BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP Online Form 2023-24 | Maulana Azad scholarship 2023 | maef Scholarship online apply | Maulana Azad scholarship 2023 | maef scholarship online apply @ maef.nic.in, Begum Hazrat mahal scholarship online avedan kaise karen? Hazrat mahal scholarship ke liye online apply kaise kare |
Begum Hazrat Mahal scholarship Application Date 2023
Begum Hazrat Mahal scholarship 2023 के लिए Online Apply करने के लिए Notification जल्द जारी होगा.
Begum Hazrat Mahal scholarship 2023 के लिए online apply 30.09.2022 तक किया जा सकता है.
Class- 9th, 10th, 11th, 12th की छात्राएं 30.09.2022 तक आवेदन कर सकती हैं।
Maulana Azad Scholarship के लिए आवेदन NSP Portal के माध्यम से कर सकेंगे।
Begum Hazrat mahal scholarship कब प्रारम्भ हुआ?
अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति है.भारत के प्रधानमंत्री (दिवंगत) अटल बिहारी वाजपेयी ने शैक्षिक और आर्थिक विकास सम्मेलन में 03.05.2003 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लॉन्च किया था.
यह छात्रवृत्ति केवल देश अल्पसंख्यक वर्ग के लिए है. जिस में Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Jains and Parsi समुदाय की मेधावी छत्राओं को दी जाती है।
Class- 9th, 10th, 11th & 12th की छात्राओं जिनके पिछली कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। Begum Hazrat mahal scholarship के लिए Online Apply कर सकती हैं।
यह छात्र वृत्ति योजना पहले “MAULANA AZAD SCHOLARSHIP” के नाम से जाना जाता था।
अब Begum Hazrat mahal scholarship के लिए आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से किया जायेगा.
Begum Hazrat Mahal Scholarship 2022-23 Application form Date-
Events | Date |
Scheme | Begum Hazrat mahal scholarship (MAEF) |
Class | 9th, 10th, 11th, 12th |
वर्ग | अल्पसंख्यक छात्राएं (Only for Girls) |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 30.09.2022 |
Defective Verification last Date | 16.10.2022 |
Institute Verification last Date | 16.10.2022 |
National Scholarship Portal link | https://scholarships.gov.in/ |
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP DETAILS-
अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति है. भारत के प्रधानमंत्री (दिवंगत) अटल बिहारी वाजपेयी ने शैक्षिक और आर्थिक विकास सम्मेलन में 03.05.2003 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लॉन्च किया था.
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP सम्बंधित विवरण-
MAULANA AZAD EDUCATION FOUNDATION द्वारा BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP प्रदान किया जाता है.
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP “अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी (यानी Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Jains & Parsi) की मेधावी GIRLS STUDENTS को BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP प्रदान की जाती है.
BHMNS SCHOLARSHIP हेतु Requirement-
9th से 12th class/ या समकक्ष डिग्री में पढ़ रही हो.
और पिछली कक्षा में Minimum 50% प्रतिशत अंक प्राप्त की हो.
और छात्राओं के माता-पिता / अभिभावक की Annual Income 2 lakh से अधिक नहीं होना चाहिए.
HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHOP राशि सीधे चयनित लाभार्थी के BANK ACCOUNT में DIRECT Transfer (DBT) मोड से की जाती है.
छात्रा का कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
पिछली कक्षा में न्यूनतम 50% प्राप्तांक होना जरूरी है।
गार्जन/ माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। इसके लिए आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
आय प्रमाण पत्र हिन्दी या इंग्लिश में होना चाहिए, अन्य रीजेनल भाषा में होने पर साथ में हिन्दी / इंग्लिश Notarized कॉपी होना चाहिए।
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP Application fees-
BHMNS SCHOLARSHIP online Application form के लिए या इस से सम्बंधित किसी भी अन्य सेवा के लिए कोई fees नहीं है.
Candidate नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP के लिए online Apply कर पाएंगे.
जैसे ही विभाग द्वारा किसी प्रकार की जानकरी मिलेगी आप हमारे माध्यम से update ले पाएंगे.
