प्रति माह खर्एच करने के लिए एक निर्धारित आय मिलती है.

इस योजना के लिए सभी भारतीय आवेदन कर सकता है आवेदक का इनकम टैक्स स्लैब से बाहर होना जरुरी है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 वर्ष निवेश करना होता है.

Atal Pension Yojana (APY) Benefits

Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रू 1000, रु.2000, रु.3000, रु.4000, रु.5000 प्रतिमाह मासिक पेंशन प्रदान करने की गारंटी प्रदान करती है।

इस योजना का लाभ आपकी आयु और निवेश पर निर्भर करता है कम से कम 1000/ रूपये अधिकतम 5000/ रूपये का लाभ मिल सकता है.

60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा.

Atal Pension Yojana (APY) के लिए कौन पात्र नहीं है?

ऐसे लोग जो इनकम टैक्स अदा करते हैं, सरकारी कर्मी या जो पहले से ही EPF/EPS का लाभ ले रहे हैं वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

Atal Pension Yojana (APY) Eligibility-

Atal Pension Yojana (APY) में शामिल होने के अभ्यर्थी का भारतीय नागिरक होना चाहिए.

उसकी आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

अभिदाता किसी बैंक शाखा/डाकघर के माध्यम से (आनलाईन/आफलाईन माध्यम से एपीवाई में शामिल हो सकता है।

एपीवाई खाते में नामांकन और पति/पत्नी की जानकारी प्रदान करना जरुरी है।

बचत बैंक खाते से आटो-डेबिट सुविधा के माध्यम से मासिक या त्रैमासिक या अर्द्ध वार्षिक आधार पर अंशदान किये जाते हैं।

https://www.npscra.nsdl.co.in/

How to open Atal Pension Yojana (APY) Account?

https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर विजिट करें.

एवं OPEN YOUR NPS ACCOUNT पर क्लिक करें.

ATAL PENSION YOJANA पर क्लिक करें.

स्टेप-1 APY REGISTRATION पर क्लिक करें.

स्टेप-2 बैंक का चयन करें.

खता संख्या

इमेल id

आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर

आधार नंबर

आधार कार्ड को अपलोड करें.

एवं Captcha को अंकित कर Continue पर क्लिक करें.

बाकि फॉर्म दिए गए विकल्प के अनुसार पूरा करें.

Atal Pension Yojana (APY) Registration form pdf download-

(APY) Registration form pdf download-

Atal Pension Yojana (APY) Details

SchemeAtal Pension Yojana (APY)
Eligibility18-40 Years
योजना प्रारंभ 2015
Atal Pension Yojana (APY)   Scheme Details
Atal Pension Yojana (APY) related form linkClick Here
Atal Pension Yojana (APY) Status Check online-

खाते की विवरणी और प्रान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, online check करने के लिए www.npscra.nsdl.co.in >> Home>>Atal Pension Yojna >>Print APY e-Pran/Transaction Statement View पर जाकर निःशुल्क देखा और प्रिंट कर सकते हैं.

How to order for Atal Pension Yojana (APY) Card?

अभिदाता वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/APYRePrintPRAN.html>> Atal Pension Yojana>>Print APY Pran Card पर विजिट करें.

एवं निर्धारित राशि का भुगतान ऑनलाइन करें.  

अटल पेंशन योजना में पंजीकरण होने पर खाते का विवरण पंजीकृत पते भेजा जाता है.

Atal Pension Yojana (APY) Correction form

निजी सूचना जैसे पता, फोन नंबर आदि में संशोधन के लिए अभिदाता संशोधन फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावेज़ सहित सम्बंधित बैंक /एपीवाई-एसपी शाखा में जमा करें.

 यह फॉर्म https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl-forms.php पर जाकर आनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

 अंशदान की आवृति में परिवर्तन जैसे quarterly से Monthly एवं Half yearly से quarterly के लिए लिखित अनुरोध करने पर किया जा सकता है.

