BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 | BSEB Matric Exam Form 2024 | BIHAR BOARD 10th Examination form 2024 last Date Released: BIHAR BOARD 10th / 12th Exam Form 2024 | BSEB 10th APPLICATION FORM DATE 2024- Bihar Board 10th, Inter Registration 2024-
BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 Date released-
इस आर्टिकल में हम BSEB Exam Form 2024 Exam form संबंधित बात करेंगे।
BSEB 10th Exam Form 2024 दिनांक 30.09.2023 तक भरे जाएंगे.
Matric Exam 2024 का registration card ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
Bihar Board 10th Exam form fee Date 2024
बिहार बोर्ड ने मेट्रिक परीक्षा शुल्क जमा करने का अवसर 30.09.2023 तक दिया गया है.
10th (Matric) Exam 2024 के लिए जिन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क/परीक्षा आवेदन शुल्क जमा नहीं हुआ है वैसे अभ्यर्थी 30 September 2023 जमा कर सकते हैं.
BSEB 10th Exam Form 2024 30.09.2023 तक भरे जाएंगे.
Bihar Board 10th Exam Form 2024 भरने की तिथि 30 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है.
Bihar Board 10th (Matric) Exam form Date 2024 Date
मेट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले नियमित एवं प्राइवेट छात्र/छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
10th Exam form 2024 दिनांक 30 सितंबर 2023 तक भरने की तिथि बढ़ा दी गई है.
एवं 10th Exam Fee 30 सितंबर 2023 तक जमा किया जा सकता है।
Bihar Board 10th Exam 2024 में शामिल होने वाले वेसे अभ्यर्थी जिनका सत्र 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है केवल वे ही फॉर्म भर सकते हैं।
BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 का रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, साथ में अभ्यर्थी के लिए एक बार डमी रेजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी किया जा चुका है। अब Inter Examination Form Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
BSEB 10th Exam form 2024 Last Date
बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार BSEB 10th Exam Form 2024 30.09.2023 तक भरे गए थे.
मेट्रिक फॉर्म को बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर पाएंगे।
बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा फॉर्म को आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी को परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सही तरीके से भरकर अपने विद्यालय/ कॉलेज में जमा करना होगा। बाकी विद्यालय/ कॉलेज द्वारा 10th Form Online Apply किया जाएगा।
BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 Schedule
10th परीक्षा फॉर्म प्रारंभ | 03.09.2023 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30.09.2023 |
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 30.09.2023 |
10th परीक्षा फॉर्म में सुधार – | |
Notification pdf | |
official website | http://secondary.biharboardonline.com/ |
10th Exam form 2024 Correction-
अगर उमीदवार के नाम, जन्म तिथि, आदि में कोई त्रुटी होतो सुधर किया जायेगा फिर विद्यालय प्रधान द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.
10th Exam form में Correction किया जा सकता है अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित अपने नाम , माता-पिता के नाम, फोटो, लिंग, जन्म, कोटि, राष्ट्रीयता, विषय आदि में संशोधन कर पाएंगे।
Bihar Board 10th Exam form 2024 Notification pdf
How to apply for 10th Exam form 2024?
बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा फॉर्म को अभ्यर्थी भरकर अपने विद्यालय में जमा करेंगे।
सबसे पहले अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म प्राप्त करें, परीक्षा फॉर्म अनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
या फिर अपने विद्यालय के प्राचार्य से प्राप्त करें।
BIHAR BOARD 10th Exam Form को सही तरीके भरें अपना हाल का खींचा हुआ फोटो चिपकाएं। फिर अपने विद्यालय/ प्राचार्य के पास जमा करें।
साथ में बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करें।
विद्यालय द्वारा आपका फॉर्म भर दिया जाएगा। परीक्षार्थी स्वयं फॉर्म नहीं भर सकते , क्यूंकि बोर्ड की जानिब से केवल विद्यालय को यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। जिस के जरिए सभी विद्यालय / कॉलेज द्वारा फॉर्म भर जाता है।
BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 Download कैसे करें?
