Bihar University Clerk Vacancy 2023| Bihar University Third Grade Karmi form Date 2023

Bihar University Clerk Vacancy 2023 | Bihar University Third Grade Karmi Bahali form Date 2023

BPSC University Clerk Vacancy 2023 Application form Date

Bihar के University में 3rd Grade Clerk के लिए Notification जल्द जारी किया जायेगा.

विश्वविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी.

सभी रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगी रिक्तियां-

राज्य के 13 पारंपारिक विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध कॉलेजों में थर्ड ग्रेड कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

विश्वविद्यालयों में 4 हजार कर्मचारियों की बहाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी.

सभी विश्वविद्यालयों को रिक्त पदों की संख्या को सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने को कहा गया है.

बीएसएससी क्लर्क के आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

बिहार के विश्वविद्यालयों में होगी थर्ड ग्रेड कर्मियों की भर्ती-

कॉलेज व यूनिवर्सिटी में BSSC द्वारा 4000 Clerk की भर्ती की जाएगी.

आयोग के माध्यम से 13 विश्वविद्यालय और 262 अंगीभूत महाविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Bihar College & University Clerk की भर्ती की जाएगी.

राज्य साकार अगले सत्र से पहले उच्च शिक्षण संस्थानों में थर्ड ग्रेड कर्मी की भर्ती करने जा रही है.

कुल सृजित पदों की संख्या 33 हजार हैं अभी कुल 13,817 पद रिक्त हैं.

विभाग ने कुलसचिवों से पोर्टल पर ऑनलाइन मांगी रिक्तियों की सुची.

 बिहार के विश्वविद्यालय में बहुत जल्द Third Grade Clerk की बहाली की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने घोषणा किया है कि विश्वविद्यालयों में थर्ड ग्रेड कर्मी की बहाली शुरू की जाएगी जिसके लिए वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है.

University Clerk Vacancy के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

 University Clerk Vacancy Details-

बिहार के पारंपरिक विश्वविद्यालय में थर्ड ग्रेड क्लर्क की भर्ती की प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में

पटना विश्वविद्यालय में 834

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 863

 मगध विश्वविद्यालय में 1788

 वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 1191

 जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 952

बी आर ए  बिहार विश्वविद्यालय में 1537 पद

एलएन मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय में 1336

 बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 1216

पूर्णिया विश्वविद्यालय में 887

 तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 1084

मुंगेर विश्वविद्यालय में 913

संस्कृत दरभंगा विश्वविद्यालय में 1210

और मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय में Third Grade Karmi की बहाली की जाएगी.

बिहार विश्वविद्यालय कर्मी भर्ती

VacancyBihar University Clerk Vacancy 2023
Grade3rd Grade Clerk
Total Vacancy13817
Vacant Seats4000
ApplicationOnline
Dateavailable soon
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar University Clerk Vacancy

Bihar University Clerk Vacancy 2021 | Bihar University Third Grade Karmi Bahali 2021
Bihar University Clerk Vacancy

Also Read-

Bihar college Registration Process

How to apply for University Clerk Vacancy 2023?

University Clerk Vacancy के लिए भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, इसके लिए बिहार सरकार द्वारा लॉन्च किया गया पोर्टल पर विजिट करना होगा.

 ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद University Clerk Vacancy आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे.

आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल आईडी आदि विवरण भरकर के रजिस्ट्रेशन करेंगे.

फिर लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र में दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भरेंगे एवं फोटो व अन्य जरूरी दस्तावेज को अपलोड करेंगे.

विश्वविद्यालय कर्मी बहाली सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.

University Clerk Vacancy Details-

बिहार के परंपरागत सभी यूनिवर्सिटी में थर्ड ग्रेड क्लर्क की भर्ती की जाएगी.

भर्तियों की संख्या कितनी होगी? आवेदन करने के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता , सिलेक्शन का प्रोसेस संबंधित जानकारी के लिए अगले अधिसूचना का इंतजार करें.

FAQ-

Q- BPSC 3rd Grade Clerk Vacancy 2023 form Date

Ans- BSSC के माध्यमस से बिहार के विश्वविद्यालयों में थर्ड ग्रेड कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

एवं वेब पोर्टल माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Leave a Comment