Bihar krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2022 form date | बिहार कृषि विभाग सचिव फॉर्म 2022 लिंक

Bihar Krishi Vihbag Jalchhajan Sachiv Vacancy 2022 form

सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, औरंगाबाद सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (PIA) द्वारा केन्द्र प्रायोजित

WDC- PMKSY2.0 भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत औरंगाबाद एवं नालंदा जिले में Panchayat Jalchhajan Sachiv के चयन के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.

अन्य जिलों में भी अधिसूचना जारी किये जाने की उमीद है.

Bihar (Nalanda) krishi Vibhag Sachiv Form 2022

बिहार कृषि विभाग सचिव पदों पर मासिक पारिश्रामिक के आधार पर चयन हेतु उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

औरंगाबाद जिला के लिए आवेदन 25 मार्च 2022 तक दिए जा सकते हैं.

नालंदा जिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक जमा किये जा सकेंगे.

संबंधित पंचायत के मुखिया जलछाजन समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे।

सुचना जिला के सूचना पट्ट पर एवं जिले के बेबसाईट पर उपलब्ध है।

Bihar (Bhagalpur) krishi Vibhag Sachiv Form 2022

बिहार कृषि विभाग सचिव पदों पर मासिक पारिश्रामिक के आधार पर चयन हेतु उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन मांगे गए हैं.

भागलपुर जिला के लिए आवेदन 17 मई 2022 से किये जा सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2022 है.

भागलपुर जिला के लिए –

आवेदन तिथि
आवेदन की तिथि 17.05.2022 से 24.05.2022 तक
काउंसलिंग की तिथि 25.05.2022 से 26.05.2022 तक
ओपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 27.05.2022
दावा आपत्ति की तिथि 28.05.2022 से 30.05.2022
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 31.05.2022
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन

भगलपुर जिला बिहार कृषि विभाग सचिव के लिए फॉर्म निम्न पते पर जमा किये जायेंगे:-

कार्यालय सहायक निदेशक ((शष्य) भूमि संरक्षण. भागलपुर सह-पी० आई० ए० WDC PMKSY-2.0, कृषि भवन. परिसर तिलकमांझी लालबाग भागलपुर-812001″ में कार्यालय में श्री मुकेश कुमार WDT एवं श्री उज्जवल कुमार भारती डाटा एंट्री ऑपरेटर के समक्ष जमा किये जा सकत हैं.

या फिर उपर्युक्त पते पर निबंधिक डाक से भेज सकते हैं, 24.05.2022 तक प्राप्त हो जाये.

संबंधित पंचायत के मुखिया जलछाजन समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे।

सुचना जिला के सूचना पट्ट पर एवं जिले के बेबसाईट पर उपलब्ध है।

Bihar Panchayat Jalchhajan Sachiv Vacancy 2022 form Date

आवेदन पत्र सहायक निदेशक भूमि संरक्षण औरंगाबाद सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी कृषि भवन में जमा कर सकेंगे या निबंधित डाक से भेजे जायेंगे.

सदस्यों के चयन एवं सचिव पद हेतु तैयार किये गये मेधा सूची का ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन के लिये पंचायतवार ग्राम सभा का आयोजन निम्नानुसार किया जायेगा.-

Aurangabad District sachiv form Date 2022

कार्यक्रमतिथि
योजनाजलछाजन सचिव चयन
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि25.03.2022 अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा)  
कॉन्सलिंग की तिथि26.03.2022 से 31.03.2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन-04.04.2022
दावा/आपत्ति की तिथि-05.04.2022 से 06.04.2022  
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन07.04.2022
 Follow us on Telegram TELEGRAM LINK

Nalanda District Krishi vibhag sachiv form Date 2022

कार्यक्रमतिथि
योजनाजलछाजन सचिव चयन
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि31.03.2022  
कॉन्सलिंग की तिथि02.04.2022 से 08.04.2022 तक
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन-11.04.2022
दावा/आपत्ति की तिथि-16.04.2022 से 22.04.2022  
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन25.04.2022
आवेदन जमा करने का पता-कार्यालय सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (WDC-PMKSY 2.0) जिला कृषि कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल के निकट बिहार शरीफ नालंदा- पिन कोड- 803101  
Notification & formClick here
How to submit Bihar krishi Vibhag Sachiv Form 2022?

