Bihar Police Forest Guard Vacancy 2020, CBSC Recruitment Online Apply

CBSC Recruitment Online Apply @csbc.bih.nic.in-

Bihar Police Forest Guard Vacancy Application प्रारंभ हो गया है।

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार के पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के Forest Guard 484 पद पर बहाली का notification जारी किया है।

अभ्यर्थी CBSC Recruitment के लिए  Online Apply कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2020 है।

Bihar Police Forest Guard Apply Online-

Bihar Police Forest Guard Vacancy 2020 के लिए अप्लाइ करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जायें।

www.csbc.bih.nic.in पर विज़िट करें।

Forest Department पर क्लिक करते ही Apply online for Post of Forest Guard for Environment पर क्लिक करें।

CSBC

अब आपके सामने आवेदन करने के लिए पेज खुल जाएगा।

 सटेप-1 सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन करें।

सटेप- 2 Bihar Police Forest Guard के लिए आवेदन फॉर्म भरें।

सटेप-3 आवेदन की स्थित जानें।

Bihar Police Forest Guard Schedule-

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ31 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2020
ऑफिसियल वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in/
 CSBC Notification Click Here
  
CSBC

Bihar CSBC Forest Guard Total Vacancy-

बिहार फॉरेस्ट बहाली के लिए कल पदों की संख्या 484 है।

सामान्य वर्ग अभ्यर्थी के लिए  168 ।

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए  41

SC अभ्यर्थी के लिए      72

ST अभ्यर्थी के लिए    07

EBC अभ्यर्थी के लिए   46

BC अभ्यर्थी के लिए    125

BC महिला अभ्यर्थी के लिए  07

 महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण निर्धारित है।

Bihar CSBC Forest Guard age limit-

 बिहार फॉरेस्ट गार्ड हेतु आयु सीमा इस प्रकार है।

सभी उमीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है , एवं अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष राखी गई है।

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।

BC/EBC महिला, पुरुष के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

ST/SC महिला, पुरुष के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Police Forest Guard Qualification-

CSBC Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता 12th पास होना चाहिए।

Bihar CSBC Forest Guard वेतनमान, Salary-

बिहार फॉरेस्ट की बहाली के लिए वेतनमान इस प्रकार है। पे- स्केल – 21700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह –

लेवल- 3

Bihar Police Forest Guard Vacancy चयन प्रक्रिया

बिहार CSBC Vacancy के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।

CSBC Written Exam 12th लेवल का होगा। एवं गणित व विज्ञान के प्रश्न 10th स्तरीय होंगे।

परीक्षा 2 घंटे की होगी। 100 objective प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के बदले 4 अंक दिए जाएंगे। यानि Bihar CSBC Forest Guard लिखित परीक्षा में कुल 400 अंक होंगे। जो अभ्यर्थी CSBC Written Exam

में qualified होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Police Forest Guard Final Merit list

बिहार पुलिस फॉरेस्ट भर्ती के लिए Final Merit list का निर्माण लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी पास होना जरूरी होगा।

Bihar CSBC Forest Guard Cut Off तिथि

सभी उमीदवार के लिए आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता, एवं बिहार सरकार की सेवा में लगातार तीन साल पूरा करने के लिए Cut Off तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर गिनती होगी।

Bihar CSBC Forest Guard Cut Off Marks-

लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी उमीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हतांक इस प्रकार है।

सामान्य वर्ग-  40 %

पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 %

अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 %

SC, SC एवं सभी आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि की महिलायें।  32 %

 जो भी उमीदवार लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक प्राप्त करेंगे। वह Disqualify हो जाएंगे। एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे।

Bihar Police CSBC Forest Guard Syllabus-

CSBC Forest Guard  का विस्तृत Syllabus के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।  Syllabus For forest Guard in Env, Forest and Climate change टैब के अंतर्गत डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar CSBC Forest Guard CSBC Physical test मापदण्ड-

 पुरुष अभ्यर्थी हेतु-

क्र० स०शारीरिक प्रमापSC /STअन्य कोटि
न्यूनतम ऊंचाई160 cm165 cm
2न्यूनतम सीना बिना फुलाये79 cm81 cm
3सीना का न्यूनतम फुलाव05 cm05 cm
4पैदल चलने की क्षमता04 घंटे में 25  किलो मीटर04 घंटे में 25  किलो मीटर
CSBC

महिला उमीदवार के लिए

क्र० स०शारीरिक प्रमापSC /STअन्य कोटि
न्यूनतम ऊंचाई155 cm160 cm
2पैदल चलने की क्षमता04 घंटे में 14 किलो मीटर04 घंटे में 14 किलो मीटर
CSBC

Bihar CSBC Forest Guard Application Fee-

Bihar CSBC Recruitment केलिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उमीदवार के लिए आवेदन शुल्क 112 रुपये निर्धारित है। एवं अन्य कोटि के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये अनलाइन अदा करना होगा

आवेदन शुल्क अनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर पाएंगे।

Leave a Comment