Bihar Bhumi Sudhar Correction Form for Zamin Khata Khesra Khatiyan 2022 | Parimarjan Portal link
बिहार के जमाबंदी रैयतों के डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु
ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
परिमार्जन पोर्टल विवरण-
जमीन के किसी भी कागजात के लिए ऑनलाइन सुधार हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की गई परिमार्जन पोर्टल का [पटना सदर अंचल में ट्रायल शुरू हो गया है।
इसके तहत भूमि के रजिस्ट्रर-2 में होने वाले बदलाव के लिए ऑनलाइन आवेदन को किया जाना है।
अभी छह मामले को ऑनलाइन सुधार के लिए विकल्प दिया गया है. जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
Bhumi Sudhar Khesra Khatiyan Correction Overview
योजना | बिहार भूमि सुधार योजना |
सुधार का प्रकार | खाता, खेसरा, नाम, पता आदि |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
वेब पोर्टल | http://parimarjan.bihar.gov.in |
Follow Us on Telegram | TELEGRAM LINK |
इसे भी देखें-
UPSC IAS, IFS Online form 2022
Bihar Bhumi Sudhar, Zamin Khata Correction Form pdf download
बिहार भू ज़मीन खाता खेसरा कागज़ सुधार आवेदन पत्र लिंक 2022
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्न फॉर्मेट का उपयोग कर सकते हैं.
Form Details | format Pdf |
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रेयत के नाम सुधार हेतु आवेदन-पत्र | Click here |
रकबा सम्बन्धी त्रुटी सुधार हेतु आवेदन-पत्र | Click here |
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान त्रुटी सम्बन्धी आवेदन-पत्र | Click here |
कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन पत्र | Click here |
ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के बाद दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) | Click here |
ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटियों का सुधार) | Click here |
शपथपत्र | Click here |
Bihar Bhumi Sudhar, Zamin Khata Khesra Khatiyan Correction Application
Correction के लिए application करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
Step-1
http://parimarjan.bihar.gov.in वेबसाइट पर “Post Your Application” लिंक पर क्लिक करें.
एवं अपना व्यक्तिगत विवरण, जैसे- नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नम्बर भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करें.
दिए गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को भर कर Verify OTP बटन पर क्लिक करें.
Step-2
फिर आवेदक अपना पत्राचार का पता अंकित करेंगे.
Step-3
भू-विवरणी खंड में आप जमाबंदी (जिससे संबंधित शिकायत दर्ज करानी है) का विवरण भरें.
परिवाद का विवरण खंड में आप संबंधित शिकायत के विषय को चुनें.
शिकायत के विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप अपनी जमाबंदी का सही विवरण भरें एवं आवश्यक कागजातों में से उपलब्ध दस्तावेज को स्कैन करते हुए एक PDF फाइल बनायें.
इस PDF फाइल को Choose Document बटन की मदद से अपलोड करें.
सभी सूचनाओं को भरने के उपरांत आप Submit बटन पर क्लिक करें.
अब आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी एवं आपको एक Acknowledgement Number प्राप्त होगा. जिसे नोट कर लें.
बाद में आवेदन की स्थिति जानने हेतु इसी नम्बर की जरुरत पड़ेगी.
How to Check your Bihar Bhumi Sudhar, Zamin Khata Khesra Khatiyan Correction Form?
आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Track Your Application पर क्लिक करें.
एवं Application No. अंकित कर Track Your Status पर क्लिक करें.
आपके आवेदन की स्थिति शो हो जाएगी.
Bihar Bhumi Sudhar Khesra Khatiyan Correction (Parimarjan Portal) Benefits-
अक्सर लोगों के पैतृक भूमि में नाम, पता, खाता, खेसरा आदि में सुधार या बदलाव की जरूरत होती है।
भू कागजात में गलतियों को सुधार करने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती थी जिसे देखते हुए बिहार गवर्नमेंट ने ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया है.
इससे बड़े पैमाने पर सुधार की भी आवश्यकता पूरी होगी, एवं लोग आसानी से घर बैठे अपनी भूमि से सम्बंधित करेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा किसी की भूमि के कागजात जैसे खाता, खेसरा आदि
गलत अंकित हो गया है ऐसी स्थिति में नया पोर्टल के माध्यम से सुधार करने में सहलत होगी.
FAQ-
Q- Bihar Bhumi Sudhar, Zamin Khata Khesra Khatiyan Correction Portal
Ans- parimarjan.bihar.gov.in के माध्यम से सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं.