Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2023 online form Date | BSSC Revenue Clerk Vacancy 2023

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2023 online form Date | BSSC Revenue Clerk Bahali 2023

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2023 online form Date

Bihar Rajasw Karmchari 3559 पदों पर भर्ती के लिए Online apply की प्रक्रिया 27 September 2023 से प्रारंभ होगी..

Bihar Rajasw Karmchari के 3559 पदों पर भर्ती के लिए apply बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से किये जा सकते हैं.

राजस्व कर्मचारी के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग Notification जारी कर दिया गया है.

BSSC Rajasw Karmchari Vacancy 2023 के लिए Notification के अनुसार 11.11.2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

राजस्व कर्मचारियों का स्टेट कैडर बनाया जायेगा.

अब राजस्व कर्मचारी का तबादला एक जिला से दुसरे जिला में भी हो सकेगा.

बिहार में राजस्व विभाग के तहत 3559 Rajasw Karmchari Recruitment 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है..

बिहार में कुल 8500 राजस्व कर्मचारियों के पद हैं जिसमें से लगभग 1700 Rajasw Karmchari अभी कार्य कर रहे हैं.

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022
राजस्व कर्मचारी BHARTI DATE
Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2023

राजस्व विभाग क्लर्क भर्ती 2023

बिहार भू राजस्व एवं सुधार विभाग द्वारा 3559 कर्मचारी भर्ती किये जायेंगे.

राजस्व भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में पहले से स्वीकृत 6875 पदों में से 4628 कर्मियों की बहाली हो चुकी है.

इसके बाद बाकी बचे पदों को भरने के लिए विभाग 3559 कर्मियों की भर्ती करेगा.

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे.

राजस्व विभाग भर्ती

BSSC के माध्यम से 4453 Rajasw Karmchari (Revenue Clerk) की बहाली की जाएगी.

 इसके लिए प्रस्ताव बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है.

 सरकार द्वारा 3559 राजस्व अधिकारी की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है.

 

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2023 Form Date

विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
पदराजस्व कर्मचारी
आवेदनऑनलाइन
राजस्व कर्मचारी पद संख्या3559
ऑनलाइन आवेदन27.09.2023
Official websitehttps://bssc.bihar.gov.in/
revenue staff bharti
Bihar Rajasw Karmchari total Vacancy-

भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत 3559 राजस्व कर्मचारी की भर्ती की जाएगी.

Rajasw Karmchari Salary

वेतमान – लेवल -2

Rajasw Karmchari Qualification

राजस्व कर्मचारी के लिए अभ्यर्थी का इंटर /समकक्ष परीक्षा उत्त्तीर्ण होना चाहिए.

Rajasw Karmchari Application Date 2023

Bihar Rajasw Karmchari Bharti के लिए Online Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.

राजस्व कर्मचारी के लिए आवेदन सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए notification को पढ़ सकते हैं.

How to apply for Bihar BSSC Rajasw Karmchari Vacancy 2023?

राजस्व कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया BSSC के माध्यम से पूरी की जाएगी.

BSSC Rajasw Karmchari Application के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ या https://www.onlinebssc.com/ पर विजिट करें.

विज्ञापन के ऊपर क्लिक करें एवं Link for apply पर क्लिक करें.

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.

फिर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं समस्त विवरण को भरकर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान करें.

BSSC Rajasw KarmchariApplication fee

सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी –540/ रुपए
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग बिहार के स्थाई निवासी के लिए135/ रुपए
बिहार के बाहर के कैंडिडेट किसी का वर्ग –540/ रुपए

 

Also Read-

Bihar University Clerk Vacancy form

Revenue Staff Rajasw Karmchari) Recruitment Selection Process-

इस पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्या परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

BSSC Bihar Rajasw Karmchari Exam Pattern & Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर सामान्य ज्ञान का होगा जिसमें निम्नलिखित विषय होंगे-

विषय
क-सामान्य अध्ययन
ख-सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता जांच

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित हैं एवं गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.

परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित है.

प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी होगा अगर हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता हो तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी, प्रत्येक विषय के एक ही पुस्तक ले जाने की छूट मिलेगी.

हस्तलिखित/छाया प्रति ले जाने की अनुमति नहीं होगी, पुस्तक के अलावा किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा फार्म ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

CategoryPassing Marks
UR40%
BC36.5%
EBC34%
SC/ST32%
Female (all category)32%
Handicapped32%

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 ONLINE APPLY राजस्व विभाग क्लर्क भर्ती
राजस्व विभाग क्लर्क भर्ती
Bihar Revenue Staff Passing Marks

FAQs-

Q- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत राजस्व कर्मचारी के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

ANS- Bihar Revenue Staff के 3559 पदों पर बहाली होनी है.

Ans- BSSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 online form Date | BSSC Revenue Clerk Vacancy 2022
Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 online form Date