Bihar Home Defence Corps Special Battalion Application form 2022 Date | गृह रक्षा वाहिनी विशेषगण भर्ती
Bihar Home Defence Corps application form Date 2022
बिहार गृह रक्षा वाहिनी विशेषगण बिहटा के लिए गृह रक्षकों के चयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.
विज्ञापन संख्या 1/2022 के तहत बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकित एवं बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त/ बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विशेषगण बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए चयन किया जाना है.
जिसके लिए योग्यताधारी उम्मीदवार उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
होम डिफेन्स स्पेशल बटालियन के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जा सकेंगे.
आवेदन फॉर्म शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन केंद्र पर जमा किये जाएँगे.
गृह रक्षा वाहिनी शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी उच्चतर माध्यमिक या उसके समकक्ष परीक्षा पास हो.
आयु सीमा-
1 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
Character- Good moral character
शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
Bihar Home Defence Corps total Vacancy–
गृह विशेष विभाग बिहार पटना ने 372 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
अनुमोदित रोस्टर के अनुसार आरक्षण कोटिवार रिक्तियां इस प्रकार हैं-
आरक्षण कोटि | रिक्त पदों की संख्या |
अनुसूचित जाति | 72 |
अनुसूचित जाति महिला | 23 |
अनुसूचित जनजाति | 06 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 87 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला | 27 |
पिछड़ा वर्ग | 46 |
पिछड़ा वर्ग महिला | 17 |
आर्थिक से कमजोर वर्ग | 10 |
आर्थिक से कमजोर वर्ग महिला | 04 |
अनारक्षित | 38 |
अनारक्षित महिला | 20 |
चयन प्रक्रिया-
स्पेशल बटालियन बिहटा के लिए गृह रक्षकों के चयन की कार्यवाही बिहार गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय पटना द्वारा गठित समिति द्वारा की जाएगी.
चयन के लिए शारीरिक क्षमता मापदंड एवं मेघा सूची कुल 100 अंक निर्धारित होगा.
Qualifying Test –
सर्वप्रथम क्वालीफाइंग टेस्ट लिया जाएगा इसके लिए उमीदवार को कोई अंक प्राप्त नहीं होगा.
जिसमें अभ्यर्थी को केवल पास होना जरूरी होगा, असफल अभ्यर्थी आगे के चरणों में भाग नहीं ले सकेंगे.
- दौड़- पुरुष 1 मील (1.6 किलोमीटर) समय सीमा 6 मिनट-
(कोई अंक नहीं)
- दौड़: महिला के लिए 800 मीटर इसके लिए समय सीमा 5 मिनट है.
ऊंची कूद- 15 अंक
अधिकतम 15 अंक न्यूनतम ऊंचाई क्वालीफाई नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल होंगे.
न्यूनतम ऊंचाई- 4 फीट पुरुष के लिए 3 फीट महिला के लिए.
लम्बी कूद 15 अंक
गोला फ़ेंक 15 अंक
Endurence / Strength Test विवरण के लिए अधिसूचना को देखें.
प्रोफेशनल टेस्ट–
(क) टर्नआउट 05
(क) ड्रिल शस्त्र रहित 05
(क) ड्रिल शस्त्र सहित 20
(क) PT 05
लिखित परीक्षा – 20 अंक
परीक्षा तिथि एवं स्थान
गृह रक्षक प्रमंडलवार शारीरिक परीक्षा के लिए “केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना बिहटा” में निम्नलिखित तिथि को उपस्थित होंगे.
प्रमंडल का नाम | तिथि |
मुजफ्फरपुर दरभंगा सहरसा भागलपुर एवं पूर्णिया | 26.02.2022 |
पटना सारण गया मुंगेर | 27.02.2022 |
लिखित परीक्षा | 28 फरवरी 2022 |
Official Website | Click here |
Application form & Notification | Click here |
Follow us on Telegram | Telegram link |
Written test Date
शारीरिक क्षमता की जांच परीक्षा में पास अभ्यर्थी गृह रक्षकों की लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2022 को आयोजित होगी.
चयन स्थल-
गृह रक्षकों के चयन हेतु शारीरिक एवं लिखित परीक्षा का कार्य “केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहटा” के परिसर में आयोजित होगी.
How to apply for
आवेदन कैसे जमा करेंगे
चयन के लिए इच्छुक नामांकित एवं बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त/ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गृह रक्षक अपने-अपने प्रमंडल के लिए निर्धारित तिथि को निर्धारित फॉर्म के साथ सो हस्तलिखित या प्रिंटआउट आवेदन फॉर्म एवं अभिप्रमाणित अभिलेखों की छाया प्रति के साथ चयन स्थल पर उपस्थित होंगे.
आवेदन पत्र चयन स्थल पर ही लिया जाएगा.
Bihar Home Defence Corps Application form download
Bihar Home Defence Corps Special Battalion Application form 2022 download
पदों का प्रकार-
विशेषगण बिहटा के लिए चयनित गृह रक्षक स्वयंसेवी होंगे और भविष्य में वेतननिक पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा.