Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2021 | Bihar Madrasa Vigyan Shikshak Bharti

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2021 | Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy  Latest News

बिहार के मदरसों में 11588 Science Teacher की बहाली बहुत जल्द की जाएगी।

 साथ ही पहले से बहाल 412 साइंस शिक्षकों का वेतन अब 6000/ रुपये से बढ़ाकर के 25000/ रुपये किए जाएंगे।

 आपको बता दूँ कि बिहार मदरसा बोर्ड ने Science Teacher  की Bahali के लिए केंद्रीय शिक्षा विभाग के समक्ष बजट बनाकर पेश किया है।  केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद बिहार के 4000 मदरसों में 12000 Science Teachers की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी ने 17 जुलाई 2021 को प्रेस रिलीज कर कहा, कि SPQEM मंसूबा के तहत बिहार के तमाम मदरसों में 3-3 साइंस शिक्षकों की बहाली करने की व्यवस्था केन्द्रीय सरकार द्वारा की गई है।

अभी लगभग बिहार के मदरसों में 412 साइंस शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें अभी ₹6000 प्रति माह वेतन दिए जा रहे हैं।

 अब बिहार के कुल 4000 मदरसों में 3-3  साइंस शिक्षक के पद पर भर्ती की जाएगी, कुल 12000 साइंस शिक्षक की बहाली की जानी है जिसमें से 412 शिक्षक पहले से नियुक्त किए जा चुके हैं।

 और अब 11588 साइंस शिक्षकों के पद रिक्त हैं जिस पर बहाली के लिए बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड की तरफ से बजट बनाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को 15 जुलाई 2021 को दिया गया है।

 जिस पर बहाली के बाद 12000 पर शिक्षकों पर तीन अरब 60 करोड़ रुपए सालाना खर्च होंगे।

 जिसमें से 412 शिक्षक पहले भाग किए जा चुके हैं जिनका 2019 तक का वेतन भी जारी किया जा चुका है, बाकी 11588 विज्ञान शिक्षकों के लिए बहाली हेतु अधिसूचना जल्द जारी होने की उम्मीद है।  वर्ष 2019 में 3381 विज्ञान शिक्षकों की बहाली शुरू की गई थी हाई कोर्ट पटना में मामला जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी।

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy  Latest News
online apply
Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy press release
2019 में 3381 विज्ञान शिक्षकों की बहाली शुरू की गई थी।

1128 मदरसों में 3381 Science Teachers  की बहाली का शेड्यूल 2019 में जारी किया गया था, मगर पटना हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद बहाली की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

 अब दोबारा मदरसा बोर्ड सभी मदारिस में खाली पड़ी सीटों पर Science Teachers की बहाली करने जा रहा है।

Bihar Madrasa Science Teachers Salary-

 फिलहाल पहले से बहाल शिक्षकों को 6000/ रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है।

मदरसा बोर्ड 412 बहाल Science Teacher  का वेतन 6000 से बड़ा करके 25000 प्रतिमा करने के लिए बजट बनाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को 17 जुलाई 2021 को पेश किया है। केंद्रीय शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलते ही शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

प्रत्येक मदरसा में 3-3 Science Teacher बहाल होंगे-

2019 में जारी शेड्यूल के अनुसार 1127 केटेगरी के मदरसों में 3-3 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी, मगर अब मदरसा बोर्ड द्वारा सभी 4000 मदारिस में साइंस शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

17 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें फॉर्म के साथ-साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र 10th एवं I.Sc/ B.Sc/IT/BCA की स्व-अभिप्रमाणित सर्टिफिकेट अपलोड किया जाना था।

 साथ ही साथ मदरसा के सचिव के नाम ₹1000 का बैंक ड्राफ्ट भी दिया जाना था

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy Application Process-

Bihar Madrasa Science Teacher के लिए apply मदरसा बोर्ड की official website पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किए जाएंगे।

और रजिस्ट्रेशन फॉर्म सभी जरूरी दस्तावेज और 1000/ रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं आवेदन पत्र संबंधित मदरसा के सचिव के पास सबमिट करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी।

Also Read- MANUU Admission form Process

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy Application Details

17 अगस्त से 31 अगस्त 2019 तक मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ।

1 सितंबर 2019 से 19 सितंबर 2021 तक प्रबंध समिति द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर 20 सितंबर 2019 से 10 अक्टूबर 2019 तक बोर्ड में अनुमति के लिए भेजा जाना था.

Bihar Madarsa Vigyan Shikshak category-

केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स विषयों के लिए 3 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जाना था।

Science Teacher Qualification-

 इन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी योग्यता-

B.Sc/IT/BCA /B.Tech शैक्षणिक योग्यता धारी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।

6 thoughts on “Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2021 | Bihar Madrasa Vigyan Shikshak Bharti”

  1. Main purnia jila kasba parkhand aur Bochgawn gawn ke rahne wala hu aur main Chemistry Subject se B.sc kiye hai

    Reply

Leave a Comment