Bihar Board 9th Class Exam Date 2023| 9th Class ka Exam kab se hai 2023

Bihar Board 9th Class Exam Date 2023 | 9th Class ka Exam kab se hai 2023 | बिहार बोर्ड 9वीं वार्षिक परीक्षा 2023 तिथि | Bihar 9th Practical Exam date 2023

Bihar Board 9th Class Exam Date 2023

BSEB 9th Exam Schedule 2023 Released-

BSEB 9th Class Exam Date 2023 का आयोजन 24 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा.

Bihar Board ने 9th Class का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। मेट्रिक परीक्षा के तर्ज पर 9th क्लास की परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा ली जाएगी।

अब तक नवीं व 11वीं की परीक्षा कॉलेज स्तर पर ली जाती थी। वर्ष 2021 में परीक्षा में बदलाव कर दिया गया है।

BSEB 9th Class Exam 2023 का आयोजन 24.02.2023 से किया जायेगा.

जिसके लिए बोर्ड द्वारा विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

10th बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी 9th की वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे।

Bihar Board 9th Class Exam 2022-23 Notification-

 बिहार शिक्षा विभाग ने नवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2022-23 के आयोजन कराने का आदेश जारी कर दिया है।

BSEB 9th Class Exam 2023 का आयोजन 10th के पैटर्न के आधार पर होगा।

सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 24.02.2023 से किया जायेगा.

प्रथम सावधिक परीक्षा 18 जुलाई 2023 से आयोजित होगी, एवं द्वितीय सावधिक परीक्षा 23 सितंबर 2030 से आयोजित की जाएगी.

एवं 10वीं की जांच परीक्षा 23 नवंबर 2023 से आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

BIHAR DATA ENTRY JOB

BSEB 9th Class Exam Pattern 2023

Bihar Board 9th Class Exam 2023 मेट्रिक की परीक्षा पैटर्न के आधार पर होगा। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जाएगी।

 मेट्रिक के परीक्षार्थियों को बेहतर अभ्यास के उद्देश से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। ताकि मेट्रिक की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर पर्दशन कर सके।

खास कर ग्रामीण एलाके विद्यार्थी इस प्रकार की परीक्षा से पहले से वाकिफ नहीं होते हैं, यही वजह इन छात्रों को मेट्रिक परीक्षा में मेधा होने के बावजूद बेहतर पर्दशन करने में परेशानी होती है।

क्यूंकी बोर्ड परीक्षा में अच्छा पर्दशन के लिए अभ्यास काफी सहायक होता है, जिससे प्रश्न पत्र को समझने एवं उसका उत्तर देने में आसानी होती है। साथ ही परीक्षार्थी को निर्धारित समय के अनुसार प्रश्न पत्र को हल करने का आदि बनाता है।

इसी कारण से 10th बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यालयों में नवीं की परीक्षा का आयोजन कराया जाता है।

 परीक्षा देने  दोनों सिटिंग में परीक्षार्थी को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दृशतीबधित व विकलांग विद्यार्थी को लेखक रखें की इजाजत होगी।

Bihar Board 9th Exam Details

9th Class Annual Exam Date 24.02.2023 to 28.02.2023
Practical Exam Date
ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/
Follow us on TelegramTelegram Link

सेंटअप परीक्षा की तरह 9th वार्षिक परीक्षा-

दसवीं के सेंटअप परीक्षा की तरह कक्षा 9th Annual Exam का आयोजन होगा।  

सेंटअप परीक्षा में केवल प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया गया था,

Bihar Board 9th Class Exam के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र के साथ-साथ OMR Answer Sheet भी उपलब्ध कराई जाएगी।

9th Exam का पूरा Pattern मेट्रिक की तरह होगा।

बोर्ड परीक्षा के आधार परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें बाकी चीजों की व्यवस्था विद्यालय द्वारा की जाएगी।

 विद्यालय द्वारा वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति, मूल्यांकन कार्य एवं सभी सफल, असफल एवं उनुपस्थित विद्यार्थियों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराना होगा।

9th वार्षिक परीक्षा का उद्देश्य-

10th बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की बुनियाद है। एवं इस परीक्षा के परिणाम किसी भी विद्यार्थी के भावी जीवन के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाता है।

इसी वजह से बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा से पहले कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया जा रहा है।

Bihar Board 9th Class Exam मूल रूप से परीक्षार्थियों के लिए एक अभ्यास के रूप में होगा।

जिसमें अनुभव प्राप्त कर 10th की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थी अपनी मेधा के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

Bihar Board 9th Class Exam Date Sheet 2023

वर्ष 2023 9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 24.02.2023 to 28.02.2023 होगा.

