Bihar Lekhpal online form 2023 Date | BiharLekhpal Bahali 2023

Bihar Lekhpal online form 2023 Date | Bihar Lekhpal Bahali 2023

Bihar Lekhpal Vacancy 2023 online form Date

Bihar Lekhpal Vacancy 2023 के पदों पर भर्ती के लिए Online apply जल्द लिए जाएंगे.

बिहार सरकार ने पंचायतों में के कार्यालयों में बढ़ते कामकाज के दबाव को देखते हुए संविदा पर 6570 लेखपाल की भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दिया है.

सभी जिलों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा गया है.

पंचायती राज विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है.

संविदा के आधार पर लेखपाल का चयन प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक, पंचायत समिति में एक और जिला परिषद कार्यालय में दो-दो लेखपाल की नियुक्ति की जाएगी.

चयनित लेखपाल पर लेखा संधारण, उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने और अंकेक्षण कार्य रिपोर्ट शासन को भेजने की जिम्मेदारी होगी.

वर्तमान में सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना, पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुओं का जीवन उद्धार और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं का कार्यान्वयन पंचायत राज विभाग द्वारा किया जाता है.

Lekhpali Vacancy 2023 के लिए Notification जल्द जारी किया जाएगा.

बिहार में पंचायती राज विभाग के तहत 6570 लेखापाल जल्द भर्ती किये जायेंगे.

यह सभी पद संविदा पर आधारित होंगे.

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे.

Bihar Lekhpal Vacancy 2023 Form Date

विभागपंचायती राज विभाग
पदलेखापाल
आवेदनऑनलाइन
पदों की संख्या6570
ऑनलाइन आवेदनजल्द प्रारम्भ –
Lekhpal bharti
Bihar Lekhpal total Vacancy-

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 6570 लेखपाल की भर्ती की जाएगी.

How to apply for Bihar Lekhpal Vacancy 2023?

लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पंचायती राज विभाग के माध्यम से पूरी की जाएगी.

आवेदन, आवेदन शुल्क, परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया संबधित अन्य जानकारी के लिए अगली अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.

Qualification-

लेखपाल सह आईटी सहायक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीकॉम होगी.

उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी, M.Com/CA डिग्री धारक अभ्यर्थियों को 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा.

Also Read-

Bihar University Clerk Vacancy form

FAQs-

Q- Lekhpal के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

Ans- Lekhpal के 6570 पदों पर बहाली होनी है.

Ans- लेखपाल के पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द प्रारंभ होने की संभावना है.