Bihar State District Quality Monitor Vacancy 2022 Online apply

बिहार पंचायती राज विभाग ने State Quality Monitor & District Quality Monitor Vacancy 2022 के लिए online application आमंत्रित किया है.

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण गले नारी प्रकरण निश्चय योजना अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर की तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

योग्य अभ्यर्थी Bihar SQM & DQM Vacancy 2022 के लिए दिनांक 25 अगस्त 2022 तक online apply कर सकेंगे.

Bihar State District Quality Monitor Vacancy 2022 Details

बिहार राज्य सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं विभाग द्वारा अन्य योजनाओं के सफल प्रबंधन हेतु स्टेट क्वालिटी मॉनिटर एवं जिला क्वालिटी मॉनिटर के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु कोटवार पदों की संख्या जारी की गई है.

Bihar State District Quality Monitor Vacancy 2022 Online Form Date

विभाग बिहार पंचायती राज विभाग
पद State Quality Monitor & District Quality Monitor
आवेदन ऑनलाइन
SQM09
DQM131
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि25.08.2022 अपराह्न 5:00 बजे तक
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/biharprd/
Bihar State & District Quality Monitor Vacancy 2022 NotificationClick here
District Quality Monitor form date
Bihar State Quality Monitor total Vacancy-
Type of postQualification and experienceNumber of posts
State quality monitorRetired SE and above form civil engineering09
CategoryMale PostsFemale Posts
UR12
EBC11
SC11
BC10
ST00
WBC00
EWS10
Total Vacancy54

Bihar District Quality Monitor Vacancy 2022 Details
Type of postQualification and experienceNumber of posts
District quality monitor(a) One for 4 Blocks/ Retired कार्यपालक अभियंता and above131
CategoryMale PostsFemale Posts
UR3219
EBC1509
SC1308
BC1105
ST0200
WBC0004
EWS0904
Total Vacancy8249

Bihar State District Quality Monitor Vacancy 2022 Application Date 2022-

Bihar Quality Monitor Vacancy 2022 के लिए जल्द Online Apply  करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग की वेबसाइट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

राज्य एवं जिला क्वालिटी मॉनिटर के लिए आवेदन सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए notification अवश्य देखें.

How to apply for Bihar State & District Quality Monitor Vacancy 2022?

संपूर्ण चयन प्रक्रिया का प्रबंधन पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए पंचायती राज विभाग के साइट पर विजिट करें.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Apply for State Quality Monitor & District Quality Monitor” पर क्लिक करें.

New Registration पर क्लिक करेंगे एवं मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद Register पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे.

एवं प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर दिए गए स्टेप्स के अनुसार फॉर्म को पूरा बार का फाइनल सबमिट कर दें.

Bihar State District Quality Monitor selection process

चयन ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार के किसी भी जिले में की जा सकती है.

जिला क्वालिटी मॉनिटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को जिला आवंटित कोटि के अनुसार संबंधित जिलों में स्थापित किया जाएगा.

कार्य अनुभव के प्रमाण स्वरूप P.P.O आधार माना जाएगा.

Also Read-

Bihar University Clerk Vacancy form

Bihar State District Quality Monitor Salary

सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति के समय दे वेतन + महंगाई भत्ता का योगफल में पेंशन + महंगाई भत्ता घटाकर शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.

संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि नियोजन की तिथि से 2 वर्ष के लिए होगी जिसे जरूरत के अनुसार विस्तार किया जा सकेगा.

नियोजन अवधि में विस्तार नहीं किए जाने की स्थिति में नियुक्ति की तिथि से 2 वर्ष की समाप्ति पर यह नियोजन स्वत: समाप्त हो जाएगा.

FAQs-

Q- Bihar State District Quality Monitor Total Vacancy 2022

ANS-140 पदों पर बहाली होनी है.

ANS- पंचायती राज विभाग ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.