Bihar D.El.Ed 2nd Year Registration fee Date 2020-22 | D.El.Ed 2020-22 Registration fee last Date | Bihar D.El.Ed Online Registration 2020-22|D.El.Ed 2020-22 Registration form last Date | D.El.Ed Session 2020-22 Registration form
BIHAR D.El.Ed Session 2020-22 2nd Year का Registration fee जमा करने की तिथि जारी कर दी गई है.
जैसा कि DIET Kishanganj ने सेशन 2022 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को द्वितीय वर्ष का नामांकन शुल्क जमा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
D.El.Ed Session 2020-22 2nd Year के विद्यार्थी दिनांक 25.01.2022 तक Online Payment SBI Collect के माध्यम से अदा कर सकते हैं.
शुल्क भुगतान करने के बाद 31.01.2022 तक SBI Collect के माध्यम से भुगतान की E-Receipt डायट में जमा करेंगे.
सभी प्रशिक्षु निर्धारित तिथि तक Registration शुल्क जमा कर E-Receipt अपने प्रशिक्षण संस्थान में जमा करेंगे।
अन्य ट्रेनिंग कॉलेज के अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क करें या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
Bihar D.El.Ed 2nd Year Registration fee Date 2020-22 (DIET Kishanganj)
विवरण | तिथि |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ | 17.012022 |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 25.01.2022 |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://www.dietkishanganj.com/ |
2nd year Registration fee for General/ BC/EBC | 8500/ Rupees |
2nd year Registration fee for SC/ST/Handicap | 6000/ Rupees |
BIHAR D.EL.ED 2020-22 (Regular) Registration Form Download |
D.El.Ed 2nd Year Registration fee कितनी है?
General/ BC/EBC के लिए 8500/ रूपये है.
जबकि SC/ST/Handicap के लिए 6000/ रूपये निर्धारित है.
Also Read –
How to pay D.El.Ed 2nd Year Registration fee?
D.El.Ed 2nd Year Registration fee online जमा करने के लिए अपने प्रशिक्षण संस्थान पर दिए गए अधिसूचना को पढ़ें.
अधिसूचना में दिए निर्देश के अनुसार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे.
जैसा कि DIET Kishanganj के अभ्यर्थी द्वितीय वर्ष का शुल्क अदा करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक “STATE BANK COLLECT” पर क्लिक करें और दिशा निर्देश को पढने के बाद बॉक्स पर टिक कर Proceed पर क्लिक करें.
Step-1 payment category में Fees का चयन करें और निम्न विवरण अंकित करें.
Name of applicant
Contact No
Date of Birth
2nd Year Admission fee (अपनी कोटि के अनुसार चयन करें)
Fee Amount दर्ज करें .
अगर कोई रिमार्क होतो अंकित करें.
और भुगतान सम्बंधित नाम
जन्म तिथि
मोबाइल नंबर
इमेल आईडी
और स्क्रीन पर मौजूद कोड को अंकित कर SUBMIT बटन पर क्लिक करें.
Step-2 अंत में पेमेंट मेथड का चयन कर ऑनलाइन भुगतान करें.
Step-3 ऑनलाइन शुल्क अदा करने के बाद E-Receipt प्रिंट कर लें.