BSEB 9th Exam Schedule 2023

9th Class ka Exam kab se hai 2023?
परीक्षा की तिथि/ दिनप्रथम पालीद्वितीय पाली
24.02.2023
शुक्रवार
112- विज्ञान (09:30 am to 12:15 pm)

 ( दृष्टिबाधित उमीदवार के लिए) विज्ञान के स्थान पर 125- संगीत 09:30 am to 12:15 pm
110- गणित 01:45 pm to 05:00 pm
 
(दृष्टिबाधित उमीदवार के लिए ) गणित के स्थान पर 126- गृह विज्ञान 01:45 pm to 05:00 pm      
25.02.2023
शनिवार
111- सामाजिक विज्ञान 09:30 am to 12:15 pm  113-अंग्रेजी (सामान्य) 01:45 pm to 05:00 pm  
27.02.2023
सोमवार
मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बांग्ला, 103-उर्दू, 104-मैथिली) (09:30 am to 12:45 pm)द्वितीय भारतीय भाषा   (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी, 109-भोजपुरी)
(01:45 pm to 05:00 pm)
28.02.2023
मंगलवार
ऐच्छिक विषय
(104-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी, 124- मैथिली)
09:30 am to 12:45 pm
(117-ललित कला, 118- गृह विज्ञान, 119- नृत्य, 120-संगीत)
(09:30 am to 12:15 pm)  
                 ऐच्छिक विषय- (व्यवसायिक ट्रेड)
127-सुरक्षा, 128-ब्यूटीशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131- ऑटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 133- ब्यूटी एंड वैलनेस, 134-टेलीकॉम, 135-IT/ITes
(01:45 pm to 05:00 pm)
9th Practical Exam 2023
01.03.2023 को ऐच्छिक विषयों की प्राइवेट परीक्षा आयोजित होगी.
9th Class ka Exam kab se hai

दोनों पालियों में 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा।

सपास्टिक, दृष्टिबाधित और वैसे दिव्यंग परीक्षार्थी जो स्वयं नहीं लिख सकते, को लेखक रखें की अनुमति होगी। ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा।

9th Practical Class ka Exam kab se hai 2023?

प्रायोगिक परीक्षा-

दिनांक एवं दिन विषय
01 मार्च 2023प्रथम पाली- 117-ललित कला, 118- गृह विज्ञान, 119- नृत्य एवं 120-संगीत
( दृष्टिबाधित विद्यार्थी के लिए 125-संगीत )

द्वितीय पाली-व्यवसायिक ट्रेड के तहत 127-सुरक्षा, 128-ब्यूटीशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131- ऑटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 133- ब्यूटी एंड वैलनेस, 134-टेलीकॉम, 135-IT/ITes
9th Class ka Exam kab se hai
Bihar Board 9th Class Exam time table pdf 2023
Bihar Board 9th Class Exam Date 2023 | 9th Class ka Exam kab se hai 2023
Bihar Board 9th Class Exam Date 2023 | 9th Class ka Exam kab se hai 2023

Join us on Telegram
Join Us
Join Us on Instagram Join Us
Subscribe on YoutubeJoin Us
Join Us on FacebookJoin Us
aajinformation.com

BSEB 9th Annual Exam विद्यालय स्तर होगा।

नवीं परीक्षा का आयोजन, सदी उत्तर पुस्तिका, वीक्षकों की नियुक्ति, मूल्यांकन कार्य स्तर पर किया जाएगा। प्रश्न पत्र स्कूलों को परीक्षा के एक दिन पहले उपलब्ध करवाया जाएगा।

Board 9th Exam: BIHAR BOARD 9th EXAM Form 2023 Last Date- BIHAR BOARD 9th 2023 Exam Form Online | BSEB 9th 2023 Exam Date-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9th में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अब 10th बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर वार्षिक परीक्षा देना होगा।

Bihar Board 9th Exam 20223, BSEB 9th EXAM में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सभी प्रकार की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

BSEB 9th Class Exam 2023 में कौन शामिल होंगे?

वर्ष-2022-23 में कक्षा 9th में Registration कराने वाले सभी छात्र/ छात्राएं जो Bihar Board 10th Exam 2024 में शामिल होंगे, 9वीं की वार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिसूचना के अनुसार कक्षा 9th में नामांकित सभी अभ्यर्थी Bihar Board 10th एग्जाम 2024 के लिए Online Registration कर पाएंगे.

 10th सेशन के अभ्यर्थी नामांकन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

अगर किसी प्रकार का की प्रश्न होतो कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQ-

Q- Bihar Board 9th Class Exam Date 2023

Ans- BSEB 9th Class Exam 24 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होगी.

Q- BSEB 9th Practical Exam Date 2023

Ans- Bihar 9th Practical Exam का आयोजन 01 मार्च 2023 को किया जाएगा.