Bihar Data Entry Vacancy 2021 online apply | BELTRON Data Entry Operator Job in Bihar Government 2021- Bihar Panchayat Data Entry Operator Recruitment form Date | Bihar Programmer, System analyst Job-
Bihar Panchayat Data Entry Operator Recruitment 2021 Date
बिहार के 259 पंचायतों में BELTRON के बहुत जल्द डाटा ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी.
बिहार पंचायती राज विभाग की जानिब से बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को भर्ती के लिए आग्रह किया गया है.
साथ ही सभी जिलों के जिला पदाधिकारी /जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी सुचना दी गई है कि अपने जिले के रिक्ति सम्बंधित अधियाचना शीघ्र BELTRON को भेजें.
Bihar Panchayat Data Entry Operator /कार्यपालक सहायक के 259 पदों पर जल्द भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होगा.
Bihar Panchayat Data Entry Operator Vacancy 2021 application form-
Particular | Date |
Vacancy | Bihar Panchayat Data Entry Operator |
पदों की संख्या | 259 |
भर्ती का माध्यम | BELTRON के माध्यम से भर्ती की जाएगी. |
Follow Us Telegram | Telegram link |
बिहार के अंचल, जिला एवं मुख्यालय कार्यालयों में 534 Data Entry Operator प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।
बिहार के राजस्व भूमि सुधार विभाग के विभिन्न कार्यालयों (अंचल, जिला एवं मुख्यालय ) में BELTRON के माध्यम से Data Entry Operator की बहाली के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
BELTRON की पात्रता परीक्षा पास कर चुके Data Entry Operator की बहाली होगी।
07 जुलाई 2021 तक BELTRON की पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
20 जुलाई तक इनकी बहाली की जाएगी।
Important Links
Join us on Telegram | Join Us |
Join Us on Instagram | Join Us |
Subscribe on Youtube | Join Us |
Join Us on Facebook | Join Us |
इसमें केवल BELTRON की पात्रता परीक्षा कर चुके हैं एवं बेल्ट्रॉन द्वारा KYC का सत्यापन किया जा चुका है , एवं नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत हैं। ऐसे अभ्यर्थी इस बहाली प्रक्रिया में भगा ले सकते हैं।
विभाग द्वारा बहाली के लिए निम्न शर्तें रखी गई है।
BELTRON की पात्रता परीक्षा पास प्रतीक्षारत उमीदवार भाग ले सकते हैं।
किसी भी अभ्यर्थी की उनके गृह जिला में नियुक्ति नहीं की जाएगी।
प्रतिनियुक्ति के बाद स्थानांतरण किसी भी जिला के अन्य जिला के किसी भी अंचल किया जा सकता है।
प्रतिनियुक्ति के बाद 6 माह प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर परीक्षा ली जाएगी इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी अंतिम प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया-
उपरोक्त दी गई शर्तों के अधीन जो प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उमीदवार घोषणा पत्र भरकर 07 जुलाई 2021 तक BELTRON की ईमेल आइडी- beltrondeployment@gmail.com पर ईमेल करें।
बेल्ट्रॉन पर रजिस्टर्ड ईमेल आइडी से ही घोषणा पत्र ईमेल करें।
घोषणा पत्र के लिए बेल्ट्रॉन की वेबसाईट पर विज़िट करें, एवं इस लिंक के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।
जिला, अनुमंडल एवं अंचल कार्यालयों में 3883 Data Entry Operator, प्रोग्रामर एवं सिस्टम एनालिस्ट की बहाली की जाएगी।
जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत मुख्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों एवं जिला, अनुमंडल एवं अंचल कार्यालयों में 3883 Data Entry Operator, प्रोग्रामर एवं सिस्टम एनालिस्ट की बहाली की जल्द शुरू होगी।
Data Entry Operator के 3877 पद, प्रोग्रामर के 05 पद एवं सिस्टम एनालिस्ट के 01 पद पर बेल्ट्रान/आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजन किया जाएगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है, अब जल्द आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
Bihar 3883 Data Entry Operator प्रोग्रामर JOB 2021-
क्रमांक | पदनाम | पदों का प्रकार | वेतन स्तर | पदों की संख्या |
1 | Data Entry Operator- Grade- A | प्रति अंचल-07 पद, (04 MRR+ 03 अंचल कार्यालय हेतु | लेवल-4 ( Rs.-25,500-81,100) | 3738 |
