Industrial Training Higher Secondary Level Exam Date 2023 | Bihar ITI Language Exam time table 2023

Industrial Training Higher Secondary Level Exam Date 2023| Bihar ITI Language Exam time table 2023

>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट

Industrial Training Higher Secondary Level Exam Date 2023

ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2023 28.04.2023 को दो पालियों में आयोजित होगी.

ITI Language Admit card ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Industrial Training Higher Secondary Exam Date 203

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2023 का आयोजन 28 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.

Bihar ITI के विद्यार्थी Language Hindi/English के exam Date sheet जारी कर दिया गया है.

Bihar Industrial Training language Exam 2023 28 अप्रैल 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता प्राप्त कर सकेंगे.

Industrial Training Higher Secondary Level Exam के form बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जायेंगे.

Also Read-

Bihar ITI Language Exam form Date 2023

Industrial Training Higher Secondary Exam time table 2023
बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
कोर्से ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी)
परीक्षा का वर्क20223
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिavailable
परीक्षा तिथि 28.04.2023
Industrial Training Higher Secondary Exam Date

Bihar Industrial Training language Exam Schedule 2023
परीक्षा की तिथिपरीक्षा का समयविषय कोडपरीक्षा की अवधि
28.04.2023प्रथम पाली- (9:30 am-12:45 pm)हिंदी (106)3 घंटा 15 मिनट
28.04.2023द्वितीय पाली- (2:00 pm-5:15 pm)अंग्रेजी (105)3 घंटा 15 मिनट

Eligibility for ITI Language Exam-

(i) बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त I.T.I. में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी

(i) औद्योगिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी ।

Bihar ITI Language exam विवरण-

ITI Higher Secondary Level Exam (उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा दो विषयों की होगी।

 परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा-

प्रथम पाली में हिंदी विषय (100 अंक) एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी।

इन दोनों विषयों यानी  हिंदी एवं अंग्रेजी में 1-1 अंक के 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के  प्रश्न पूछे जाएंग.

यह परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी .

एवं  दोनों विषयों (हिंदी एवं अंग्रेजी ) में 50-50 अंक के Subjective प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

सब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी।

 प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 03 घंटे की होगी।

ITI Higher Secondary Level Exam Passing Marks-

अभ्यर्थियों को पास होने के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त करना जरुरी होगा.  

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर इंटर के Syllabus पर आधारित होगा।

Important links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

Bihar Industrial Training Language exam form Related Helpline No.-

 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या होतो निम्न हेल्पलाइन नं०

0612-2230051, 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं .

ITI Language Exam Form Process

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा.

इसलिए फॉर्म को डाउनलोड कर अपने विद्यालय में जमा करें.

Step-1  सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें.

FAQs-

Q- Bihar ITI Language exam Benefits-

Ans- इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता प्राप्त कर पाएंगे ।

Leave a Comment