Internet Shutdown in Bihar list & Date | Bihar suspended Website list
केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन को देखते हुए बिहार सरकार ने 20 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर 24 घंटे के लिए बढ़ी रोक-
बिहार के 15 जिलों में पहले से इंटरनेट सेवाएं बंद थी, 5 अन्य जिले में भी सोशल नेटवर्किंग सेवाएं बंद रहेगी.
केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम की घोषणा करने के साथ ही बिहार के साथ-साथ देशभर में युवा आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण आंदोलन के बजाय तोड़फोड़ शुरू कर दिया है, दर्जनों ट्रेनों को आग लगा दिया है, सैकड़ों बसों, मकानों, दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. देश भर में कई दिनों से युवा सड़कों पर उतर कर लगातार आंदोलन कर रहे हैं एवं अग्नीपथ योजना स्कीम को वापस करने की मांग कर रहे हैं.
अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार में आंदोलन ज्यादा गंभीर होता नजर आ रहा है बिहार के कुछ जिलों में आंदोलन कर रहे युवाओं ने ट्रेनों में आग लगा दिया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने विधि -व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंदोलन पर काबू पाने के लिए बिहार के 15 जिलों में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.
बिहार के 20 जिलों में सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट, इंस्टेंट मैसेजिंग साइट का उपयोग किसी प्रकार का मैसेज, फोटो, वीडियो आदान-प्रदान के लिए नहीं कर सकेंगे.
17 जून 2022 दोपहर 2:00 बजे से 19 जून 2022 तक सोशल वेबसाइट का उपयोग बंद किया गया था, सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी 24 घंटे के लिए बढ़ा दी गई है.
Bihar Internet Shutdown District list & Date
बिहार के 15 जिलों में 19 जून 2022 तक इंटरनेट सेवाएं बंद बंद थी बिहार के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाएं अगले 48 घंटे बंद रहेंगी.
भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली एवं सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद थीं.
यह 5 जिले शामिल किए गए हैं-
गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया एवं शेखपुरा.
बिहार में कब से कब तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी?
आज 17 जून 2022 दोपहर 2:00 बजे से 19 जून 2022 तक इंटरनेट सेवाएं बंद बंद थी जिसे अगले 48 घंटे के लिए बढ़ा दी गई है , इस दौरान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
Bihar Internet Shutdown District list
Bihar Internet Shutdown website list
Bihar Internet Shutdown के दौरान सभी सोशल नेटवर्किंग एवं इंस्टेंट मैसेजिंग website का यूज नहीं कर सकेंगे.
- Qzone
- Tubir
- Google+
- Baidu
- Skype
- Viber
- Telegram
- Snaptish
- youtube (upload)
- Vinc
- Xanga
- Buaanet
- Flicker
- other social networking sites means for mass messaging