10th Examination Form को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर पाएंगे।
या फिर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्राप्त करें।
अभ्यर्थी अपने संकाय के अनुसार इन्टर परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर लें।
BSEB 10th EXAM FORM FILLING DATE 2024
बिहार मेट्रिक परीक्षा फॉर्म को अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने विद्यालय / संस्थान में जमा करेंगे।
विद्यालय / शिक्षण संस्थान द्वारा 30.09.2023 तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा गया था।
BSEB Matric Exam Fee-
मद | General Category | Reserved Category |
ऑनलाइन शुल्क | Rs. 70/ | Rs. 70/ |
Online आवेदन शुल्क | Rs. 30/ | Rs. 30/ |
परीक्षा शुल्क | Rs.115/ | 00 |
विविध शुल्क | Rs. 430/ | Rs. 430/ |
अंक पत्र शुल्क | Rs. 170/ | Rs. 170/ |
ओपबंधिक प्रमाण पत्र | Rs.110/ | Rs.110/ |
आंतरिक शुल्क | Rs.55/ | Rs.55/ |
कुल | Rs. 980/ | Rs. 865/ |
व्यवहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला के परीक्षार्थियों के लिए | 30/ | 30/ |
कुल | 1010/ रुपए | 895/ रुपए |
बेटरमेंट (समुन्नत) एवं एकल विषय अंग्रेजी के परीक्षा फॉर्म शुल्क 200/ देना होगा।
माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों को ऑपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 100/ रुपये देना होगा।
Bihar Board 10th Exam Fee-
बिहार बोर्ड मेट्रिक के सामान्य कोटि के परीक्षार्थी को 1010/ रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा।
एवं आरक्षित कोटि (SC,ST, OBC, BC) के उमीदवार को 895/ रुपये शुल्क अदा करना होगा। बेटरमेंट एवं एकल विषय (English) के लिए अलग से 200/ रुपये परीक्षा शुल्क अदा करना पड़ेगा।
परीक्षा शुल्क अनलाइन ही जमा करना होगा, ऑनलाइन किसी भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं।
या फिर किसी भी राष्ट्रीय बैंक चालान द्वारा भी अदा किया जा सकता है।
Also Read-
Bihar Board 10,12 Registration form
Mobile नंबर के माध्यम से मिलेगी सूचना-
बिहार बोर्ड 10th Application Form भरते समय मोबाईल, आधार नंबर, एवं ई मेल आइडी की जानकारी भरना होगा। क्यूंकी सभी अभ्यर्थी को उनके मोबाईल नंबर / ई मेल पर परीक्षा संबंधित सभी सूचना मिलती रहेगी।
साथ ही आधार अपडेट का फायेदा यह होगा कि अभ्यर्थी Digilocker के माध्यम से अपना डिजिटल प्रमाण पत्र कभी भी, कहीं भी अनलाइन निकाल पाएंगे। एवं सभी प्रकार की आवश्यकता के समय इसका उपयोग कर पाएंगे।
BSEB 10th Exam form Helpline No-
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा करने संबंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।
Email- bsebhelpdesk@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074
CONCLUSION-
इस आर्टिकल में BIHAR BOARD 10th Exam Form 2024 आवेदन, शुल्क, तिथि संबंधित सभी जानकारी गई है। अगर आपको कोई समस्या होतो अवश्य कमेन्ट करें।
FAQs-
Q:– English Subject के लिए Exam fee ?
ANS:- एकल विषय अंग्रेजी का फॉर्म भरने के लिए 200/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।
Q- Bihar Board Matric Exam Form 2024 Last Date.
ANS- Bihar Matric Exam form 2024 30.09.2023 तक विलंभ के साथ भरा गया था.
Q– 10th exam form kab se bhara jayega?
ANS– बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म 30.09.2023 तक भरा गया था.
Q– BSEB 10th Exam 2024 form Fee last date .
Ans- 30 सितंबर 2023 तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है.
Sight nahi open ho raha matric form ka
apne Principal se sampark karen