2 | Data Entry Operator- Grade-C | प्रति जिला-01 पद, प्रति अनुमंडल-01 पद | लेवल-6 ( Rs.-35,400-1,12,400) | 139 |
3 | Programmer | मुख्यालय स्तर पर 05 पद | लेवल-8 ( Rs.-47,600-1,51,100) | 05 |
4 | System Analyst | मुख्यालय स्तर पर 01 पद | लेवल-11 ( Rs.-67,700-2,08,700) | 01 |
कुल पदों की संख्या | 3883 |
Bihar 3883 Data Entry Operator, Programmer Job 2021–

Bihar Data Entry Operator Programmer Job 2021 Details-
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अन्तर्गर कार्यालयों में काफी वृद्धि हुई है।
साथ ही लोक अधिकार का अधिनियम के तहत जनसामान्य के शिकायतों के निपटान, भूमि विवाद का निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल-खारिज कार्य का निष्पादन, भू-सर्वेक्षण के माध्यम से भू-अभिलेखों ऑनलाइन अद्यतन, जमीन का मानचित्र एवं खतियान तैयार किया जाना, ऑनलाइन भू-अभिलेखों को आम-जनता को उपलब्ध कराए जाने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।
इन आवश्यकताओं को देखते हुए जिला, अनुमंडल एवं अंचल कार्यालयों में Data Entry Operator, प्रोग्रामर एवं सिस्टम एनालिस्ट के 3883 स्थाई पदों पर बहाली की जाएगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली ब्लॉक एवं अंचल कार्यालयों में की जाएगी।
बिहार में लोग अब मामूली फीस पर भू दस्तावेज़ अपने अंचल/ब्लॉक कार्यालयों में ही प्राप्त कर सकेंगे। जमीन का रिकार्ड सुरक्षित रखने, digitally डाटा, दस्तावेज़ को कम शुल्क पर उपलब्ध कराने के लिए “E Dharti” yojana के अंतर्गत मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाया जा रहा है।
बिहार राज्य में कुल 534 अंचल हैं, जिनमें कुल 436 अंचल कार्यालय दो मंजिला बिल्डिंग बन कर तैयार है।
प्रत्येक MRR पर 4 Data Entry Operator की नुयुक्ति की जाएगी Data Entry Operator Vacancy के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भू अभिलेख “E Dharti” के अंतर्गत 26 प्रकार के जमीनी कागजात को ऑनलाइन सुरक्षित किया जाना है, प्रत्येक केंद्रों पर 8 कंप्युटर, 8 सॉफ्टवेयर, 4 बहुपयोगी प्रिंटर, 2 स्कैनर , टेबल, कुर्सी, अलमिरा आदि संसाधन की व्यवस्था होगी।
इसे भी पढ़ें-
How to apply for Bihar Data Entry Operator Job?
Bihar Data Entry Operator Job के लिए बहाली प्रक्रिया तत्काल बेल्ट्रान/ आउटसोर्सिं के माध्यम से की जाएगी।
आवेदन संबंधित अधिसूचना आने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी।
किन विभागों में Data Entry Operator की बहाली होनी है?
Bihar के सभी ब्लॉक /अंचल कार्यालयों में 3877 Data Entry Operator, 5 प्रोग्रामर एवं 1 सिस्टम एनालिस्ट की बहाली की जाएगी।
विभाग द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।
Data Entry Operator के लिए योग्यता, आयु सीमा, नियुक्ति, एवं आवेदन प्रक्रिया संबंधित अधिक जानकारी Notification के बाद प्राप्त कर पाएंगे। अभ्यर्थी विभागीय अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।
Bihar Data Entry Vacancy 2021 के लिए जरूरी योग्यता-
Bihar Data Entry के लिए शैक्षणिक योग्यता 10th या 12th पास आधार हो सकता है।
जबकि Bihar Data Entry Vacancy के लिए कंप्युटर डिप्लोमा/ कोर्स जरूरी होगा क्यूंकी डाटा ऑपरेटर की बहाली कंप्युटर कार्य के लिए ही की जाएगी।
इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी से कंप्युटर प्रोग्राम की जानकारी/ कंप्युटर कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।
Bihar Data Entry Vacancy के लिए मेरिट के आधार पर सीधी नियुक्ति या लिखित परीक्षा के आधार पर हो सकती है अधिसूचना के बाद पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
FAQ–
Q- Bihar Panchayat Data Entry Operator Vacancy 2021
Ans- बिहार के 259 पंचायतो में डाटा ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी.
At ps laxmipur bd
Kab tak from bhrayga sir date abhi nahi aya hai
Sir Site nahi open nahi
Ho raha h .
Data Eanteri ka phoram kab tak bharayga
Data entry operator
Sir Data entry Ka form kab say online hoga. Reply
Sir kab se online hoga
Dear Sir,
When we are appyling for this job deta entry operator or & what is the process please help.
Data entry ki vacancy kab tak aayegi sir
Sir data Entry operator ki bahali kab aayega 2021me
Sir form bharne ka date kab niklega