Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 online apply | BELTRON Data Entry Operator Job in Bihar Government 2024

Bihar Data Entry Vacancy 2024 online apply | BELTRON Data Entry Operator Job in Bihar Government 2024 | Bihar Panchayat Data Entry Operator Recruitment form Date | Bihar Programmer, System analyst Job-

Bihar Data Entry Operator Recruitment 2024 Date

Bihar BELTRON Data Entry Operator भर्ती के लिए online apply दिनांक 20.02.2024 से 15.03.2024 तक कर सकेंगे.

Data Entry Operator (DEO) की भर्ती बेल्ट्रॉन के माध्यम से की जाती है.

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जानिब से बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को भर्ती का निर्देश दिया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं अभ्यार्थियों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता भर्ती संबंधित अन्य सूचनाओं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलती रहेगी.

प्रत्येक अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती Beltron के जरिए से की जाएगी.

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 Application form Date-
ParticularDate
VacancyBihar Data Entry Operator
Application Date20.02.2024 से 15.03.2024
भर्ती का माध्यमBELTRON के माध्यम से भर्ती की जाएगी.
Follow Us TelegramTelegram link
Panchayat Data Entry Operator recruitment

बिहार के अंचल, जिला एवं मुख्यालय कार्यालयों में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।

बिहार के राजस्व भूमि सुधार विभाग के विभिन्न कार्यालयों (अंचल, जिला एवं मुख्याल) में BELTRON के माध्यम से Data Entry Operator की बहाली के लिए अधिसूचना जारी किया जाएगा.

BELTRON की पात्रता परीक्षा पास कर चुके Data Entry Operator की बहाली होगी।

Important Links

Join us on Telegram
Join Us
Join Us on Instagram Join Us
Subscribe on YoutubeJoin Us
Join Us on FacebookJoin Us
aajinformation

विभाग द्वारा बहाली के लिए निम्न शर्तें रखी गई है।

BELTRON की पात्रता परीक्षा पास प्रतीक्षारत उमीदवार भाग ले सकते हैं।

किसी भी अभ्यर्थी की उनके गृह जिला में नियुक्ति नहीं की जाएगी।

प्रतिनियुक्ति के बाद स्थानांतरण किसी भी जिला के अन्य जिला के किसी भी अंचल किया जा सकता है।

प्रतिनियुक्ति के बाद 6 माह प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर परीक्षा ली जाएगी इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी अंतिम प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया-

घोषणा पत्र के लिए बेल्ट्रॉन की वेबसाईट पर विज़िट करें.

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 Notifiation pdf
  Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 Application form Date-
Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 Application form Date-

Bihar Data Entry Operator Recruitment 2024

जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत अंचल कार्यालयों में Data Entry Operator की बहाली की होगी।

Data Entry Operator के पद पर बेल्ट्रान/आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजन किया जाएगा।

जल्द आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024

क्रमांकपदनाम पदों की संख्या
1Data Entry Operator
2Data Entry Operator- Grade-C
3Programmer
4System Analyst
कुल पदों की संख्या
Bihar Data Entry Operator, प्रोग्रामर JOB 2024

Bihar Data Entry Operator Job 2024-

Bihar Data Entry Operator Programmer Job 2024 Details-

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अन्तर्ग कार्यालयों में काफी वृद्धि हुई है।

आवश्यकताओं को देखते हुए अंचल कार्यालयों में Data Entry Operator के स्थाई पदों पर बहाली की जाएगी।

डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली ब्लॉक एवं अंचल कार्यालयों में की जाएगी।

बिहार में लोग अब मामूली फीस पर भू दस्तावेज़ अपने अंचल/ब्लॉक कार्यालयों में ही प्राप्त कर सकेंगे। जमीन का रिकार्ड सुरक्षित रखने, digitally डाटा, दस्तावेज़ को कम शुल्क पर उपलब्ध कराने के लिए “E Dharti” yojana के अंतर्गत मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाया जा रहा है।

 बिहार राज्य में कुल 534 अंचल हैं, जिनमें कुल 436 अंचल कार्यालय दो मंजिला बिल्डिंग बन कर तैयार है।

प्रत्येक MRR पर 4 Data Entry Operator की नुयुक्ति की जाएगी Data Entry Operator Vacancy के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

साथ ही लोक अधिकार का अधिनियम के तहत जनसामान्य के शिकायतों के निपटान, भूमि विवाद का निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल-खारिज कार्य का निष्पादन, भू-सर्वेक्षण के माध्यम से भू-अभिलेखों ऑनलाइन अद्यतन, जमीन का मानचित्र एवं खतियान तैयार किया जाना, ऑनलाइन भू-अभिलेखों को आम-जनता को उपलब्ध कराए जाने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।

भू अभिलेख “E Dharti” के अंतर्गत 26 प्रकार के जमीनी कागजात को ऑनलाइन सुरक्षित किया जाना है, प्रत्येक केंद्रों पर 8 कंप्युटर, 8 सॉफ्टवेयर, 4 बहुपयोगी प्रिंटर, 2 स्कैनर, टेबल, कुर्सी, अलमिरा आदि संसाधन की व्यवस्था होगी।

इसे भी पढ़ें-

IGNOU ADMISSION PROCESS 2024

How to apply for Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024?

Bihar Data Entry Operator Job के लिए बहाली प्रक्रिया तत्काल बेल्ट्रान/ आउटसोर्सिं के माध्यम से की जाएगी।

आवेदन संबंधित अधिसूचना आने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी।

किन विभागों में Data Entry Operator की बहाली होनी है?

Bihar के सभी ब्लॉक /अंचल कार्यालयों में 1068 Data Entry Operator की बहाली की जाएगी।

विभाग द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

Data Entry Operator के लिए योग्यता,आयु सीमा, नियुक्ति, एवं आवेदन प्रक्रिया संबंधित अधिक जानकारी Notification के बाद प्राप्त कर पाएंगे। अभ्यर्थी विभागीय अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।

Eligibility for Bihar Data Entry Vacancy 2024

Bihar Data Entry के लिए शैक्षणिक योग्यता 10th या 12th पास आधार हो सकता है।

Bihar Data Entry Vacancy के लिए कंप्युटर डिप्लोमा/ कोर्स जरूरी होगा क्यूंकी डाटा ऑपरेटर की बहाली कंप्युटर कार्य के लिए ही की जाएगी।

इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी से कंप्युटर प्रोग्राम की जानकारी/ कंप्युटर कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

Bihar Data Entry Vacancy के लिए मेरिट के आधार पर सीधी नियुक्ति या लिखित परीक्षा के आधार पर हो सकती है अधिसूचना के बाद पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  

FAQ

Q- Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024

Ans- बिहार के अंचल कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में डाटा ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी.

Bihar 3883 Data Entry Operator, प्रोग्रामर job

11 thoughts on “Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 online apply | BELTRON Data Entry Operator Job in Bihar Government 2024”

Comments are closed.