Bihar STET 2023 Application form Date | Bihar STET 2023 form link

Bihar STET 2023 Application form Date | Bihar STET 2023 form link

Bihar STET 2023 Application form Date

STET Commerce 2023 Notification Released-

STET Commerce 2022 के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

योग्य अभ्यर्थी वाणिज्य संकाय (STET Commerce 2022) के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक online apply कर सकेंगे.

उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए वाणिज्य संकाय के विषयों की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023)आयोजित करेगा.

जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी है, बिहार बोर्ड एग्जाम कैलेंडर में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 संबंधित जानकारी दी गयी है.

Bihar STET 2023 का आयोजन 06 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक जारी किया जाएगा.

Bihar STET 2023 के लिए Online apply दिनांक 01 फरवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे.

STET 2023 Notification जल्द जारी किया जाएगा.

शेड्यूल जारी होने के बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसटीईटी कराने के लिए एजेंसी का चयन भी किया जा चुका है.

Bihar STET Commerce 2023 06.04.2023 से 24.04.2023 तक आयोजन किया जाएगा.

बिहार एसटीइटी उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाएगा

माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 संबंधित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कैलेंडर के माध्यम से जानकारी दी गई है.

STET ADMIT CARD 2023 ऑनलाइन जारी किया जाएगा जिसे परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD ने प्रेस रिलीज के माध्यम से सूचना दिया है कि STET EXAM 2023 का आयोजन किया जाएगा.

STET Commerce 2022 Application Date

DetailsDates
पेपरSTET Commerce 2022 (उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि03.01.2023
आवेदन की अंतिम तिथि23.01.2023
अधिकारिक वेबसाइटhttp://secondary.biharboardonline.com/
STET Commerce Notification pdfClick here

STET Commerce Notification pdf download

STET Commerce Notification pdf link

BIHAR STET EXAM DATE 2023

Sitting1st sitting 2nd sitting3rd sitting
रेपोर्टिंग समय 07:00 am11:00 am03:00 pm
गेट बंद होने का समय 07:30 am11:30 am03:30 pm
परीक्षा समय 08 :00 am to 10:30 am12:00 pm to 02:30 pm04:00 pm to 06:30 pm
exam time

Bihar STET 2023 Application fee

Notification जारी होने के बाद शुल्क सम्बंधित जानकारी साझा की जाएगी.

How to apply for Bihar STET 2023 Application form?

STET 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2023.in http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

स्टेप-1 होम पेज पर “STET Form“ पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म पर जाएँ.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दिए गए विकल्पों को भरें.

एवं मोबाइल नंबर और इमेल आईडी और स्क्रीन पर दिए गए कोड का उत्तर देकर “OTP प्राप्त करें ” पर क्लिक करें.

एवं अपना विवरण भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

STEP-2 Login

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें.

एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म भर कर सबमिट करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

Bihar STET ADMIT CARD DOWNLOAD-

BSEB STET ADMIT CARD 2023 ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Download कर सकते हैं।

BSEB STET Admit Card download करने के लिए समिति की वेबसाईट –

bsebstet 2023 आधिकारिक वेबसाइट एवं

www.biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।

STET ADMIT CARD Download ऑफिसियल वेबसाईट के जरिए कर पाएंगे।

प्रवेश पत्र Exam की तिथि से 2 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

bsebstet2019.in/

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधित अधिसूचना अलग से जारी किया जाएगा।

Bihar STET 2023 Application form Date

कार्यक्रमतिथि
परीक्षा का नामSTET 2023
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि01.02.2023 Tentative
आवेदन की अंतिम तिथि  14.02.2023
STET 2023 Date06.04.2023 to 24.04.2023
Official Website http://biharboardonline.bihar.gov.in/
Join us on TelegramTelegram link

BIHAR STET ADMIT CARD पर अंकित विवरण-

बिहार हाई स्कूल पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र में निम्नांकित जानकारी उपलब्ध होगी-

परीक्षा केंद्र का नाम,

परीक्षा की तिथि,

परीक्षा का समय

परीक्षा का विषय

परीक्षा केंद्र पर पहुँचने का समय

परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का समय admit Card में उपलब्ध होगा।

BIHAR STET EXAM CENTRE / CITY-

2019 में एसटीइटी के लिए कुल 12 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

जिसमें पटना, भोजपुर, पूर्णियाँ, औरंगाबाद, नालंदा, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं छपरा शामिल है।

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र के माध्यम से मिलेगी। प्रवेश पत्र पर STET परीक्षा केंद्र अंकित होगा।

FAQ-

Q- STET 2023 application form last Date.

Ans- BSEB STET Application form 2023 Notification भोजन में जारी किया जाएगा अभ्यर्थी एसटीईटी 2023 के लिए 01 फरवरी 2023 से आवेदन कर सकेंगे.