Bihar Panchayat Election Online Nomination 2021 | Bihar Panchayat Election 2021 Application Form Online Download

Bihar Panchayat Election Online Nomination 2021 | Bihar Panchayat Election 2021 Application Form Online Download

Bihar Panchayat Election 2021 Application Form Online Download

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन शुल्क जमा किया जा सकता है.

बिहार के सभी पदों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन application डाले जा सकते हैं.

साथ ही मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समीति, जिला परिषद् सदस्य पद के लिए इस बार ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नॉमिनेशन एवं शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने पर सभी दस्तावेज की हार्ड कॉपी को निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करेंगे एवं नाजिर रसीद प्राप्त करेंगे.

Bihar Panchayat Election Online Nomination Instructions-

 अभ्यर्थी हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए जरुरी दिशा निर्देश-

जिस मोबाइल number से Nomination किया जायेगा उसे Election के Result आने तक सुरक्षित रखना है |

Online Nomination करते समय पलब्ध कराए गए मोबाइल पर यूजर आई०डी और पासवर्ड को चुनाव प्रक्रिया तक संभाल कर रखें |

Nomination Form भरने के बाद From-6 को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें.

आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले फोटो का अधिकतम साइज़ 100 KB होगा, साथ ही ध्यान दिया जाए कि फोटो सही से अपलोड (धुंधला ना हो) किया गया हो | फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या चश्मा पहना हुआ भी ना हो |

 Affidavit को प्रिंट कर सत्यापित (Attest) करवाना जरुरी है |

अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में लिखा जाना अनिवार्य है |

अगर आवेदक के नाम में Title है तो उसे Title वाले बॉक्स में ही भरें, नाम वाले बॉक्स में सिर्फ नाम लिखना है | जैसे : यदि आपका नाम डॉ० कुमार दास है तो नाम वाले बॉक्स में केवल कुमार दास लिखना है और Title वाले बॉक्स में डॉ० लिखें.

 हिंदी में नाम लिखने के लिए आपको अंग्रेजी में लिखना होगा, आपके द्वारा लिखा गया नाम स्वयं हिंदी में परिवर्तित हो जाएगा | जैसे : आपका नाम कुमार दास है तो आपको अंग्रेजी में Kumar लिख कर Space देना होगा, जो विकाश में स्वयं परिवर्तित हो जाएगा और उसके बाद Das लिख कर Space दें.  

 इससे आपका नाम कुमार दास में परिवर्तित हो जाएगा |

अगर किसी कारणवश यह हिंदी में नहीं बदलता है तो “हिंदी टाइपिंग के लिए लिंक पर जाए” लिंक पर क्लिक कर हिंदी में लिख लेना है | परन्तु अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में लिखा जाना जरुरी है |

Nomination Form भरते समय आरक्षित सीट को ध्यान देना अति-आवश्यक है |
Bihar Panchayat Election NominationOnline/ Offline
चरण11
शुल्क का भुगतान Online/ Offline
अधिकारिक वेबसाइटhttp://sec.bihar.gov.in/
Bihar Panchayat Election Online

आवेदन के समय पद, आरक्षण की श्रेणी एवं लिंग सही-सही चुने, इसी के आधार पर Nomination fee लिया जाएगा |

 यदि कोई अभ्यर्थी शुल्क कम देने के मकसद से आरक्षण को चुन लेते है तो उनका आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा |

 सारे Annexure को एक फाइल में PDF format में अपलोड किया जाना जरुरी है और इस PDF का अधिकतम साइज़ 15 MB होना चाहिए, अधिक साइज़ होने पर compress कर छोटा कर दें.

एक भी दस्तावेज़ कम अपलोड करने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा |

Online Nomination फॉर्म भरने के बाद सभी अनुलग्नक (Attested) को Nomination form (प्रपत्र-6 के साथ प्रिंट कर अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें |

यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत हो जायेगा.

Bihar Panchayat Election Nomination fee-

बिहार पंचायत चुनाव केलिए सभी पदों के लिए कोटिवार आवेदन शुल्क निर्धारित कर दिया गया है.

जिसे उमीदवार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अदा कर सकते हैं.

पद का नामअनारक्षित कोटि आरक्षित कोटि
वार्ड सदस्य250/ रूपये125/ रूपये
कचहरी पंच 250/ रूपये 125/ रूपये
मुखिया1000/ रूपये500/ रूपये
सरपंच 1000/ रूपये 500/ रूपये
पंचायत समीति 1000/ रूपये 500/ रूपये
जिला परिषद् सदस्य 2000/ रूपये 1000/ रूपये
application fee mukhiya member

How to apply Online Bihar Panchayat Election Nomination form?

बिहार पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें.

Panchayat General Election 2021 के लिंक पर क्लीक करें.

 Bihar Panchayat Election 2021 Candidate Details application nomination form
Bihar Panchayat Election Candidate Nomination form

स्टेप-1 ऑनलाइन आवेदन करने केलिए Online के लिंक पर क्लीक करें.

आपके सामने स्क्रीन पर अनुदेश आएगा जिसे सही से पढ़ कर चेक बॉक्स पर टिक करें और Next पर क्लिक करें.

स्टेप-2 Nomination लिंक पर क्लीक करें एवं अपना मोबाइल नंबर अंकित Generate OTP पर क्लिक करें. प्राप्त  OTP को दिए गए बॉक्स में डाल कर VALIDATE करें.

स्टेप-3 अब Registration फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में दिए गए सभी कॉलम को सही से भरकर Final Submit पर क्लिक करें.

अगर कोई त्रुटी होतो edit पर क्लिक सही कर लें.

