Bihar Board Teacher Directory Online Upload Date 2023

Bihar Board Teacher Directory Online Upload Date 2023 | विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अद्यतन /अपलोड

Bihar Board 10th/12th Exam 2023 के लिए Secondary/ Senior Secondary School Teachers की सुची ऑनलाइन अपलोड करने का आदेश जारी किया गया है.

माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अद्यतन /अपलोड किया जाना हैं.  

माध्यमिक /उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023 मूल्यांकन व अन्य कार्यों के लिए काफी संख्या में शिक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी जिसको देखते हुए विभाग ने माध्यमिक स्तर के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अद्यतन /अपलोड करने का आदेश दिया गया है.

जिन +2 विद्यालय के प्रधान द्वारा शिक्षकों की सुची अपलोड नही किया है वे 05.11.2022 तक अपलोड कर सकेंगे.

Bihar Board Teacher Directory Online Updation Date 2023

शिक्षकों की मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान कार्यरत शिक्षकों की सूची को ऑनलाइन अपलोड करने का समय 05 नवंबर 2022 तक दिया गया है.

 डायरेक्टरी अपडेट नहीं होने के कारण डायरेक्टरी अपडेट करने की तिथि 05.11.2022 तक बढ़ा दी गई है.

जिसको देखते हुए समिति ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि निर्धारित किया है.

जिन +2 विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाइन आवेदन अपलोड नहीं किया गया है वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 05.11.2022 तक अपलोड कर सकेंगे.

जिन विद्यालय प्रधान द्वारा कार्यरत शिक्षकों की सूची ऑनलाइन अद्यतन/ अपलोड नहीं की गई है वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन अपलोड/ अध्ययन करेंगे.

एवं अपलोड किए गए शिक्षकों की सूची को डाउनलोड करके अपने हस्ताक्षर के साथ अग्रसारण पत्र के साथ हार्ड कॉपी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे .

+2 विद्यालय के शिक्षकों के डायरेक्टर अपलोड करने की तिथि

कार्यवाहीतिथि
शिक्षकों की सूची ऑनलाइन अद्यतन/ अपलोड की तिथि05.11.2022 तक
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि

इसे भी पढ़ें-

डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन

How to upload Teacher Directory Online?

समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करेंगे.

+2 विद्यालय के शिक्षकों के डायरेक्टर अपलोड करने के लिए http://tech.biharboardonline.com/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

होम पेज पर “Matric Teacher’s/MPP Directory 2023” or “Inter Teacher’s/MPP Directory 2023 पर क्लिक करेंगे.

एवं विद्यालय प्रधान यूजर id, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करेंगे एवं शिक्षकों की सुची को ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे.

Bihar Board Teacher Directory Online संबंधित जरूरी दिशा निर्देश-

अद्यतन रिपोर्ट ऑनलाइन करने किसी भी परिस्थिति में मृत शिक्षक/ सेवानिवृत्त शिक्षक /स्थानांतरित शिक्षक या काली सूची में शामिल शिक्षकों अथवा विषय से भिन्न शिक्षकों का नाम अपलोड नहीं किया जाएगा.

अगर किसी शिक्षक का नाम डायरेक्टरी में छोड़ दिया जाता है तो वैसी स्थिति में सम्बंधित विद्यालय के प्रधान इसके जिम्मेदार होंगे.

केवल विद्यालय के प्रधान द्वारा ही शिक्षकों की विवरण ऑनलाइन अद्यतन/ अपलोड किया जायेगा.

जिन विद्यालय की मान्यता /सम्बद्धतारद्द कर दी गई है या वापस ले ली गई है वेसे विद्यालय का विवरण  अपलोड नहीं किया जाएगा.

FAQs-

Q- How to upload Teacher Directory Online?

ANS- समिति की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.