Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 |Ration Dealer online apply Bihar 2022

Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 | Ration Dealer online apply Bihar

इस आर्टिकल में हम Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 से संबंधित बात करेंगे।

Ration Dealership के लिए नई Vacancy एवं application Process पर बात करेंगे।

Bihar Ration Dealer के लिए आवेदन संबंधित जिला द्वारा मांगे जाते हैं। इसी लिए आप जिला में रहते हैं लेटेस्ट अपडेट के लिए जिला/प्रखण्ड कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

या अपने जिला की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Buxar District Ration Dealer Vacancy 202 Details-

अनुमंडल का नामबक्सर
अनारक्षित  
अनारक्षित महिला 06
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महिला 01
पिछड़ा वर्ग 03
पिछड़ा वर्ग महिला 01
पिछड़े वर्गों की महिला 3%01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग04
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला03
अनुसूचित जाति04
अनुसूचित जाति महिला03
अनुसूचित जनजाति00
अनुसूचित जनजाति महिला00
कुल40
Ration Dealer online apply Bihar

बिहार सरकार ने Buxar District Ration Dealer Vacancy 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 इच्छुक अभ्यर्थी बक्सर जिला के लिए Buxar District Ration Dealership  हेतु आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।  पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Buxar District Ration Dealership के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

जो भी अभ्यर्थी राशन कार्ड डीलरशिप लेना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन फॉर्म डाल सकते हैं।

 फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से Dealership form को Download कर लें। फॉर्म को भरने के बाद निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट या संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर सकेंगे।

 फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि से पहले ही फॉर्म  सबमिट कर दें।

Buxar District Ration Dealer Total Vacancy-

Ration Dealer-   40 Posts

Buxar District  ward wise Ration Dealership Details-

ward wise Ration Dealership रिक्तियों की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें। या निम्न लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Ration Dealer Vacancy Criteria-

Bihar Ration Dealer के लिए फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

 साथ में आवेदन करते समय उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए।

 कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।

 आवेदन करते समय उम्मीदवार सभी शर्तों का ख्याल रख कर आवेदन करें।

Bihar Ration Dealer Application Fee- 

जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन होने के बाद आवेदक को ₹1000 चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद संबंधित अनुमंडल कार्यालय सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञप्ति निर्गत की जाएगी।

 Who is not eligible for application?

आवेदन कौन नहीं कर सकता है?

डीलरशिप के लिए निम्न व्यक्ति आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे:-

पंचायत का मुखिया

 सरपंच

 पंच

 वार्ड सदस्य

पंचायत समिति के सदस्य

जिला परिषद के सदस्य

 विधायक विधान परिषद के सदस्य

 सांसद

 नगर इकाइयों के निर्वाचित सदस्य

निम्न उमीदवारों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी-

स्वयं सहायता समूह के सदस्य

महिलाओं की सहयोग समितियां

 पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां

 शिक्षित बेरोजगार

 संबंधित पंचायत या वार्ड के निवासी

How to apply for Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 ?

Buxar District Ration Dealer के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट से या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर ले।

 साथ ही उसे अच्छी तरीके से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निबंधित डाक माध्यम से भेजें।

आवेदन फॉर्म अनुमंडलवार दिनांक 30 जुलाई 2021 शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद आने वाले आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होंगे।

आवश्यक दस्तावेज़ –

 आवेदन फॉर्म

पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो 5 कॉपी, जिसमें से 1 कॉपी आवेदन फॉर्म के ऊपर चिपकाएं।

मोबाईल नंबर

शैक्षणिक योग्यता/ कम्प्यूटर से संबंधित प्रमाण पत्रों की सव- अभिप्रमाणित छाया प्रति

आरक्षित कोटि के लिए अंचल द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की सव- अभिप्रमाणित छाया प्रति

निवास प्रमाण पत्र की सव- अभिप्रमाणित छाया प्रति

कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत आचरण संबंधित शपथ पत्र की प्रति

जिस स्थान पर दुकान चलाना चाहते हैं, उसका खाता, खेसरा एवं रकबा संबंधित खतियान/ केबाला एवं लगान रसीद की सव- अभिप्रमाणित छाया प्रति

Ration Dealer Application form Download

application Last Date30.06.2021
Application Typeoffline
official Notification & Application formNotification
Official websitebuxar.nic.in
Ration Dealer Application form Download

FAQ-

Q- Bihar Rashan Dealer online application form Date 2022

Ans- राशन डालर फॉर्म संबधित जानकारी के लिए अपने जिला की वेबसाइट पर विजिट करें.

Leave a Comment