Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2022 | High School Lipik Bharti Form 2022 Date

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2022 | High School Vidyalaya sahayak Bharti form 2022 Date

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2022 Form-

बिहार के विद्यालयों में जल्द 1172 विद्यालय सहायकों की भर्ती की जायगी.

बिहार के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक के स्थान पर अब Vidyalaya Sahayak की Bahali की जाएगी.

विद्यालय सहायक की भर्ती पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा की जाएगी.

बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द बिहार के विद्यालयों में Vidyalaya Sahayak की भर्ती की जाएगी.

लिपिक संवर्ग के पद मरणशील (समाप्त) कर दिए गए हैं इसके बदले विद्यालय सहायक का नियोजन किया जायगा.

 उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालय सहायक भर्ती जल्द करेगी, विद्यालय सहायक के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का कंप्यूटर प्रशिक्षित होना जरुरी होगा.

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2022 form date  link
Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy details 2022

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy details 2022

1172 विद्यालय सहायक के पद सृजित किए जा रहे हैं, विद्यालय सहायक की बहाली होने के बाद स्कूलों की साइबर कैफे वसुधा केंद्र पर निर्भरता कम हो जाएगी.

पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा Vidyalaya Sahayak की बहाली की जाएगी.

1172 में से आधी सीटों पर अनुकम्पा के आधार पर बहाली की जाएगी.

लिपिक के पद मरणशील घोषित कर दिए गए हैं इसके स्थान पर सहायक की भर्ती का फैसला लिया गया है.

विद्यालय संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म, परीक्षा फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, छात्रवृत्ति, ऑनलाइन एडमिट कार्ड सम्बंधित कार्य विद्यालय सहायक द्वारा कराये जायेंगे.

Bihar Vidyalaya Sahayak Application Form date 2022

कार्यक्रमतिथि
VacancyBihar Vidyalaya Sahayak
Total Vacancy1172
Starting Date of applicationAvailable soon
Last date of applicationAvailable soon
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK

फिलहाल जिन उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है वैसे विद्यालय में प्रधानाचार्य के द्वारा किसी भी सहायक शिक्षक से मैट्रिक और इंटर के छात्र/ छात्राओं के नामांकन, पंजीयन, प्रवेश, परीक्षा सम्बंधित कार्य कराये जाते हैं.

साथ ही वसुधा केंद्र द्वारा ऑनलाइन फॉर्म सम्बंधित कार्य कराये जाते हैं.

Vidyalaya Sahayak की bahali के बाद ऑनलाइन कार्य के लिए शिक्षकों एवं वसुधा केन्द्रों की जरुरत नहीं होगी.

अभी जिन उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक लिपिक नहीं है ऐसे विद्यालयों में ऑनलाइन कार्य, फॉर्म, पंजीयन आदि कार्य करने में परेशानी होती है.

इसी को देखते हुए उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक की भर्ती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

हाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया

Eligibility for Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2022

बिहार के हाई स्कूलों में विद्यालय सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट के साथ ही कंप्यूटर में 6 का डिप्लोमा होना जरुरी होगा.

High School Vidyalaya Sahayak Selection Process-

उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय सहायक की भर्ती नगर निगम और जिला परिषद की नियोजन इकाई के माध्यम से की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती मैट्रिक, इंटर के अंकों के आधार पर होगी.

FAQs-

Q- High school Vidyalaya Sahayak total Vacancy .

Ans- 1172 पदों पर बहाली की जाएगी.

Q- High school Vidyalaya qualification (Eligibility)

Ans. इंटर एवं कंप्यूटर की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

Leave a Comment