Bihar Machhli Palan Training Form 2021 | Biofloc Fish Farming Free Training Date | Bihar Fisheries Free Training
Biofloc Fish Farming Free Training Date
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा Machhli Palan Training के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.
मछली पालकों/मछुआरों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है.
योजना | Biofloc Fish Farming Free Training |
राज्य | बिहार |
ट्रेनिंग सेंटर | बिहार एवं राज्य के बाहर |
आवेदन की अंतिम तिथि | 09.11.2021 |
Official Website | http://fisheries.ahdbihar.in/ |
प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना” एवं “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
मत्स्य निदेशालय बिहार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए “प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना” एवं “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना” के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
मछली तालाब निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन –
प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना” एवं “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना ” के अंतर्गत तालाब निर्माण /बागवानी के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट fisheries.ahdbihar.in के माध्यम से किया जा सकता है.
Bihar Machhli Talaab Nirman application Date 2021-
योजना का नाम | योजना के अवयव | राज्यादेश संख्या/ दिनांक |
प्रधानमंत्री विशेष पैकेज | रियरिंग तालाब का निर्माण, आर्द्र जलभूमि का विकास, नए तालाब का निर्माण,प्रथम वर्ष में इनपुट | 2842/21.10.2021 |
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना | तालाब निर्माण, मत्स्य इनपुट एवं कृषि/ बागवानी/ कृषि वानिकी | 3040/03.11.2021 |
Application last Date | 27.12.2021 |
इसे भी पढ़ें-
66th BPSC Competitive exam form 2021
Bihar Machhli Palan Training का विषय-
Fish Farming Free Training के मुख्य विषया-
Biofloc तकनीक से Machhli Palan, मत्स्य बीज हैचरी का कुशल संचालन एवं प्रबंधन,
अलंकारी मछलियों का पालन एवं प्रबंधन, ऐक्वेरियम निर्माण की तकनीक, ऍक्वेरियम में मछलियों का रख-रखाव एवं प्रबंधन, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम की जानकारी आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है.
Bihar Machhli Palan Training Centre-
बिहार राज्य के बाहरः
केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, काकीनाड़ा:
केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान,साल्टलेक, कोलकाता;
केन्द्रीय अन्तस्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर, कोलकाता
केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, पावरखेड़ा,
कॉलेज ऑफ फिशरीज पंतनगर,
केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान,
कौशल्यागंगा, भुवनेश्वर
Fish Farming Training Centre in Bihar-
मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार केन्द्र, मीठापुर पटना
आई0सी0ए0आर, पटना केन्द्र, पटना,
कॉलेज ऑफ फिशरीज,ढोली मुजफ्फरपुर
कॉलेज ऑफ फिशरीज किशनगंज ।
Bihar Machhli Palan Training Fee-
Bihar Machhli Palan Training के लिए बस / रेलगाड़ी का किराया, प्रशिक्षण शुल्क, आवासन, भोजन आदि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु मार्ग व्यय भी देय है।
Bihar Machhli Palan Free Training के लिए पात्रता-
निजी/सरकारी जलकर/तालाब में मत्स्य पालन करने वाले मत्स्य कृषक/मछुआरा, मत्स्यपालक,
मात्स्यिकी विभाग के विभिन्न अवयव/ योजनाओं के लाभुक / आवेदक/ मात्स्यिकी से जुड़े व्यवसायीं।
प्रखण्डबी स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य।
How to apply for Bihar Machhli Palan Training?
Fish Farming Free Training के लिए Online apply के लिए ऑफिसियल वेबसाईट fisheries.ahdbihar.in पर विजिट करें.
Fish Farming Free Training Application Last Date 2021
मछली पालन प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09-11-2021 निर्धारित है.
मछली पालन ट्रेनिंग का लाभ –
निःशुल्क प्रशिक्षण योजना का लाभ उठाकर मछली उतपादन में गुणात्मक वृद्धि एवं आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs-
Q- बिहार मछली तालाब निर्माण आवेदन की अंतिम तिथि –
Ans- 27 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.