BTSC ITI Instructor Vacancy 2023 online form | ITI Anudeshak Bharti form

BTSC ITI Instructor Vacancy 2023 online form Date | ITI Anudeshak Bharti form 2023 Date

BTSC ITI Instructor Vacancy 2023 online form Date

BTSC ITI Anudeshak Bharti के लिए Notification Released .

BTSC ITI Anudeshak Bharti के 2404 पदों पर भर्ती के लिए online apply 03.11.2023 तक लिए जाएंगे.

राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2404 अनुदेशकों एवं 239 निम्न वर्गीय लिपिकों की भर्ती की जाएगी.

Bihar ITI Instructor Vacancy के पदों पर भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है.

बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन करेंगे.

अनुदेशक एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

BTSC ITI Anudeshak Vacancy 2023

बिहार में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2404 अनुदेशक एवं 239 की लिपिक की नियुक्ति की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा की जाएगी.

यह सभी पद नियमित होंगे.

आईटीआई इंस्पेक्टर के पदों के लिए ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं.

BTSC ITI Instructor Vacancy 2023 Form Date

विभाग बिहार तकनीकी सेवा आयोग
पद आईटीआई अनुदेशक एवं निम्नवर्गीय लिपिक
ITI Instructor
आवेदन ऑनलाइन
पदों की संख्या संख्या 2404 अनुदेशक एवं 239 लिपिक
ऑनलाइन आवेदन 20.10.2023
application form last Date03.11.2023
Official websitehttps://btsc.bih.nic.in/
Notification & Application form linkClick here
BTSC ITI Anudeshak form date
BTSC ITI Anudeshak Total Vacancy 2023

बिहार के सरकारी आईटीआई कॉलेजों में 2404 अनुदेशक एवं 239 लिपिक की भर्ती की जाएगी.

BTSC ITI Instructor Vacancy application Date 2023

आईटीआई अनुदेशक एवं लिपिक (BTSC ITI Instructor Vacancy) के पदों पर बहाली के लिए Online Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर 2023 तक लिए जाएंगे.

बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए Notification को अवश्य पढ़ें.

How to apply for BTSC ITI Instructor Vacancy 2023?

बिहार आईटीआई अनुदेशक एवं लिखित भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया BTSC के माध्यम से पूरी की जाएगी.

ऑफिशल वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर विजिट करेंगे.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Link for Advertisement 07/2023 to 36/2023 ITI Trade Instructor Various Post” पर क्लिक करेंगे.

एवं जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं “apply online ” पर क्लिक करेंगे.

सर्वप्रथम To Register पर क्लिक करें एवं मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट करेंगे.

एवं To Login के आगे मौजूद लिंक Click here पर क्लिक करें शेष फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करेंगे एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

Also Read-

Bihar University Clerk Vacancy form

Bihar ITI Anudeshak Bharti Recruitment Selection Process-

इस पदों पर चयन प्रतियोगिता परीक्षा का आधार पर किया जायेगा.

FAQs-

Q- बिहार आईटीआई अनुदेशक के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

ANS- ITI Anudeshak के 2404 एवं 239 लिपिक के पदों पर नियुक्ति होनी है.

ANS- BTSC के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे.