BIHAR SUB INSPECTOR DAROGA Exam Date 2021 | Bihar Sergeant Exam Date

BIHAR SUB INSPECTOR DAROGA Exam Date 2021 | Bihar Sergeant Exam Date | BIHAR SUB INSPECTOR SI DAROGA Apply 2020-Bihar SI, Sergeant vacancy 2020 Notification-BIHAR SUB INSPECTOR SI DAROGA Apply 2020, Bihar SI Daroga Exam Admit Card Downloading Date

BIHAR SI DAROGA Bharti Mains Exam Date 2021- विज्ञापन – 03/2020

BPSSC SI Mains Exam का आयोजन 24.04.2022 को किया गया था. जिसका परीक्षाफल जारी कर दिया गया है.

BIHAR DAROGA & Sergeant Vacancy 2020 के Prelims Exam Date जारी कर दिया गया है।

विज्ञापन संख्या – 03/2020 के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक (PSI) के 1998 और प्रारक्ष अवर निरीक्षक के 215 पदों की प्रारम्भिक परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को होगी।

बिहार दरोगा भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को होगा ।

BIHAR SUB INSPECTOR (DAROGA) & Sergeant Admit Card आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा.

BPSSC Daroga Bharti 2020 Application Form – विज्ञापन संख्या-03/2020

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने BIHAR SUB INSPECTOR /SI & Sergeant Vacancy के लिए आवेदन विज्ञापन जारी किया गया था.

16 अगस्त 2020 से ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि निर्धारित थी ,  कैंडिडेट को अप्लाई करने के लिए OFFICIAL Website www.bpssc.bih.nic.in/ पर आवेदन करने की सुविधा दी गई थी.

 ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2020 थी .

अब बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने BIHAR SUB INSPECTOR SI & Sergeant Vacancy के लिए चयन प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दिया है.

  BPSSC Daroga bahali 2020 संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें।

BIHAR SUB INSPECTOR SI APPLICATION DATE 2020/ विज्ञापन- 03/2020

रजिस्टर्ड अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को 28अक्तूबर 2020 तक आवेदन को पूरा कर सकेंगे।

EventDate
अनलाइन आवेदन प्रारंभ16.08.2020
आवेदन की अंतिम तिथि24.09.200
आवेदन फॉर्म में पूर्ण करने की तिथि –28.09.2020 -midnight
बिहार दरोगा परीक्षा तिथि-
Sergeant परीक्षा 
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://applybpssc.com/BPSSCV2/applicationIndex
Bihar SI ,   Seargeant vacany 2020

BIHAR SUB INSPECTOR DAROGA Exam Time Table 2021-

Events Date
BIHAR SUB INSPECTOR DAROGA Sergeant Exam Date 26.12.2021
BPSSC Daroga Admit card Downloading Datebefore 1-2 week of Exam
Official website bpssc.bih.nic.in
Sergeant

BIHAR SUB INSPECTOR ( SI) , Sergeant Vacancy details 2020

विज्ञापन- 03/2020

बिहार सरकार गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार बिहार दरोगा एवं परिचारी के निम्न पदों पर बहाली की जाएगी।

क्रम संख्यापदरिक्ति
1BIHAR SUB INSPECTOR (SI)1998
2Sergeant215
Bihar SI , Sergeant vacacny 2020

उक्त पदों पर संयुक्त परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। बहाली हेतु अनलाइन आवेदन करना होगा। अभयर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन पत्र भरा जाएगा।

इसे भी देखें-

बिहार अमीन भर्ती काउंसेलिंग तिथि

Bihar Daroga, Sergeant Salary(वेतनमान)

BIHAR SUB INSPECTOR (SI) के लिए लेवल -6, 35400-112400/ रुपये-

Sergeant परिचारी के लिए वेतनमान लेवल -6,  35400-112400 रुपये है।

QUALIFICATION For BIHAR SUB INSPECTOR SI 2020

शैक्षणिक योग्यता : स्नातक (Graduation) पास किसी भी मान्यता प्राप्त  यूनिवर्सिटी से या उसके समकक्ष डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।

AGE LIMIT For BIHAR SUB INSPECTOR (SI)-

01 जनवरी 2020 को अभ्यर्थी की आयु इस प्रकार होनी चाहिए।

 सामान्य पुरुष अभ्यर्थी के लिए- न्यूनतम आयु 20 वर्ष अधिकतम  37 वर्ष.

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष वर्ग के लिए- न्यूनतम उम्र 20 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है.

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य  महिला वर्ग के लिए- न्यूनतम उम्र 20 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखी गई है.

BIHAR SUB INSPECTOR (SI)  चयन प्रक्रिया-

बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector) के लिए चयन लिखित परीक्षा के के आधार पर होगा। आयोग द्वारा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होंगी। इसके लिए दो परीक्षाएं होंगी ,प्रारम्भिक एवं मुख्य , दोनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी। 

BIHAR SI Daroga PRELIMS Exam Pattern

BIHAR SUB INSPECTOR (SI) की प्रारम्भिक परीक्षा 200 अंकों पर आधारित  एक पेपर होगा।

 प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी । दरोगा प्रारम्भिक  परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं

समसामयिक मुद्दों पर आधारित प्रश्न होंगे। सफल होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Prelims  में प्राप्तांक के आधार पर रिक्तियों के विरुद्ध 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण/ कोटिवार मुख्य परीक्षा के लिए

किया जायेगा ।

दरोगा प्रारम्भिक परीक्षाईवेंट
परीक्षा प्रकारMCQs
कुल अंक200
कुल प्रश्न100
अवधि2 घंटे
पसिंग मार्क्सन्यूनतम 30 प्रतिशत
Bihar SI ,  Seargeant vacany 2020

BIHAR SUB INSPECTOR Mains Exam Pattern-

Bihar SI Mains Exam में दो पत्र होंगे ।

दरोगा मुख्य परीक्षाईवेंट
प्रथम पेपर – 
परीक्षा प्रकारMCQs
कुल अंक200
कुल प्रश्न100
अवधि2 घंटे
Qualifying मार्क्सन्यूनतम 30 प्रतिशत
विषयसामान्य हिन्दी
Bihar SI ,   Seargeant vacany 2020

प्रथम पत्र –

200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे की परीक्षा होगी। 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। वरना अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा । सामान्य हिन्दी पेपर केवल qualifying के लिए होगा मेरिट लिस्ट में इसका अंक नहीं जोड़ा जाएगा।

द्वितीय पत्र-

 सामान्य अध्ययन का होगा जसमें सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।  

द्वितीय पत्र-

SI मुख्य परीक्षाईवेंट
द्वितीय पेपर 
परीक्षा प्रकारMCQs
कुल अंक200
कुल प्रश्न100
अवधि2 घंटे
पासींग मार्क्सन्यूनतम 30 प्रतिशत
विषयसामान्य अध्ययन
Bihar SI ,   Seargeant vacany 2020

 200 अंकों का होगा, प्रश्नों की संख्या 100 होगी।

 एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी ।

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा ।

मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार ( Physical Test )शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा ।

BIHAR SUB INSPECTOR SI Recruitment Final Merit list-

मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार की जाने वाली मेधा सूची में    SC/ ST/ महिला अभ्यर्थी केलिए न्यूनतम मार्क्स 32 प्रतिशत।

EBC अभ्यर्थी के लिए 34 प्रतिशत।

पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 36.5 प्रतिशत , एवं सामान्य अभ्यर्थी के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।

BIHAR SUB INSPECTOR (SI) Vacancy 2020

क्रमांकपदों की संख्या
SC333
ST17
EBC387
BC280
EWS199
BC – Female58
सामान्य727
कुल1998
serageant

Bihar Sergeant Vacancy –

परिचारी बहाली criteria-

Bihar Sergeant के लिए पद पर महिला, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रक्रिया हेतु लिखित परीक्षा, एवं मानदंड BIHAR SUB INSPECTOR के समान है।

परिचारी बहाली के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता भी पुलिस अवर निरीक्षक के समान है।

Bihar Sergeant Vacancy –
क्रमांकपदों की संख्या
SC34
ST02
EBC39
BC26
EWS21
BC – Female07
सामान्य86
कुल215
APPLICATION FEE for Bihar SI-

GENERAL / BC/ EBC / EWS वर्ग के पुरुष /महिला के लिए 700/ रुपये आवेदन शुल्क,

SC/ST  वर्ग के पुरुष /महिला के और विकलांग कैंडिडेट के लिए 400/ रुपये शुल्क अनलाइन अदा करना होगा।

HOW TO APPLY FOR Bihar SI, Sergeant?

BPSSC SUB INSPECTOR , Sergeant की रिक्त पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थी अनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर link अवेलेबल है.

 सभी इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई  16 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 तक कर पाएंगे।

आवेदन करते समय ध्यान देने वाली बातें:-

Applicant’Name  मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए . Mr. Mrs., Dr.,श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें .

केवल भारतीय निगरिक आवेदन कर सकते हैं।

मोबाईल नंबर एवं ई मेल जो ऐक्टिव उसका प्रयोग करें।

BPSSC SUB INSPECTOR (SI) ADMIT CARD-

 दरोगा प्रवेश पत्र परीक्षा जारी किया गया है। जिसे ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

BIHAR SUB INSPECTOR /DAROGA Admit Card Download करने के लिए नीचे दिए लिंक क्लिक करें ।

https://apply-bpssc.com/BPSSCAdmitcards/applicationIndex

पेज खुलते ही Download Mains Admit Card पर क्लिक करें।

एवं रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाईल नंबर या जन्म तिथि अंकित करें और सबमिट करें।

आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

FAQs-

Q- BIHAR DAROGA & Sergeant Vacancy Prelims Exam Date कब है?

ANS- 26 दिसंबर 2021 को आयोजन होगा.

Leave a Comment