Bihar Handicraft Training Registration Form 2022 Date | Bihar Handicraft Online Application form 2022 | Bihar Hastshilp online form
बिहार राज्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना में हस्तशिल्प नि:शुल्क प्रशिक्षण का सहारा अवसर प्रदान किया गया है.
इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून 2022 तक प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा हस्तशिल्प प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान पटना द्वारा 6 माह की free Handicraft Training दी जाएगी.
Bihar Handicraft Training का आयोजन जुलाई से दिसंबर 2022 तक किया जायेगा.
21 जून 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से संस्थान के सम्बंधित शाखाओं में आवेदकों का व्यवहारिक एवं साक्षात्कार लिया जायेगा.
जहाँ अभ्यर्थी के सभी मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी.
Bihar Handicraft Training Registration Form 2022 Date
हस्तशिल्प प्रतियोगिता आयोजन की तिथि इस प्रकार है
शिल्प का नाम | तिथि | स्थान |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18.06.2022 | उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना |
Handicraft Training interview date | 21.06.2022 (10:30 am) | |
प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ | 01.07.2022 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://umsas.org.in/ | |
टेराकोटा, पाषाण, काष्ठ कला, सिक्की शिल्प, जुट क्राफ्ट, लाह शिल्प, बेंत-बाँस, सेरामिक,, मेटल क्राफ्ट, पेपर मेसी एवं चर्म शिल्प | ||
मंजूषा पेंटिंग, एप्लिक कशीदा, सुजनी शिल्प, ब्लॉक प्रिंटिंग, गुड़िया शिल्प, भोजपुरी पेंटिंग, क्रोशिया , टिकुली पेंटिंग एवं अन्य | ||
मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग |
Bihar Handicraft Training Training Centre list
शाखा का नाम | प्रशिक्षणार्थियों की संख्या |
सूत बुनाई | 8 |
रंगाई छपाई ब्लॉक प्रिंटिंग | 10 |
शिल्प | 10 |
पेपरमैशी शिल्प | 08 |
तेराकोटा | 10 |
एप्लिक कशीदाकारी | 15 |
काठ खिलौना | 12 |
टिकुली पेंटिंग | 10 |
धर्म शिल्प | 04 |
मधुबनी मिथिला पेंटिंग | 20 |
स्टोन शिल्प | 12 |
मेटल क्राफ्ट | 12 |
सिक्की कला | 12 |
सेरामिक शाखा | 10 |
मंजूषा पेंटिंग शाखा | 10 |
सूजनी शाखा | 10 |
गुड़िया शाखा | 05 |
How to apply for Bihar Handicraft Registration Form 2022 ?
(उपेंद्र महारथी हस्तशिल्प प्रशिक्षण ऑनलाइन आवेदन 18 June 2022 तक कर सकते हैं.
Bihar Handicraft Training Registration Form को download कर उसमें अंकित सभी विवरण को भरकर हाथों हाथ या इमेल के माध्यम से सबमिट किये जा सकेंगे.
Bihar Handicraft Training के लिए apply उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना-13 कार्यालय में हाथों हाथ या Email- uminstitute@gmail.com के माध्यम से कर सकते हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म के साथ 1 पासपोर्ट साइज फोटो एवं व्यकितगत जानकारी संबंधित फॉर्म में भरकर 18.06.2022 तक उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसन्धान पटना के पते पर हाथों हाथ / डाक के द्वारा भेजेंगे या इमेल द्वारा भेजेंगे.
हस्तशिल्प आवेदन देने के लिए पता निम्न है:-
“ उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पाटलिपुत्र पटना-13”
इसे भी देखें-
डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन आवेदन
Bihar Handicraft Training Application form download
Handicraft Application Form official Website से Download कर सकते हैं.
या निम्न लिंक पर क्लिक करें.
Application Form Download
Required Documents for Bihar Handicraft Training
आवेदन फॉर्म
शैक्षणिक योग्यता
बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति
Bihar Handicraft Training Scholarship-
प्रतिभागी को प्रति माह 1000/ रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
पटना नगर निगम के बाहर के 96 प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार के लिए प्रति माह ₹1500 की राशि अलग से दी जाएगी.
निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जाएगी.
Eligibility for Bihar Handicraft Training –
बिहार हस्तशिल्प प्रशिक्षण के लिए के लिए आवेदन आ वेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग पास होना जरूरी है.
संस्थान में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया जाएगा.
Bihar Handicraft Training age limit-
30 जून 2000 22 को आवेदक/आवेदिका की आयु सीमा न्यूनतम 16 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म भेजा जा सकता है.