Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 online form Date | BSSC Revenue Clerk Bahali 2022
Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 online form Date
Bihar Rajasw Karmchari के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द लिए जाएंगे.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नई बहाली की तैयारियां शुरू कर दिया है.
सभी जिलों से राजस्व कर्मचारी के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा गया है.
राजस्व कर्मचारी के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए अधियाचन आर बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी.
BSSC Rajasw Karmchari Vacancy 2022 के लिए Notification जल्द जारी किया जाएगा.
राजस्व कर्मचारियों का स्टेट कैडर बनाया जायेगा.
अब राजस्व कर्मचारी का तबादला एक जिला से दुसरे जिला में भी हो सकेगा.
बिहार में राजस्व विभाग के तहत 2616 राजस्व कर्मचारी जल्द भर्ती किये जायेंगे.
बिहार में कुल 8500 राजस्व कर्मचारियों के पद हैं जिसमें से लगभग 1700 Rajasw Karmchari अभी कार्य कर रहे हैं.


राजस्व विभाग क्लर्क भर्ती 2022
बिहार में राजस्व विभाग के विशेष सर्वेक्षण के लिए 2500 क्लर्क भर्ती किये जायेंगे.
राजस्व भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में पहले से स्वीकृत 6875 पदों में से 4628 कर्मियों की बहाली हो चुकी है.
इसके बाद बाकी बचे पदों को भरने के लिए विभाग 2500 कर्मियों की भर्ती करेगा.
यह सभी पद संविदा पर आधारित होंगे.
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे.

राजस्व विभाग भर्ती 2019
बिहार में बहुत जल्द भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत 4453 राजस्व कर्मचारी, 1368 अंचल अमीन व 3883 डाटा ऑपरेटर को बहाल किया जाएगा.
BSSC के माध्यम से 4453 Rajasw Karmchari (Revenue Clerk) की बहाली की जाएगी.
इसके लिए प्रस्ताव बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है.
सरकार द्वारा बहुत जल्द 765 राजस्व अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी.
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के अनुसार Rajasw Karmchari की बहाली की प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी. जिसके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
Bihar Rajasw Karmchari Vacancy 2022 Form Date
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
पद | राजस्व कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, राजस्व अधिकारी |
आवेदन | ऑनलाइन |
राजस्व कर्मचारी पद संख्या | 2616 |
ऑनलाइन आवेदन | जल्द प्रारम्भ होने की उमीद |
https://bssc.bihar.gov.in/ |
Bihar Rajasw Karmchari total Vacancy-
भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत 2616 राजस्व कर्मचारी की भर्ती की जाएगी.
साथ ही 765 राजस्व अधिकारी
व 3883 डाटा ऑपरेटर की भर्ती होगी.
Rajasw Karmchari Application Date 2022-
Bihar Rajasw Karmchari Bharti के लिए जल्द Online Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
जैसा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के अनुसार यह भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी.
जिसके लिए प्रस्ताव भी कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है.
अब देखना होगा कब तक इसको स्वीकृति मिलती है और अवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होती है.
राजस्व कर्मचारी के लिए आवेदन सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए notification का इंतज़ार करना होगा.
How to apply for Bihar BSSC Rajasw Karmchari Vacancy 2022?
राजस्व कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया BSSC के माध्यम से पूरी की जाएगी.
आवेदन, आवेदन शुल्क, परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया संबधित अन्य जानकारी के लिए अगली अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.
Also Read-
Bihar University Clerk Vacancy form
Revenue Staff Rajasw Karmchari) Recruitment Selection Process-
इस पदों पर चयन प्रतियोगिता परीक्षा का आधार पर किया जायेगा.
परीक्षा का पाठ्यक्रम, अवधि आदि की विस्तृत जानकारी आवेदन की तिथि की घोषणा के बाद प्राप्त होगी.
FAQs-
Q- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत राजस्व कर्मचारी के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?
ANS- Revenue Staff के 2616 पदों पर बहाली होनी है.
Q- Bihar Rajasw Karmchari Recruitment 2022 application link.
ANS- BSSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.