BIHAR Madrasa List Download | Bihar 2460 Madrasa list @BSMEB.org

BIHAR Madrasa List Download | Bihar 2460 Madrasa list | BSEMB Madrasa 1128, 361 , 563 List Download, Bihar Madrasa Name Address-

Bihar New Fauqania upgrade Madrasa List Download-

Bihar state Madrasa Education Board ने 501 वस्तानीय स्टैन्डर्ड के मदरसों को फौकानिया स्टैन्डर्ड में Upgrade किया है।

बिहार के विभिन्न जिलों के 501 मदारिस को फौकानिया स्टैन्डर्ड में तरक्की दी गई है, अब इन मदारिस फौकानिया स्टैन्डर्ड यानि 10th तक की पढ़ाई होगी।

इन मदारिस के विद्यार्थी फौकानिया परीक्षा दे सकेंगे।

हालांकि इन मदारिस को अभी फौकानिया ग्रैड का वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा।

Bihar New Fauqania upgrade Madrasa List Download देखें-

बोर्डBSMEB
शिक्षामौलवी स्टैन्डर्ड तक
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://bsmeb.org/
कुल मदारिस4000
Bihar State Madrasa Education Board –

About Bihar State Madrasa Education Board –

Bihar State Madrasa Education Board  उर्दू माध्यम से 12th तक की शिक्षा प्रधान करता है। BSMEB से Affiliated मदरसों की संख्या लगभग 4 हजार है। पूरे राज्य के सभी जिलों में Bihar State Madrasa Education Board से मान्यता प्राप्त मदरसा मौजूद हैं।

BSMEB से मान्यता प्राप्त तकरीबन 2000 मदारिस को अनुदान मिल रहा है, बाकी मदारिस के लिए भी ग्रांट की करवारी प्रोसेस में है।

BSMEB COBSE का मेम्बर है, एवं इसकी Certificate COBSE (Council Of Boards of School Education द्वारा मान्यता प्राप्त है।

भारत के 63 विभिन्न बोर्डस / संस्था COBSE के मेम्बर हैं। इसके अलावा नौ अलग –अलग देश भी इसके इसके मेम्बर हैं।

Northwest Accreditation Commission, USA ने भी Bihar State Madrasa Board की सर्टिफिकेट को तस्लीम किया है।

अब बिहार मदरसा बोर्ड से Fauqania पास विद्यार्थी NWAC के अंतर्गत रीजेनल ब्रांच दिल्ली के तहत Class XI में दाखिला ले सकते हैं। एवं हाइयर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar 1128 Madrasa list

1128 Madrasa list में शामिल सभी मदारिस को काफी पहले से अनुदान प्राप्त है एवं इन मदारिस में कार्यरत शिक्षकों को विभाग द्वारा वेतन दिए जाते हैं। इन मदारिस में प्राइमेरी से लेकर मौलवी/ 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है।

इन में कुछ मदारिस को वस्तानिया स्तर की मान्यता है।

कुछ मदारिस Fouqania यानि माध्यमिक स्तर के हैं।

एवं मौलवी यानि उच्च माध्यमिक स्तर के हैं।

1128  Madrasa list देखने के लिए या फिर Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें।

 1128  Madrasa list, BSMEB 205 Madrasa list, 609 Madrasa list Pdf Download-

Bihar State Madrasa Board Affiliated 2459 Madrasa list –

2459 Madrasa list की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। या फिर मदरसा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

मदरसा लिस्ट

 BSMEB Nominated Madrasa list –

Nominated Madrasa list देखने के लिए लिंक को फॉलो कर देख पाएंगे।

Nominated Madrasa list

BSMEB Affiliated 361, 563, 61 Madrasa list

Bihar State Madrasa Education Board  से Affiliated 361, 563, 61 एवं अन्य Madrasa list देखने के लिए आप मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो मदरसा बोर्ड से संपर्क करें। ताकि आपको सही सुझाव वां जानकारी मिल सके।

मदरसा बोर्ड ऑफिसियल वेबसाईट – www.bsmeb.org/

आप लोगों की जानकारी के लिए मदारिस संबंधित कुछ यहां जानकारी शेयर कर दिया कोई सवाल होतो कमेन्ट कर सकते हैं।

अन्य लिस्ट के लिए क्लिक करें।

बिहार मदरसा बोर्ड डिग्री-

बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा निम्नांकित डिग्री प्रदान की जाती है।

Wastania- 8th Class के समकक्ष –

Fauqania- 10th Class के समकक्ष –

Maulvi – 12th Class के समकक्ष –

12th की तरह मौलवी की डिग्री  भी संकाय पर आधारित है।

मौलवी आर्ट्स,

मौलवी विज्ञान

मौलवी कॉमर्स

FAQ:-

Q:- BSMEB Affiliated 361, 563, 61 Madrasa list Download कैसे करें?

ANS:– मदरसा लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें।

Q:- Bihar New Fauqania upgrade Madrasa List कैसे देखें?

ANS:– नए फौकानिया स्टैन्डर्ड में अपग्रेड मदरसा की लिस्ट बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Q:- बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड का Official website क्या है?

ANS:– मदरसा बोर्ड का Official website- http://bsmeb.org/ है।

Leave a Comment