बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षित वेतनमान जारी.
BIHAR MADRASA TEACHERS TRAINED VETANMAN RELATED आदेश –
बिहार राज्य द्वारा अनुदानित Madrasa teachers जिनहोने सेवाकालीन प्रशिक्षण NIOS या दुसरे संस्थानों से प्राप्त किया है.
और MADRASA TEACHERS प्रशिक्षण से सम्बंधित दस्तावेज़ मदरसा बोर्ड में जमा कर चुके है.
ऐसे मदरसा शिक्षकों के लिए खुशखबरी है की BIHAR STATE MADRASA BOARD DWARA उनके लिए TRAINED VETANMAN के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया गया है.
About BIHAR MADRASA TEACHERS/ new trained Madrasa teachers
आपको बतादूँ की बिहार में पूर्व से लगभाग 1100 मदारिस बिहार राज्य से अनुदानित है. और 2460 नए मदरसे जोकि BIHAR STATE MADRASA BOARD DWARA मान्यता प्राप्त हैं. एवं इनमे से लगभग 800-900 Madrasa teachers को वेतन भी जारी किया जा चूका है.
बाकि बचे Madrasa teachers के लिए वेतन सैलरी का काम जारी है.
ऐसे में जिन Madrasa teachers के लिए वेतन salary मिल रही है. ऐसे Madrasa teachers ने अगर किस भी ट्रेनिंग कॉलेज से ट्रेनिंग पूरा कर लिया है.
अब उनके लिए TRAINED VETANMAN जारी होगा.
NIOS के माध्यम से दी गयी थी ट्रेनिंग-
BIHAR STATE MADRASA BOARD द्वारा मान्यता प्राप्त Madrasa के अक्सर teachers NIOS ( NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING) से TRAINING किये हैं.
जैसा की कि पुरे भारत के लगभग 14 LAKH Private/ Government Teachers ने इसके माध्यम से सेवारत- training प्राप्त कर चुके हैं.
जैसा की पुरे देश से शिक्षकों ने NIOS द्वारा प्रशिक्षण किए थे. यह पहली बार हुआ की एक साथ इतने टीचर्स ने TRAINING की हो।
क्यूंकि NCTE के GUIDELINE के अनुसार अब किसी भी संस्था में अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा सकते।
इसी के आधार पुरे देश के अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ NIOS ( NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING) के माध्यम से TRAINING दी गयी.
BIHAR MADRASA TEACHERS TRAINED by NIOS- (VETANMAN GRADE PAY RELEASED
NIOS ( NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING) के माध्यम से TRAINING करने वालों में Madrasa teachers की अच्छी संख्या थी. जिन्होंने NIOS द्वारा सेवाकालीन TRAINING प्राप्त की.
Madrasa teachers के TRAINED VETANMAN हेतु CRITERIA.
- विभाग के ज्ञापांक संख्या- 237 दिनांक – 07.03.2020 के अनुसार वैसे Madrasa teachers जिनकी नियुक्ति 15.02.2011 से पहले हुयी. और किसी Madrasa में बतौर teacher कार्यरत हैं. इन्हें TRAINED VETANMAN इनके TRAINING RESULT की तिथि से दिया जायेगा.
ऐसे Madrasa teachers जिनकी नियुक्ति दिनांक-15.02.2011 के बाद हुयी. और अभी भी पढ़ा रहे हैं. एवं NIOS या किसी भी संस्था से सीवाकलिन TRAINING पूरी कर चुके हैं.
उन्हें विभागीय संकल्प संख्या 230 DATE- 05.03.2019 के आधार पर शर्तों के अनुसार TRAINED VETANMAN दिया जायेगा. TRAINED VETANMAN इनके TRAINING RESULT की तिथि से दिया जाएगा।
दोनों कोटि Madrasa teachers की सूचि BIHAR STATE MADRASA BOARD DWARA सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया है. साथ जल्द NEW Trained Madrasa teachers का वेतन निर्धारण करने का आदेश दिया गया है.
Bihar के सभी Madrasa teachers जिनका TRAINED VETANMAN नहीं मिलता है. उनके लिए अच्छी खबर है. अब उनकी सैलरी अच्छी बढ़ोतरी होने जा रही है.