Bihar Custom Hiring Centre Registration Date 2021 | CHC Registration form 2021 Date

Bihar Custom Hiring Centre Registration Date 2021 |CHC Registration form 2021 Date

बिहार फसल अवशेष प्रबंधन के लिए Special Custom Hiring Centre (कृषि यंत्र बैंक) की स्थापना के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है.

Special Custom Hiring Centre के इच्छुक ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Online apply कर सकते हैं.

इस विशेष अभियान में शर्तों को पूरा करने वाले लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं.

Krishi yantra Bank के लिए आवेदन 30.11.2021 तक किया जा सकता है.

Bihar Custom Hiring Centre Registration Date 2021

योजनाकृषि यंत्र बैंक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदन की तिथि27 अक्तूबर से 30 नवम्बर 2021 तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.farmech.bih.nic.in
Bihar Custom Hiring Centre Scheme form

Also Read-

Bihar Career Portal Registration form

Bihar Custom Hiring Centre Scheme हेतु Eligibility-

जीविका के समूह/ग्राम संगठन/कलस्टर फेडरेशन, आत्मा से संबद्ध फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रुप (HIG).

नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, Farmer Producer Organization (FPO)

 स्वयं सहायता समूह, निर्माता/उद्यमी (Entrepreneur) एवं प्रगतिशील कृषकों को कृषि यंत्र बैंक

के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Custom Hiring Centre (कृषि यंत्र बैंक) Scheme Overview

कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में Submission On Agriculture Mechanization योजनान्तर्गत फ्लेक्सी फण्ड के तहत् तीन करोड़ रूपये की लागत से कृषि यंत्र बैंक स्थापित किया जायगा.

Bihar Custom Hiring Centre Districts-

बिहार राज्य के कैमूर, रोहतास, भोजपुर, नालन्दा, बक्सर, पटना, नवादा, गया,

औरंगाबाद जिलों में 20 लाख रूपये तक की लागत वाले कुल 25 स्पेशल कस्टम

हायरिंग सेन्टर की स्थापना किया जाना है.

 जिस पर 80 प्रतिशत अधिकतम 12.00 लाख रूपये प्रति कृषि यंत्र बैंक अनुदान दिया जायेगा।

प्रत्येक कृषि यंत्र बैंक के लिए कम-से-कम तीन फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों का क्रय करना अनिवार्य है।

इसके लिए 55 PTO HP तक के ट्रैक्टर पर 40 प्रतिशत अधिकतम तीन

लाख चालीस हजार रूपये अनुदान दिया जायेगा.

 जबकि अन्य यंत्रों पर 80 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है.

How to apply for Bihar Custom Hiring Centre Scheme?

राज्य के इच्छुक जीविका के समूह / ग्राम संगठन/कलस्टर फेडरेशन, आत्मा से

संबद्ध फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रुप (FIG). नाबार्ड/ राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब,

Farmer Producer Organization (FPO)/ स्वयं सहायता समूह, निर्माता/उद्यमी

(Entrepreneur) एवं प्रगतिशील कृषक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

 कृषि यंत्र बैंक के लिए कृषि विभाग के website www.farmech.bih.nic.in पर विजिट करेंगे.

 दिनांक 27.10.2021 से 30.11.2021 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

FAQs-

Q- Bihar Custom Hiring Centre Registration Date-

ANS- इस योजना के लिए 30 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Leave a Comment