Begum Hazrat Mahal National Scholarship Details–
Maulana Azad Education Foundation (MAEF), Ministry of Minority Affairs, Government of India द्वारा संचालित-
Scholarship Name | Begum Hazrat Mahal National Scholarship |
Type of Scholarship | Merit Scholarship |
Category Scholarships | NATIONAL LEVEL FOR Minorities. |
Purpose Of Scholarship | Minority girl students जो कि Class 9th से 12th में पढ़ रही है उन्हें Financial Support प्रदान करना. |
Academic Year | 2022-23 |
Application Form | Online |
Official Website | maef.nic.in या http://bhmnsmaef.org/maefwebsite/ |
Also Read-
Bihar Madrasa Board Fauqania, Maulvi Form
बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का उद्देश्य-
भारत के सभी Minorities मेधावी छात्राओं की आर्थिक सहायता, उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से.
यह Maulana Azad NATIONAL SCHOLARSHIP दी जाती है. ताकि Minorities Students की शिक्षा का स्तर कम न हो. Minorities girls Students भी समाज में अपना अस्तित्व बनाए रखे. आर्थिक कमजोरी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रुकावट न बने. पढ़ लिख कर अपने समाज, देश की सेवा कर सके.
जिसके माध्यम से छात्राओं को स्कूल / कॉलेज शुल्क के भुगतान, Syllabus द्वारा Books की खरीद, पाठ्यक्रम के लिए स्टेशनरी एवं अन्य प्रकार के TLM खरीदने में आसानी हो.
उनके अभिभावक पर छात्राओं की शिक्षा बोझ न बने. Maulana Azad NATIONAL SCHOLARSHIP राशि सीधे चयनित लाभार्थी के BANK ACCOUNT में DIRECT Transfer (DBT) मोड के ज़रिये जमा की जाती है.
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP ELIGIBILTY-
बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
केवल Minorities Students यानी Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Jains and Parsi इसके के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्य CATEGORY के छात्र इसके लिए पात्र नहीं होंगे, केवल छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
उन्हीं अल्पसंख्यक छात्राओं को BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP प्रदान की जाएगी. जो 9 वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ रही हैं.
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या मदरसा बोर्ड से FAUQANIA से MAULVI की छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं. और पिछली कक्षा में कम से कम 50% प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है.
छात्राओं के माता-पिता / अभिभावकों की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख से कम होना चाहिए.
BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP Conditions
Applicant को माता-पिता / अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा जो राज्य सरकार / संघ शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा घोषित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो जिसे candidate सम्बंधित Block/ District से बनवा सकते हैं.
BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP के अंतर्गत कितने रुपये मिलेंगे?
- हजरत महल छात्रवृत्ति के तहत पांच-पांच हज़ार Class- IX, X में.
- Class XI, XII के लिए. छ: – छ: हज़ार प्रत्येक छत्राओं को मिलेंगे.
- आवेदक School Verification Certificate अपने school/ College द्वारा सत्यापित कराएँ. और स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें. साथ ही दिशानिर्देशों के मुताबिक अन्य दस्तावेजों का डिटेल्स भरें.
- Registration के बाद स्कूल वेरीफिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे डाउनलोड कर अपने विद्यालय प्रधान से सत्यापित करा लें।
- उन्हीं अल्पसंख्यक छात्राओं को छात्रवृत्ति दी की जाएगी. जो Class 9 वीं से 12 वीं तक पढ़ रही हैं.
- पिछली कक्षा में कम से कम 50% प्रतिशत अंक लाना जरुरी होगा.
BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP yojana Details-
SCHOLARSHIP की राशि को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएग. केवल Online के माध्यम से Maulana Azad SCHOLARSHIP योजना के लिए Apply कर सकते हैं. Application Hard copy by Post भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जबकि पहले हार्ड कॉपी जमा करना जरुरी था.
विदेश में किये जाने वाले किसी भी कोर्स के लिए यह योजना लागु नहीं होगी.
BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHOP yojana सिर्फ छ: अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी )की छात्राएं के लिए लागु है.
class IX & X के लिए Admission, Tuition Fees के लिए Maximum 1,00,00 /रुपए दिए जायेंगे. जोकि दो किस्तों पर आधारित होगा. यानि प्रत्येक वर्ष 5000 / दिए जायेंगे.
class XI और XII के लिए प्रवेश और ट्यूशन शुल्क के लिए रु.12000/ दिए जायेंगे.
जोकि दो किस्तों पर आधारित होगा. यानि प्रत्येक वर्ष 6000 /दिए जायेंगे.
Selection Process for maef Scholarship–
छात्रों का चयन हेतु पिछली परीक्षा में minimum 50% अंक प्राप्त हो.
और अभ्यर्थी / अभिभावक की वार्षिक आय जोकि 2 लाख से कम होना चाहिये.
Required Documents for maef SCHOLARSHOP–
- Applicant`s Passport size Photo.
- स्कूल / संस्थान केPrincipal द्वारा सत्यापित फॉर्म
- राज्य / संघ राज्य प्रशासन द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी माता-पिता / अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र।
- Principal द्वारा प्रमाणित last exam की Marksheet.
- आवेदक द्वारा Caste certificate की स्व-अभिप्रमाणित कॉपी.
- Bank Account Passbook की स्व-प्रमाणित प्रति जो आवेदक के नाम पर हो. या उसके माता-पिता के नाम खाता हो.
- आवेदक के Aadhar Card की Xerox copy या आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड, अन्य Id Card.
How to Apply for Begum Hazrat Mahal Scholarship 2022?
- जो उम्मीदवार BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHOP की सभी condition को पूरी करते हैं इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
- आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेब साइट www.scholarship.gov.in/ पर जाएँ.
- बाकि सभी सभी प्रकार की जानकारी आप को MAEF की साईट पर आसानी से मिल जाएगी.
- साथ ही वहां दिए गये नंबर्स पर कॉल भी कर सकते हैं.
- HOME PAGE पर Selection Process for BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHOP ONLINE REGISTRATION के लिए लिंक मिल जायेगा.
- उस लिंक पर क्लिक करें.
- सबसे पहले Registration करे.
- और फॉर्म में दिए गए आप्शन के अनुसार भरें.
- फॉर्म भरते समय आप जिस वर्ग के लिए आवेदन कर रहे हैं.
- उसका चयन करें.
- अभ्यर्थी का नाम, अपने माता-पिता का नाम, राज्य, पता, स्कूल विवरण, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण को ध्यान पूर्वक भरें।
- submit option पर ok करें।
- इसके बाद BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHOP 2020 form complete भरने के लिए अपने Registered Mobile No.और जन्म तिथि का उपयोग करके login करें.
- अपने सभी विवरण भरें और स्कैन किए गए दस्तावेजों को BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHOP के लिए अपलोड करें।
- फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकल लें.
How to check Begum Hazrat Mahal scholarship Status?
Begum Hazrat mahal scholarship status check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट के Application page पर जाएं।
फिर Status पर क्लिक करें।
आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें Scholarship Category, Date of Birth, Identification Details एवं Captcha भर कर View Application Status” पर क्लिक करें।
FAQs-
Q- Begum Hazrat mahal scholarship 2022 Last Date?
ANS- 30.09.2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
Q- Begum Hazrat mahal scholarship Application Link.
ANS- National Scholarship Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा.
Q- Begum Hazrat mahal scholarship amount.
ANS- Amount of Scholarship will be Provided Rs. 5000/ each for Class 9 & 10 and Rs.6000/ for 11 & 12 .
Q- How can I apply for Begum Hazrat mahal scholarship?
ANS- National Scholarship Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा.
Q- Begum Hazrat mahal scholarship 2022 Status?
ANS- Scholarship का status check करने के लिए www.pfms.nic.in पर विजिट कर “Know your Payment” पर क्लिक करें.
Sir tell which paper has to submit in online submitted school also what