Bihar OBC Non Creamy layer Certificate | OBC NCL Certificate Form Online

Bihar OBC Non Creamy layer Certificate | OBC NCL Certificate Form | Apply Online for OBC Non Creamy Layer Certificate in Bihar | Validity of OBC NCL Certificate

How to make OBC NCL Certificate in Bihar?

आवेदन RTPS के माध्यम से कर पाएंगे, या फिर service plus Bihar के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to fill OBC NCL Certificate For?

OBC NCL Certificate APPLY करने की दो विधि है।

ऑनलाइन अप्लाइ

ऑफलाइन अप्लाइ (तत्काल सहित)

 Bihar OBC Non Creamy layer Certificate Online apply आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अप्लाइ कर पाएंगे।

जबकि तत्काल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन RTPS Counter से करना होगा।

Bihar OBC Non Creamy layer Certificate

प्राप्त करने के लिए दो विकल्प है।

1 प्रखण्ड

2 बिहार भवन नई दिल्ली

इसे भी पढ़ें- Bihar Amin Certificate Course Application form

Bihar OBC Non Creamy layer Certificate Application Process

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाईट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।

Step-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “खुद का पंजीकरण” पर क्लिक करें।

एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।

Step-2 Login पर क्लिक करें एवं लॉगिन के रूप में अपना Login ID/मोबाईल नंबर अंकित कर Get OTP पर क्लिक करें और मोबाईल में प्राप्त OTP को दी गई स्थान पर अंकित करें और Captcha को अंकित कर लॉगिन करें।

Step-3 “Apply for Services “ पर जाकर “ View all Services” पर जाएं और search बॉक्स में NCL लख कर सर्च करें।

Issuance of BC and EBC (NCL) Certificate at RO Level

Issuance of BC and EBC (NCL) Certificate at SDO Level

 दो विकल्प मिलेंगे –

जिस माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Step-4 आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसे दिए गए विकल्प के अनुसार भरना है।

. Application Details

क्या आपके पास पहले से निर्गत प्रमाण पत्र है?

  • लिंग
  • अभिवादन
  • आवेदक का नाम
  • आधार नंबर
  • जन्म तिथि
  • आवासीय पता
  • धर्म
  • वर्ग
  • बिहार की सूची में जाति का क्रमांक
  • पेशा
  • पिता का नाम
  • माता का नाम

. अभिभावक का विवरण

अभिभावक संबंधित विवरण भरें।

. Attachments

  • Form- XVIIIB आवेदक का शपथ पत्र
  • Form- XIII- आवास प्रमाण पत्र
  • Form- IV- जाति प्रमाण पत्र
  • Form- XVI- आय प्रमाण पत्र

. Self Declaration

इस भाग में I Agree पर टिक लगाएं।

. Additional Details

कार्यालय का चयन करें जहां आवेदन देना चाहते हैं।

एवं Verification code अंकित कर Proceed पर क्लिक करें।

नोट- अगर अपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो बिना लॉगिन किए सीधे बाएं साइड “ लोक सेवाओं का अधिकार “ के नीचे दिए लिंक के अंतर्गत “ सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र की सेवाएं” पर क्लिक करें।

एवं “पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लियर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन” पर क्लिक करें।

फिर “राजस्व अधिकारी स्तर पर / अनुमंडल अधिकारी स्तर” पर पर क्लिक करें, एवं फॉर्म को भरें।

How to get Bihar OBC Non Creamy layer Certificate?

Bihar OBC Non Creamy layer Certificate संबंधित जरूरी बातें-

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको अपने प्रखण्ड/ अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउन्टर पर उपस्थित होना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदन पत्र और शपध पत्र पर हस्ताक्षर नहीं लिया जाता है। इसलिए CERTIFICATE प्राप्त करते समय उपस्थित होकर दोनों पर साइन करना होगा।

Digital OBC NCL Certificate भी ऑनलाइन Download कर सकते हैं इसमें डिजिटली हस्ताक्षर किया रहता है।

प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्राप्त करने पर प्राप्ति के समय मतदाता पहचान पत्र या कोई पहचान आइडी कार्ड देखना अवशेक होगा।

How to fill OBC NCL Certificate form?

जाति क्रीमी लियर रहित प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कंप्युटर, मोबाईल से कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन RTPS काउन्टर के माध्यम से करना पड़ेगा।

RTPS काउन्टर पर Residential Certificate, Income/ Caste Certificate नॉर्मल एवं तत्काल सेवा के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Documents For OBC NCL Certificate (जाति प्रमाण पत्र)

आवेदक का शपथ पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

इन प्रमाण पत्रों को आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करना होता है, इसी लिए आवेदन करने से पूर्व इसे अपने पद तैयार रखें।

OBC NCL Certificate Application status Check करें।

OBC NCL Certificate का Application status Check करने के लिए Service plus की वेबसाईट पर विज़िट करें।

स्टेप-1नागरिक के अनुभग “ के नीचे “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें।

स्टेप-2 दो ऑप्शन मिलेगा:-

Through Application Reference No.

Through OTP/ Application details

अपने अनुसार लिंक पर क्लिक कर आवेदन संख्या/ आवेदन का वीवरण एवं Captcha अंकित कर Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार स्थिति की जांच कर पाएंगे।

How to download Issuance of BC and EBC (NCL) Certificate?

Digital Certificate Online Certificate Download करने के लिए सर्विस प्लस की वेबसाईट पर विज़िट करें।

लॉगिन कर लें एवं View status of application” पर क्लिक करें।

अब अप्लाइ किए गए आवेदन पर क्लिक पर क्लिक करें अगर प्रमाण पत्र जारी हो गया है तो Digitally Certificate के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

या फिर आपके मोबाईल/ ईमेल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिटल प्रमाण पत्र की कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप आवश्यकता अनुसार प्रयोग कर सकते हैं।

Caste Certificate for married Women ( girls) (जाति प्रमाण पत्र विवाहित महिला के लिए)

महिला की विवाह होने के बाद भी Caste Certificate उसके पिता के नाम पर बनाया जाएगा।

विवाह के बाद भी जाति प्रमाण पत्र पति की जाति के अनुसार नहीं बनाया जा सकता।

1 thought on “Bihar OBC Non Creamy layer Certificate | OBC NCL Certificate Form Online”

  1. सर विवाहित महिलाओं का नॉन क्रीमी लेयर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिवालय सहायक भर्ती परीक्षा में उसके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना मंगा गया है। निम्न बिंदु स्पस्ट करे
    1- NCL बनाने के लिए आवासीय किसके नाम से बना के देंगे पिता के यहाँ का या पति के यहाँ का।
    2- पति के स्थायी पता से बने आवासीय पर पिता के प्रखंड से NCL पिता के नाम एवं पता का कैसे बनेगा।
    3-क्या विवाहित महिलाओं का स्थायी पता पिता के यहाँ का हो सकता है।

Comments are closed.