Bihar Dakshta Fail teacher 6 month training 2022 Date | दक्षता फेल शिक्षकों ट्रेनिंग कब से है.

Bihar Dakshta Fail teacher 6 month training 2022 | दक्षता फेल शिक्षकों ट्रेनिंग कब से है.

Bihar Dakshta FAIL teacher training 2022

बिहार के दक्षता फेल शिक्षकों की 6 माह की ट्रेनिंग के लिए आदेश जारी –

जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार (02.07.2022) से Contact Classes के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

अब बिहार के दक्षता फेल /अनुत्तीर्ण शिक्षकों वेतन वृद्धि आदि का लाभ मिल सकेगा क्योंकि तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल अनुत्तीर्ण शिक्षकों को 6 month training दी जाएगी.

इन शिक्षकों को प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को दी जाएगी.

Bihar Dakshta FAIL teacher training की अवधि 6 माह की होगी.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रशिक्षण का मॉडल तैयार कर लिया गया है ,साथ ही दक्षता परीक्षा में असफल शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दी जाएगी.

सभी मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. संबंधित जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET/ PTEC) द्वारा सामान्य विषय के 2, उर्दू विषय के 1 एवं शारीरिक शिक्षा के 1 व्याख्याता को मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित किया जाएगा.

इन सभी नामित मास्टर को राज्य शिक्षा राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना (SCERT) द्वारा एक दिन की ट्रेनिंग दिनांक 02 जुलाई 2022 से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दी जाएगी.

Bihar Dakshta FAIL teacher 6 month training Module

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग दी जाएगी.

माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षकों के 6 माह के प्रशिक्षण के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा सामान्य, उर्दू एवं शारीरिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया गया.

तैयार मॉडल के अनुसार शिक्षकों को 6 माह की प्रशिक्षण दी जाएगी.

Bihar Dakshta Fail teacher 6 month training Date 2022
प्रशिक्षण का नामदक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षक प्रशिक्षण
प्रशिक्षण अवधि6 माह
दक्षता फेल शिक्षक प्रशिक्षण तिथि02 जुलाई 2022 से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार
मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण तिथि20 मई 2022
प्रशिक्षण का स्थानसंबंधित जिला के प्रशिक्षण कॉलेज
जिलेगया, अररिया, भागलपुर, पटना, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण ,सहरसा, मधेपुरा ,कटिहार ,किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया
Official websitehttps://scert.bihar.gov.in/

Bihar Dakshta FAIL teacher training College list
Bihar Dakshta FAIL teacher training College list date
Bihar Dakshta FAIL teacher training College list date
Bihar Dakshta FAIL teacher training College list date

Bihar Dakshta FAIL teacher training College list date

Bihar Dakshta Fail teacher 6 month training 2022 | दक्षता फेल शिक्षकों ट्रेनिंग कब से है.
Bihar Dakshta Fail teacher 6 month training 2022

इसे भी पढ़ें-

SSC Selection Post Phase 10 Application

मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग

दक्षता फेल शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए सभी नामित लेक्चरर को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में दिनांक 20.05.2022 को उपस्थित होकर आवश्यक प्रशिक्षण मॉड्यूल एवं 1 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.

Dakshta FAIL teacher 6 month training कहां होगी?

दक्षता फेल शिक्षकों को प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद,पटना द्वारा निर्धारित DIET/ PTEC में 02 जुलाई 2022 से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को कांटेक्ट क्लासेज (Contact Classes ) के माध्यम से दी जाएगी.

संबंधित प्रशिक्षण कॉलेज के मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दी जाएगी,

शिक्षक निर्धारित DIET/ PTEC में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को प्रशिक्षण में भाग लेंगे बाकि दन अपने विद्यालय में वर्ग संचालन करते हुए स्व-ध्ययन करेंगे.