BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA APP DOWNLOAD-

बिहार राज्य से बाहर फंसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत मिलेंगे ₹1000.

मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत बिहार से बाहर फंसे लोगों को सहायता राशि ₹1000 दी जाएगी|

जो लोग BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA का लाभ लेना चाहते हैं. उन्हें BIHAR AAPDA की साईट से BIHAR CORONA SAHAYATA APP DOWNLOAD करना होगा. उस एप के माध्यम से अप्लाई करें.

बिहार आपदा परबंधन विभाग लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट 1000/- ट्रान्सफर करेगा. इसके लिए आवेदन करने का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. केवल बिहार राज्य के निवासी जो बिहार से बाहर फंसे हुए हैं. ऐसी व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे. जो लोग बिहार में हैं.

BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA का लाभ नहीं ले पाएंगे. उनके लिए सरकार द्वारा घोषित दुसरे योजनायें हैं.

 BIHAR CORONA SAHAYATA YOJANA APP DOWNLOAD KAISE KARE
CORONA SAHAYATA APP/ YOJANA

है कि लॉक डाउन के कारण बहुत से लोग अन्य राज्य में फंस गए हैं. जिन्हें  खाने-पीने में काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि काम बंद होने के कारण दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों की जेबें खाली हो चुकी है. अधिकांश लोगों के सामने भूक मरी की नौबत तक आगयी है.

ऐसे हालात में सहायता राशी से लोगों को थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती है.

BIHAR CORONA SAHAYATA APP DOWNLOAD

Department Nameबिहार आपदा विभाग
state Government बिहार सरकार
WEBSITE NAMEaapda.bih.nic.in/
APP NAME Bihar Corona TATKAL SAHAYATA App-
WEBSITE link-CLICK HERE
APP DOWNLOADING LINKCLICK HERE
NEW VERSION CORONA SAHAYATA APPCLICK HERE-
BIHAR CORONA SAHAYATA APP DOWNLOAD-

Bihar corona sahayata yojana ke liye zaruri documents-

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न कागजात की जरुरत पड़ेगी.

  • आधार कार्ड प्रति
  •  बैंक पासबुक की प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • बैंक अकाउंट जो बिहार में अवस्थित किसी ब्रांच में हो.
  • इसके लिए aapda.bih.nic.in/ जाएँ.
  • वहां पर दिए गए लिंक के माध्यम से  corona sahayata app download करें.

How to download/ Install Bihar Corona Sahayata app by aapda.bih.nic.in?

  • सबसे पहले आप्दा विभाग की ऑफिसियल साईट www.aapda.bih.nic.in/ पर विजिट करें.
  • साईट पर जाने के बाद आपके सामने Bihar Corona Sahayata app का  Downloading link आजायेगा.
  • दिए लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके mobile पर Bihar Corona Sahayata app Downloading के लिए parmission मांगेगा.
  • app download होने के बाद Bihar Corona Sahayata app को Install करना होगा.
  • Install करने के बाद आप अब अपना फॉर्म भर पाएंगे.
  • Bihar Corona Sahayata app Download करने के बाद आप Bihar Corona Sahayata yojana के लिए apply कर सकते हैं.
  • सबसे पहले अपने Mobile में  GPS on करें
  • गृह जिला का नाम यानि अपने  जिला नाम
  • गृह प्रखंड का नाम
  • अपने पंचायत का नाम
  • apply करने वाले का नाम आधार कार्ड के अनुसार.
  • पिता/ पति का नाम
  • आधार नंबर

इसके बाद आपके सामने सत्यापित का आप्शन  आएगा

उस पर ok करें. आगे form खुल जायेगा.

से प्राप्त करने हेतु करोना सहायता ऐप डाउनलोड करना होगा तथा अपना विवरण एप्स के माध्यम से अपलोड करना होगा.

How  to check Bihar corona sahayata yojana status?

Bihar corona sahayata APP के माध्यम से इसका STATUS जान सकते हैं. आपके अकाउंट में Bihar corona sahayata yojana की राशि जमा होई या नहीं, सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

Bihar corona sahayata yojana KYA HAI ?

जैसा की पुरे देश में 14 अप्रैल 2020 LOCK DOWN कर दिया गया है. जो कि पुरे 21 दिन का लॉक डाउन है.

ऐसे में उन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी उत्पन्न हो गयी है. जो अपने घर सरे दूर अन्य राज्य जैसे.: दिल्ली, पंजाब, मुंबई, चेन्नई, गुजरात, लोधियाना, सूरत, आदि राज्यों में फँस गए हैं. एवं ट्रेन, बस आदि सेवाएँ स्थगित होने से बिहार पहुँच नहीं सकते.

बिहार सरकार ऐसे लोगों की समस्या को देखते हुए corona sahayata yojana

के तहत  1000/- रूपये देने  की घोषणा की गयी है. जिसे लाभार्थी सीधे अपने खाते में ले पाएंगे.

 BIHAR AAPDA PRABANDHAN KYA HAI?

AAPDA PRABANDHAN JISE BIHAR DISASTER MANAGEMENT भी कहा जाता है. इसके द्वरा अभ्यर्थी के खाते में corona sahayata yojana की राशि दी जाएगी.

बस लाभार्थी Bihar corona sahayata APP DOWNLOAD करना होगा. अवं उसके माध्यम से फॉर्म भरना होगा. जोकि  2-3 SIMPLE STEPS है.

 WHAT IS AAPDA.BIH.NIC.IN ?

BIHAR CORONA SAHAYATA के लिए आवेदन करने के लिए www.aapda.bih.nic.in/ ऑफिसियल साईट है. लाभार्थी इस साईट पर विजिट कर के Bihar corona sahayata APP download करें.  और आपदा विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त करें.

Leave a Comment