BCECE UGEAC 2nd round Counselling Date 2022 | Bihar Under Graduate Engineering admission Counselling Form 2022 | BCECE UGEAC Counselling Date 2022| Admission Counselling Date 2022
Bihar B.E/B.tech Admission 2nd round Counselling Date 2022
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बिहार राज्य के सरकारी एवं निजी अभियन्त्रण संस्थानों में UGEAC-2022 (B.E/ B.tech Course में नामांकन के लिए काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है.
UGEAC-2022 के आधार पर राज्य के विभिन्न अभियंत्रणा संस्थानों में नामांकन के लिए online Counselling हेतु UGEAC-2022 में पात्रता प्राप्त सभी अभ्यर्थी के लिए सेकंड अकाउंट की काउंसलिंग की तिथि संशोधित की गई है.
2nd round seat allotment को रद्द करते हुए 2nd round Provisional seat allotment की तिथि जारी की गई थी.
2nd round Provisional seat allotment 10 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा.
UGEAC 2nd round seat allotment order 10 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2022 तक डाउनलोड कर सकेंगे.
दस्तावेज का सत्यापन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा.
BCECE UGEAC Counselling के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
BCECEB(UGEAC)-2022 के आधार पर बिहार के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत Dr. APJ Abdul Kalam Women’s Institute of Technology, एवं निजी क्षेत्र के Exalt College of Engg. & Tech. Vaishali & Buddha Institute of technology Gaya में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन माँगा गया था.
काउंसलिंग हेतु आवेदन JEE Main 2022 में सम्मिलित अभ्यर्थी .
Eligibility for Bihar UGEAC 2021
JEE Mains 2021 में शामिल एवं All India Rank प्राप्त सभी अभ्यर्थी eligible होंगे.
अभ्यर्थी का NTA Score चाहे जितना हो प्राप्त होना जरुरी होगा.
10+2 की परीक्षा या डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 45% एवं अरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40% अंक के साथ पास हो.
अभ्यर्थी बिहार का निवासी हो.
Also read-
BCECE UGEAC 2nd round Counselling Date 2022
कार्यक्रम | तिथि |
2nd round Provisional seat allotment Result date | 10.10.2022 |
2nd round Provisional seat allotment order download | 10.10.2022 to 13.10.2022 |
Documents Verification of 2nd round | 11.10.2022 to 13.10.2022 |
MOP-UP Counselling के लिए Willingness देने की तिथि | – |
Merit list का प्रकाशन | – |
Counselling की प्रारम्भिक तिथि | – |
Official website | click here |
Notification | Click here |
BCECE UGEAC Counselling Process-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की
Website: bceceboard.bihar.gov.in विजिट करें.
स्टेप-1 Online application Portal of UGEAC 2022 “ link पर क्लिक कर Apply for UGEAC 2022 MOP-UP Counselling “ link पर जाएँ और कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए निर्देश के अनुसार फॉर्म को भरें.
Online Counselling कार्यक्रम की पूर्ण विवरणी, Registration एवं Choice filling की विधि आदि
पर्षद के वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी.
अगर कोई अभ्यर्थी MOP-UP Counselling के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो बैसे अभ्यर्थी को
दोबारा registration एवं choice filling का मौका नहीं दिया जायेगा।
जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं एवं MOP-UP Counselling में शामिल होने के इच्छुक हैं चाहे दोनों कौन्सेलिन्ग के आधार पर नामांकित हो या नहीं हो, वे अपना user ID एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर “Willingness for MOP-UP Counselling” बटन पर क्लिक कर अपना Willingness दें.
MOP-UP Counselling में शामिल होने के लिए Online Willingness देना होगा वरना MOP-UP Counselling में भाग नहीं ले पाएंगे.
BCECE UGEAC Counselling Address-
MOP-UP Counselling पर्षद कार्यालय में ऑफलाइन आयोजित किया जायेगा.