Bihar Board 10th Exam 2024 Registration Form Date | BSEB 10th Permission form last Date 2024

Bihar Board 10th Registration 2023-24 | BSEB MATRIC REGISTRATION DATE 2024 | 10th Registration last Date 2024, 10th 2024 Exam Registration Online, BSEB Matric Registration last Date 2024

Bihar Board 10th Exam 2024 Registration Form Date

Bihar Board 10th Exam 2024 Registration Form/ सूचीकरण आवेदन दिनांक-23 जनवरी 2023 भरा जाना था जिसे 30 जनवरी 2023 तक विस्तारित कर दी गई है.

सभी रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी दिनांक-30 जनवरी 2023 तक रेजिस्ट्रेशन संबंधित विद्यालय के माध्यम से करा सकेंगे।

BSEB 10th Exam 2024 (सेशन 2023-24) के लिए कक्षा 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी Registration कर सकेंगे.

अब सभी रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी दिनांक-30 जनवरी 2023 तक रेजिस्ट्रेशन एवं शुल्क का भुगतान करा सकेंगे।

जिन विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क जमा नहीं हुआ है वे 30 जनवरी 2023 तक जमा कर सकेंगे.

Also Read-

>>BIHAR BOARD 12th Exam Form 2023 released

ऑफिसियल वेबसाईट-secondary.biharboardonline.com के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

BSEB 10th Registration 2024 के लिए तिथि जारी कर तिथि जारी कर दी गई हैदी गयी है। 10th Exam 2024 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी 30.01.2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Bihar Board 10th 2023-24 Registration Date

बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षा 10th Annual Exam 2024
सेशन2023-24
रजिस्ट्रेशन तिथि / सूचीकरण आवेदन 02.11.2022 से 30.01.2023
Registration last Date30.01.2023 विस्तारित
ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/
Bihar Board 10th 2024 Registration

BSEB 10th Examination 2023-24 Registration Date & Notification

Bihar Board मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षा 10th परीक्षा 2024
फॉर्म का प्रकार Registration/ Permission form
सेशन2023-24
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30.01.2023 तक
आवेदन शुल्क रेगुलर कोटि के लिए (बिना विलंभ के )320/ रुपये
आवेदन शुल्क स्वतंत्र कोटि के लिए (बिना विलंभ के )450/ रुपये
आवेदन शुल्क रेगुलर कोटि के लिए (विलंभ के साथ ) 420/ रुपये
आवेदन शुल्क स्वतंत्र कोटि के लिए (विलंभ के साथ ) 550/ रुपये
10th Exam- 2024 Registration Notification pdf
ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/
Bihar Board 10th 2024 Registration form date

BSEB 10th Registration fee

BSEB 10th Examination 2023-24 Registration Date fee
BSEB 10th Examination 2023-24 Registration Date fee

Also Read-

Bihar Board 10th Exam form Date

Bihar Board 10th Registration Fee 2024

BSEB 10th 2024 के लिए Registration Fee इस प्रकार है।

  मेट्रिक परीक्षा के रेगुलर कोटी के विद्यार्थियों 220/ रुपये रजिस्ट्रेशन फी है।

एवं सभी कोटि के Private उम्मीदवार को ₹ 320/ रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना पड़ेगा।

मद10th Registration Fee (2022) Fee with late fee
रेगुलर कोटी के लिए220/ रुपये 320/ रुपये
स्वतंत्र कोटि के लिए320/ रुपये 420/ रुपये
10th Registration fee
Bihar Board 10th Registration related helpline No-

online Registration करने में किसी भी समस्या का समाधान के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल आइडी- bsebsehelpdesk@bekas92

Bihar Board 10th 2024 Registration कौन कर सकता है ?

Bihar Board 10th 2024 के लिए Registration बिहार के सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, आवासीय विद्यालय, स्वीकृत, स्थापना अनुमति संबद्धता प्राप्त और उत्क्रमित विद्यालय में पढ़ने वाले नवीं कक्षा के विद्यार्थी नामांकन करा पाएंगे।

विद्यार्थी सत्र 2023-24 कक्षा 9वी में अध्ययनरत हो.

जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गई है या जिन्होंने अपनी संबद्धता वापस ले ली है ऐसे विद्यालय के विद्यार्थी नामांकन नहीं करा पाएंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिसूचना के अनुसार कक्षा 9th में नामांकित सभी अभ्यर्थी Bihar Board 10th एग्जाम 2024 के लिए Online Registration कर पाएंगे.

 10th सेशन 2023-24 के अभ्यर्थी नामांकन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

अगर किसी प्रकार का की प्रश्न होतो कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Bihar Board 10th 2024 Registration Process-

 BSEB Matric Exam 2024 Registration Form बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भरा जाएगा.

सभी नियमित एवं रेगुलर कोटि के विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से Registration करा पाएंगे।

Eligibility for BSEB 10th Registration

Bihar Board 10th Exam 2024 के लिए age limit : 01 मार्च 2024 को विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना चाहिए।

10th Exam 2024 के लिए 01 मार्च 2024 को विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना चाहिए। अर्थात जन्म तिथि 01 मार्च 2009 के बाद होनी चाहिए।

इससे काम आयु होने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे।

Bihar Board 10th Registration for Private Candidate-

BSEB INTER Private Candidate को रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

एक बार Registration की मान्यता लगातार 3 परीक्षा वर्ष होगी।

लेकिन अनुमति की मान्यता केवल एक परीक्षा वर्ष होगी।

इन्टर स्वतंत्र अभ्यर्थी विद्यालय प्रधान के माध्यम से Permission /Registration Form ऑनलाइन भरा जाएगा। एवं अनुमति शुल्क जमा किया जाएगा।

Bihar Board 10th private Permission Fee-

मद नियमित कोटि के लिए
रुपए
स्वतंत्र कोटि के लिए
रुपए
Registration Form Fee50/50/
डाटा इंट्री फी 2020/
Registration Fee250250/
Permission Fee 130/
विलंब शुल्क100100
कुल 420/रुपए550/ रुपये
private Permission Fee

Bihar Board 10th /12th Registration संबंधित जरूरी दस्तावेज़-

फोटो का साइज़ 35 mm X 30 mm, 40 से 100kb के बीच jpg/ jpeg फॉर्मैट होना चाहिए।

हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 3.5cm X 1cm jpg/ jpeg फॉर्मैट में 5 से 20 kb में।

संपर्क नंबर- 0612- 2232074 पर संपर्क कर सकते हैं एवं ईमेल आइडी –

bsebsehelpdesk@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।