Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Online Portal 2023 | Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Registration link 2023

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Online Portal 2023 | Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Registration | बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2023

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar 2022-23 Process-

Bihar Education Project Council द्वारा Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar के लिए Online Registration करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar के लिए Online Portal/ App के माध्यम से किया जा सकता है.

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2022-2023 के लिए सत्यापन करने की तिथि 15 फरवरी 2023 तक विस्तारित की गई है.

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2022-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 नवम्बर 20212 से 31 दिसम्बर 2022 क नामांकन किया जायेगा.

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2022 की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है.

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022-23 का शुभारंभ 11 नवंबर 2022 को मान्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है.

जिसके लिए सभी जिला के सहायक अभियता एवं सभी जिला के एम.आई.एस प्रभारी का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राज्य स्तर पर आयोजित किया जा चूका है.

विद्यालयों का जिला स्तरीय भौतिक सत्यापन 01 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा.

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar 2022-23 22 मार्च 2023 को वितरण किया जाएगा.

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar 2022-23 Online Registration Process-

स्वनामांकन की प्रक्रिया में वर्ग-1 से वर्ग-XII तक के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय) भाग लेंगे।

ऑनलाईन स्वनामांकन की प्रक्रिया हेतु निम्नांकित चरणों के अनुरूप कार्रवाई करनी होगी-

Step-1 सर्वप्रथम official website www.biharsvp.com पर विजिट करें।

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का पेज खुलने के बाद सीधे login (ऊपर से दाहिने तरफ) के विकल्प पर क्लीक करें.

 या Get the App पर क्लीक कर Play Store से डाउनलोड करें.

 login के विकल्प पर क्लिक करें .

 नीचे दिए गए Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद U-DISE कोड डालें एवं बिना कुछ प्रविष्ट किये थोड़ी देर इंतजार करें।

स्वतः Sign Up का पेज खुलेगा जिसमें उत्तरदाता का नाम, मोबाइल न० आदि जानकारी अंकित करें

 एवं एक Password भी अंकित करें।

Step-2 इसके बाद फिर Sign In के विकल्प पर जायें और U-DISE कोड भरें और Password अंकित करें.

Login करने के बाद 7 विषयगत क्षेत्रों के प्रश्नों का उत्तर दें।

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar online Registration link

अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद LOGIN पर जाएँ.

For Sign Up

एवं Sign Up पर क्लिक करें.

या इस लिंक पर जाएँ.

For Sign In

Login in करने के लिए Sign in पर क्लिक कर U-Dise Code और पासवर्ड अंकित लॉग इन करें.

Sign in करने के लिए जाएँ.

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Online By App-

APP के माध्यम से भी login करने पर भी सामान प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

इसे भी देखें-

DEO, RDD जनता दरबार कार्यक्रम

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Online Registration Date-2022-23

हार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के क्रियान्वयन हेतु निम्नरूपेण समय-सीमा निर्धारित है-

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar हेतु प्रधानाध्यापक द्वारा स्व-नामांकन तिथि-
गतिविधि  समय-सीमा  
स्व-नामांकन प्रक्रिया की ऑनलाईन शुरूआत  15 November, 2022  
विद्यालय के द्वारा स्व-नामांकन  15 November 2022 to 31 December 2022   
जिला स्तरीय पुरस्कार समिति द्वारा विद्यालयों का भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि15 February 2023 
राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति द्वारा विद्यालयों का भौतिक सत्यापन 01 February 2023 to 28 February 2023
जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह  22 March 2023

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar School Registration User-

बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022-23 हेतु विद्यालयों के स्वनामांकन के अनुश्रवण हेतु अलग से प्रखंड एवं जिला स्तर पर User ID और Password उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि राज्य सरकार के निर्णयानुसार शत-प्रतिशत

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए विद्यालयों का नामांकन दिनांक 31.12.2022 तक कराया जा सकता है.

राज्य स्तर पर भी अनुश्रवण हेतु User ID एवं Password उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि राज्य स्तर से स्वनामांकन की स्थिति का सतत् अनुश्रवण किया जाये.

Important Links

Join us on Telegram
Join Us
Join Us on Instagram Join Us
Join Us on FacebookJoin Us
aajinformation
Bihar Swachh Vidyalaya Survey Questions Details-

बिहार स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद 7 क्षेत्रों से सम्बंधित कुल 50 प्रश्नों का उत्तर देना होता है.

प्रत्येक प्रश्न में 3 विकल्प होते हैं, आपके विद्यालय की भौतिक स्थिति के अनुसार सही विकल्प का चयन कर Next पर क्लिक करें.

पहला विकल्प में 0 मार्क

दूसरा विकल्प पर 1 मार्क

तीसरा विकल्प पर 2 मार्क स्कोर में जुड़ते हैं.

विषय- कुल प्रश्न अधिकतम स्कोर
Safe and Adequate Water supply 1020
Gender Segregated functional toilets1020
Handwashing with soap510
Operation and Maintenance (O&M)1020
Continued behavior change communication510
Periodic Capacity building Interventions510
Support Mechanism and community ownership510
Total50100

Swachh Vidyalaya Portal पर अपलोड किये जाने वाले फोटो-

survey के प्रश्नों का उत्तर दिए जाने के बाद final submit पर क्लिक करें एवं

निम्नलिखित में से न्यूनतम 5 एवं अधिकतम 10 फोटो को अपलोड करें.

Photograph of infrastructure

Showcasing toilets

Urinals

handwashing stations

drinking water stations

soap bank

pad bank

kitchen garden

soak pit

dustbin

greenery

rain water harvesting system etc.

Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Helpdesk-

 किसी तकनीकी बिन्दु पर परामर्श /मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निम्नांकित दूरभाष / मोबाईल न0 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

मोबाइल न0-9608779244 एवं 9849540011

2 thoughts on “Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Online Portal 2023 | Bihar Swachh Vidyalaya Puraskar Registration link 2023”

Comments are closed.