आवेदन फॉर्म व्यक्तिगत रूप से या निबंधित डाक द्वारा जमा किया जा सकता है-

आवेदन निम्न पते पर प्रेषित किये जायेंगे-

औरंगाबाद जिला के लिए पता-

 “सहायक निदेशक भूमि संरक्षण औरंगाबाद सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (WDC-PMKSY 2.0) कृषि भवन, औरंगाबाद पिन कोड- 824101”

नालंदा के लिए पता-

कार्यालय सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सह परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (WDC-PMKSY 2.0) जिला कृषि कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल के निकट बिहार शरीफ नालंदा- पिन कोड- 803101  

Bihar (Nalanda) krishi Vibhag Sachiv Vacancy Details-

WDC-PMKSY 2.0-1/2021-22 योजना के तहत सदस्य एवं सचिव के चयन हेतु ग्राम सभा पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन में आयोजित होगा-

औरंगाबाद जिला-
क्रमांकप्रखंड का नाम पंचायत का नाम सचिव पद की संख्या ग्राम सभा की तिथि समय- 10 बजे पूर्वाह्न
 देवदुलारे111.04.2022
 देवबरांडा रामपुर112.04.2022
 कुटुम्बाडुमरी113.04.2022
 कुटुम्बाडुमरी (इरियप)116.04.2022
 मदनपुरदक्षिण उमंगा111.04.2022
 देवबनुआ112.04.2022
 देवएरौरा113.04.2022
 देवबेढ़ना116.04.2022
 नवीनगरटंडवा111.04.2022
 नवीनगरबसडिहा112.04.2022
 नवीनगरचंद्र्गढ़113.04.2022
 नवीनगरखजुरिपांडू116.04.2022
 नवीनगरमुन्गिया118.04.2022
 नवीनगरतोल118.04.2022

Eligibility for Panchayat Jalchhajan Sachiv

जलछाजन समिति के सचिव के लिये निम्न अर्हता का होना जरुरी है-

सचिव चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता B.Com, B.Sc, B.A उतीर्ण होगी, B.Com अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी।

अभ्यर्थी नहीं उपलब्ध होने पर I.Com, I,Sc, IA उतीर्ण आवेदकों पर विचार किया जायेगा तथा इसमें I.Com को प्राथमिकता दी जाएगी।

 चयन प्रक्रिया में किसी वर्ग विशेष को प्राथमिकता देय नहीं होगी।

 अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

Age limit-

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.

अन्य शर्तें-

 अभ्यर्थी को संबंधित जलछाजन पोषक क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा। इसके लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र (छ: माह के अन्दर निर्गत) एवं मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति जिसमें

अभ्यर्थी का वार्ड सं0 ग्राम एवं पंचायत का नाम अंकित हो, आवेदन के साथ जमा करना होगा।

> सभी तरह के जनप्रतिनिधियों के परिवार/रिश्तेदार के सदस्य इस पद के लिए अयोग्य होंगे। (रिश्तेदार का अर्थ है- माँ, पिता, पत्नी, पुत्र, बहु सहोदर भाई एवं उनका परिवार, बहन, पुत्री तथा इसके साथ महिला जनप्रतिनिधि के मामले में उनके पति, पुत्र, पुत्री, बहु, सास, ससुर, पति के सहोदर भाई का परिवार)

>संबंधित जिले में पदस्थापित सरकारी/अर्द्धसरकारी सेवकों के परिवार के सदस्य /रिश्तेदार इस पद के लिए आयोग्य होंगे। (रिश्तेदार /परिवार से अर्थ है- माँ, पिता, पत्नी, पुत्र, बहु, सहोदर भाई बहन एवं पुत्री)

>विभिन्न सरकारी सामग्रियों के विकेताओं (जैसे-जन वितरण प्रणाली विकेता, घुमन्तु किरासन तेल के विकेता, पैक्स आदि) एवं उनके परिवार/रिस्तेदार इस पद के लिए अयोग्य होंगे। (रिश्तेदार/परिवार से अर्थ है- माँ, पिता, पत्नी, पुत्र,

बहु सहोदर भाई बहन एवं पुत्री)

Krishi Vihbag Panchayat Sachiv Vacancy Form, Notification-

नालंदा जला फॉर्म एवं अधिसूचनाClick here

Aurangabad form download
Click here
Aurangabad NotificationClick here

BKrishi Vihbag Jalchhajan Sachiv Vacancy Selection Process

> चयन पंचायत के परियोजना क्षेत्र के राजस्व ग्रामों की आयोजित ग्राम सभा में सचिव के मेघा सूची पर विमर्श एवं अनुमोदन प्राप्त कर सचिव के चयन प्रकिया को अंतिम रुप दी जायेगी।

कृषि विभाग पंचायत सचिव सैलरी –

चयनित सचिव का पारिश्रमिक_5000/- रु० प्रतिमाह होगी।

यह चयन मात्र परियोजना अवधि तक के लिए होगा ।

आवेदक अपना आवेदन पत्र- “ सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, औरंगाबाद सह परियोजना कार्यान्वयन एजेन्सी

(WDC-PMKSY 2.0) कृषि भवन, औरंगाबाद पिन कोड 824101” के कार्यालय मे स्वीकार किए जायेंगे या निबंधित डाक से उक्त पते पर भेजे जा सकते है।

Leave a Comment