Atal Pension Yojana (APY) Amount Upgrade/ downgrade-

एपीवाई अभिदाता वर्ष में एक बार पेंशन राशि को अपग्रेड/डाउनग्रेड कर सकता है।

अपग्रेड के मामले में अधिक राशि जमा करनी होगी जबकि डाउनग्रेड करने पर अतिरिक्त राशि अभिदाता को वापस की जाएगी।

 वर्ष में एक बार,यह परिवर्तन कर सकता है.

जिसके लिए फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है ”https://www.npscra.nsdl.co.in/>> Home>>Atal Pension Yojna>> Forms>>Maintenance>>Forms to upgrade/downgrade pension amount under APY पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

 एवं फॉर्म को भरकर बैंक/एपीवाई-एसपी शाखा में जमा करना होगा।

पेंशन राभश को अपग्रेड करने का अर्थ है कि अभिदाता की पेंशन राशि को बढ़ाना और पेंशन राशि को डाउनग्रेड करने का अर्थ है पेंशन राशि को घटाना।

How to withdraw Atal Pension Yojana (APY) amount?

 60 वर्ष की आयु से पूर्व निकासी-

स्वैच्छिक निकासी (60 वर्ष की आयु से पूर्व निकासी-

Atal Pension Yojana (APY) खातों को close करने के लिए “खाता बंद करने का फार्म (स्वैच्छिक निकास) फार्म और अन्य सम्बंधित दस्तावेज़ सम्बंधित बैंक/एपीवाई-एसपी शाखा में जमा करना होगा।

Atal Pension Yojana (APY) Account Closing form-

 यह फार्म www.npscra.nsdl.co.in >>Home>>AtalPension Yojana>>Forms>>withdrawal Form>> voluntary exit APY withdrawal form पर उपलब्ध है।

 यह फार्म, बैंक/एपीवाई-एसपी

शाखा में भी उपलब्ध होगा, अभिदाता को एपीवाई खाता बंद होने के फार्म जमा करने के बाद, एपीवाई खाते से जुड़े बचत बैंक खाते को बंद नहीं करना

चाहिए.

मृत्यु के कारण निकासी (Atal Pension Yojana (APY)  :

दावाकर्ता सम्बंधित बैंक/एपीवाई-एसपी शाखा में मृत्यु प्रमाणपत्र की एक प्रति के साथ विधिवत भरा हुआ “एपीवाई क्लोज़र फार्म जमा करना होगा.

 फॉर्म www.npscra.nsdl.co.in >>Home>>Atal Pension Yojana>>Forms>>withdrawal पर उपलब्ध है।

साथ ही फॉर्म बैंक/एपीवाई-एसपी शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं.

60 वर्ष की आयु से पूर्व एपीवाई अभिदाता की मृत्यु होने पर पति/पत्नी के पास अभिदाता के एपीवाई खाते में अंशदान जारी रखने का विकल्प होता है,

 जिसे पति या पत्नी के नाम पर शेष निहित समय के लिए (मूल अभिदाता के 60 वर्ष पूरे होने की तिथि तक) जारी रखा जा सकता है।

यदि पति या पत्नी एपीवाई खाते को जारी नहीं रखना चाहता, तो उसे केवल उसके संचित पेंशन धन को अर्थात् मूल अभिदाता द्वारा एपीवाई में किए गये अंशदान के साथ-साथ उस अंशदान पर शुद्ध वास्तविक ब्याज़ (खाता रखरखाव शुल्क घटाने के बाद) को वापस कर दिया जाएगा।

60 वर्ष की आयु के बाद एपीवाई अभिदाता की मृत्य होने पर- अभिदाता के पति/पत्नी को मासिक गारंटीड पेंशन देय होगी और अभिदाता के पति या पत्नी की मृत्यु के बाद पेंशन धन/संचित कोष का पेंशन योजना में घोषित नामिति को भुगतान किया जाएगा।

 नामित व्यक्ति, अभिदाता के पति या पत्नी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति होना चाहिए।

also read-

CTET Mock test Centre List

Atal Pension Yojana (APY) App Downoad-

एपीवाई मोबाइल एप्लीकेशन को google play Store से Download कर सकते हैं. जिसमें पिछले 5 अंशदान देखे जा सकते हैं और खाते की विवरणी और E-PRAN को बिना किसी शल्क के डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Comment