Bihar Board Inter Annual Exam Appointment letter 2023 download |

Bihar Board Inter Annual Exam Appointment letter 2023 download | बिहार बोर्ड इंटर परीक्षक नियुक्ति पत्र

Bihar Board Inter Annual Exam Appointment letter 2023

Bihar Board 12th Exam 2023 के परीक्षकों की सूची जारी की गई है, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सभी जिलों में 24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक किया जाएगा.

मूल्यांकन कार्य में नियुक्त सभी शिक्षकों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है जिसे प्रशिक्षक स्वयं/ प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे.

मूल्यांकन कार्य में नियुक्त शिक्षक (MPP 12th Appointment letter) ऑनलाइन जारी किया गया है.

मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं से अवार्ड शीट एवं मार्क्स फ्वायल पर अंकों की प्रविष्टि MPP द्वारा किया जाएगा.

Bihar Board Inter Exam 2023

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 24 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगा एवं 05 मार्च 2023 तक किया जाएगा.

Bihar Board 12th Exam Appointment letter 2023

परीक्षाइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023
मूल्यांकन कार्य की तिथि24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://biharboardonline.bihar.gov.in/

इसे भी पढ़ें-

डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन

How to download Bihar Board Inter Annual Exam Appointment letter 2023?

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा अपना अप्वाइंटमेंट लेटर संस्थान प्रधान के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे या स्वयं भी ऑफिसर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या letter12.biharboardonline.com पर विजिट करेंगे.

Inter MPP/Teacher letter 2023 पर क्लिक करें.

अब विद्यालय /कॉलेज कोड अंकित कर Generate letter पर क्लिक करेंगे.

या Check for MPP list पर क्लिक कर जिला का चयन कर सर्च करें.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त किया जा सकेगा.

Bihar Board Inter Annual Exam Appointment letter 2023 download | बिहार बोर्ड इंटर परीक्षक नियुक्ति पत्र
Bihar Board 12 Exam letter

FAQ

Q- How to download 12th Appointment letter 2023?

Ans- समिति की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.