स्टेप-4 रजिस्ट्रेशन करने के बाद user id एवं पासवर्ड आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से उमीदवार लॉग इन कर लें.

  Final Submit करने के बाद प्रपत्र -6 में भरा हुआ विवरण देखाई देगा.

उमीदवार प्रिंट बटन पर क्लिक कर Form 6 को डाउनलोड कर लें.

 स्टेप-5 Pay Nomination fee

How to payment for Bihar Panchayat Election Nomination 2021?

नामांकन शुल्क जमा करने के लिए pay Now पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर पेमेंट का विवरण दिखाई देगा ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से शुल्क अदा कर सकते हैं.

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए online के विकल्प का चयन करें.

क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ UPI के माध्यम से शुल्क अदा कर सकते हैं.

 Offline Payment करने के लिए Offline Option का चयन कर pay NOW पर क्लिक करें .

 स्टेप-6 Upload Documents-

 Offline Payment करने के लिए चालान संख्या, चालान की तारिख और चालान का स्कैन किया हुआ कॉपी को अपलोड करें.

पेमेंट की प्रक्रिया पूरा करने के बाद सारे प्रपत्र को डाउनलोड कर लें.

सारे प्रपत्र को सत्यापित करने के बाद नामांकन पत्र और पेमेंट की रसीद को के साथ स्कैन करने के बाद अपलोड करना होगा.

  Affidavit को अपलोड करने के बाद नामांकन संख्या दर्ज कर सर्च करें.

एवं स्क्रीन पर मौजूद चेक लिस्ट पर टिक कर next पर क्लिक करें.

Upload affidavit पर क्लीक करने के बाद स्कैन किया हुआ सारे affidavit को एक फाइल में अपलोड करें.

एवं हार्ड कॉपी को RO (Returning Officer) के पास जमा करें.

Also Read- Panchayat Election Schedule 2021

Bihar Panchayat Election Nomination Form download कैसे करें?

आवेदन पत्र एवं सभी प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर जाएँ.

Bihar Panchayat Election Nomination form pdf download

या फिर

स्टेप-1 होम पेज पर Candidate Corner के नीचे Nomination Form पर क्लिक करें.

स्टेप-2 अब आपके सामने Nomination Form pdf format में आजायेगा जिसे आप डाउनलोड/प्रिंट आउट कर सकते हैं.

Required Documents for Panchayat Election Nomination

नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज

नाम निर्देशन-पत्र प्रपत्र-6 (अनुसूची -V) (दो पृष्ट) (Nomination Form)

अभ्यर्थी का पहचान पत्र /शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

अभ्यर्थी का मतदाता सूची का छायाप्रती

अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र  (आरक्षण कोटि के लिए)

प्रस्तावक का पहचान पत्र

प्रस्तावक का मतदाता सूची का छाया प्रति

शपथ-पत्र (अनुसूची-1)

अभ्यर्थी का शपथ-पत्र (अनुसूची II)

प्रस्तावक का शपथ-पत्र (अनुसूची |)

अभ्यर्थी का शपथ-पत्र (अनुसूची III)

अभ्यर्थी का एनेक्सचर (अनुसूची-II-क)

अभ्यर्थी का बायोडाटा (अनुसूची-||-ख ) रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ

अभ्यर्थी का पहचान पत्र का प्रपत्र अनुसूची-XIII रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ दो प्रति मे

निर्वाचन अभिकर्ता का नियुक्ति (अनुसूची-IX)

गणना अभिकर्ता का नियुक्ति (प्रपत्र -12)

बैलेट पेपर पर नाम मुद्रित करने हेतु प्रपत्र हस्ताक्षर का नमूना (हिंदी और अंग्रेजी में)

नाज़िर रसीद

रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 2 प्रति अलग से फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम, पद, पंचायत एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या

नोट-सभी प्रमाण पत्र सही-सही और साफ़ भरा होना चाहिए,

 कोई भी कॉलम या प्रपत्र खाली नहीं रहना चाहिए |

 जो कॉलम उपयुक्त नहीं हो उसमें शून्य भरा जाएगा

How to Know Bihar Panchayat Election 2021 Candidate Details?

Bihar Panchayat Election 2021 Nominated Candidate का Details विवरण जानने के लिए बिहार इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर विजिट करें.

स्टेप-1 होम पेज पर Candidate Corner के नीचे Candidate Affidavit-2021 पर क्लिक करें.

स्टेप-2 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें पद का चयन करें और जिला , प्रखंड एवं पंचायत का चयन कर Show पर क्लिक करें.

स्टेप-1 आपके सामने उमीदवार का विवरण आजायेगा जिसे आप प्रिंट आउट/सेव कर सकते हैं.

Bihar Panchayat Election Candidate Permission Form for Sabha, Julus, Vehicle, Loud speaker?

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए Candidate Permission Form for Sabha, Julus, Vehicle, Loud speaker के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता हैं.

इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद (3 लाइन ) पर क्लिक कर Candidate Corner पर क्लिक करें.

स्टेप-1 “Candidate Permission Form for Sabha, Julus, Vehicle, Loud speaker” पर क्लिक करें.

स्टेप-2 आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें

आवेदक का विवरण

आवेदन का विवरण

अंकित कर submit पर क्लिक करें.

FAQ-

Q:- मुखिया के लिए नॉमिनेशन FEE कितनी है?

ANS:- अनारक्षित कोटि के लिए 500/ रूपये एवं अरक्षित कोटि के लिए 1000/ रूपये है.

Q:- How to pay Bihar Panchayat Election NOMINATION FEE ?

ANS:- ऑनलाइन या ऑफलाइन अदा किया जा सकता है.

Leave a Comment