Bihar Industrial Higher Secondary Language Exam form 2023 | Bihar ITI Language Exam form Date 2023
>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट
Bihar Industrial Higher Secondary Language Exam form 2023
Bihar ITI Language (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा Exam form 2023 online apply की तिथि 26.01.2023 से 03.02.2023 तक विस्तारित की गई है.
Bihar Industrial Higher Secondary Language Exam Form 2022
BSEB ने Bihar ITI Language (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Exam form 2023 के लिए फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है.
Bihar ITI के विद्यार्थी Language Hindi/English के exam Form की तारिख 03 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) प्रथम वर्ष उत्तीर्ण एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत या आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता प्राप्त कर सकेंगे.
Industrial Training Higher Secondary Language Exam form 2023 बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जायेंगे.
Bihar Industrial Higher Secondary Language Exam form Date 2023
इवेंट्स | तिथि |
फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि | 05.01.2023 से |
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 03.02.2023 तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://secondary.biharboardonline.com/ |
Join us on Telegram | Join Us |
Industrial Training Higher Secondary Form Fee
कोटि | शुल्क |
General/EWS/BC/ | 1404/ रुपये |
SC/ST/EBC | 1134/ रुपये |
Eligibility for Industrial Training Higher Secondary Level Exam-
(इस परीक्षा के लिए कौन पात्र होंगे?)
(i) बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त I.T.I. में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण एवं द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
Also Read-
Bihar ITI Language Exam Date sheet 2023
Bihar ITI Language exam Details
ITI Higher Secondary Level Exam 2023 (उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा दो विषयों ((हिंदी एवं अंग्रेजी) की होगी।
परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा-
प्रथम पाली में हिंदी विषय (100 अंक) एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी।
इन दोनों विषयों यानी हिंदी एवं अंग्रेजी में 1-1 अंक के 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंग.
यह परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी.
एवं दोनों विषयों (हिंदी एवं अंग्रेजी) में 50-50 अंक के Subjective प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
सब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी।
प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 03 घंटे की होगी।
Bihar ITI Higher Secondary Level Exam Passing Marks-
अभ्यर्थियों को पास होने के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त करना जरुरी होगा.
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर इंटर के Syllabus पर आधारित होगा।
Bihar ITI Language exam form Related Helpline No.-
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या होतो निम्न हेल्पलाइन नं०
0612-2230051, 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं .
Email- bsebsehelpdesk@gmail.com
Bihar Industrial Training Higher Secondary Level Exam Form Process
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
ITI Language Exam form प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा ऑनलाइन भरा जाना है-
Step-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें.
Step-2 होम पेज पर मौजूद Application” पर जाएँ और पेज को निचे स्क्रोल करें एवं “ Industrial Training Higher Secondary Level Language (Hindi & English) Examination 2022” के नीचे “View/Apply Application form” पर क्लिक करें.
Step-3 District Name
Institution Name & Code
और स्कूल का प्रधानध्यापक यूजर id और पासवर्ड और captcha अंकित कर login करें.
Step-4 Online Application Form Fill up पर Click करें और फॉर्म भरें.
Step-5 Application Form को Submit करें.
Step-6 Payment
किसी भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
FAQs-
Q- Bihar ITI Language exam form Date 2023.
Ans- ITI Language Exam form भरने की तिथि 26.01.2023 से 03.02.2023 तक बढ़ा दी गई है.
Q- BSEB ITI Language Exam form link.