Bihar teacher FOLDER ONLINE Upload | शिक्षक प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड

Bihar teacher FOLDER ONLINE UPLOAD |शिक्षकों के प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करें apponline.bih.nic.in

Bihar teacher FOLDER ONLINE UPLOAD

जिन शिक्षकों का फोल्डर किसी कारणवश अपलोड नहीं हुआ है वेसे शिक्षकों के प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश जारी हुआ है.

वर्ष 2006-2015 के बीच नियुक्त ऐसे शिक्षक जिनका फोल्डर तकनिकी कारणों से अपलोड नही हुआ है, जिला के नामित निगरानी विभाग के पदाधिकारी से सूचना प्राप्त कर, उनकी सूचना विभाग को दिया जायेगा.

Bihar teacher FOLDER ONLINE application form date
Bihar teacher FOLDER form

शेष शिक्षकों को फ़ोल्डर अपलोड करने के लिए दोबारा अवसर दिया गया है अब शिक्षक 23 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक जिनका प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हुआ है वे अपना अपलोड कर सकते हैं।

जिनका ईपीएफ गलग गलत अंकित हुआ है वे भी वे अपलोड कर सकते हैं।

 89874 में 80230 शिक्षकों के प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड हो चुके हैं। 9644 शिक्षकों के फ़ोल्डर नहीं हुए अपलोड-

जिन शिक्षकों के ऑनलाइन करते समय टायपिंग आदि में कोई त्रुटि हो गई होतो साक्ष्य के साथ अपने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन दें।

3 लाख 10 हजार शिक्षकों के फ़ोल्डर की जांच चल रही है।

अभी भी 9644 शिक्षकों का फ़ोल्डर ऑनलाइन किया जाना बाकी है, हालांकि ऑनलाइन करने करने की समय सीमा 20 जुलाई 2021 तक निर्धारित थी।

23 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक जिनका प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हुआ है वे अपना अपलोड कर सकते हैं।

Bihar Teacher Certificate upload New Date
Bihar Teacher folder upload new Date

Bihar के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक जिनके प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग नहीं हुई है। ऐसे Teachers को अपने सभी Certificate  को 21 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 तक Web Portal पर Online Upload करने की तिथि निर्धारित थी।

जिसे दोबारा 23 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक खोल जाएगा जिनका प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हुआ है वे अपना अपलोड कर सकते हैं।

पंचायती राज तथा नगर निकाय नियोजन इकाइयों द्वारा बहाल ऐसे शिक्षक, जिनके प्रमाण पत्रों की निगरानी जांच नहीं हुई है, उन्हें अपने folder को ONLINE UPLOAD करने हेतु एक माह का समय दिया गया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 88 हजार है। इन शिक्षकों को 23 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक अपने प्रमाण पत्र (Folder) शिक्षा विभाग द्वारा जारी वेब पोर्टल पर ONLINE UPLOAD करने होंगे।

वरना ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध मानते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

साथ ही उनको अबतक प्राप्त वेतन की राशि भी उनसे लोकमांग वसूली अधिनियम प्रावधान के तहत

वसूल की जाएगी।

Bihar teacher FOLDER ONLINE Uploading Schedule-

विभागबिहार शिक्षा विभाग
Bihar teacher FOLDER ONLINE Uploading Date  21.06.2021 to 20.07.2021
23 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक
Official Websiteclick here
Web Portal for Onlinehttp://appsonline.bih.nic.in/
फ़ोल्डर/ प्रमाण पत्र जमा नहीं होने वाले शिक्षकों की सूची जानें-Click Here
Bihar teacher FOLDER ONLINE UPLOAD

Bihar teacher folder/ Certificate online related Notification

Bihar teacher FOLDER ONLINE UPLOAD-
apponline.bih.nic.in Bihar teacher FOLDER ONLINE Upload

फ़ोल्डर/ प्रमाण पत्र जमा हुआ है या नहीं ,इस प्रकार चेक करें-

फ़ोल्डर/ प्रमाण पत्र जमा हुआ है या नहीं यह जानने के लिए वेब पोर्टल http://appsonline.bih.nic.in/ पर जाएं।

एवं “नोयोजित शिक्षकों का विवरण” लिंक पर क्लिक करें ।

फिर जिला, प्रखंड एवं विद्यालय का अंकित कर view पर क्लिक करें। आपके सामने उस विद्यालय के जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलोड नहीं हुआ की लिस्ट आजाएगी।

इसे भी पढ़ें- बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालर्शिप फॉर्म /New Portal

How to upload Bihar teacher FOLDER ONLINE ?

Application form भरने के निम्न 6 चरण होंगे-

Step-1 Registration

Step-2 Personal Details

Step-3 Educational Qualification

Step-4 Upload Photo & Signature

Step-5 Upload Documents

Step-6 Finalise and Submit Application

पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 की अवधि में बहाल Teachers निम्न वेब पोर्टल के माध्यम से folder को ONLINE UPLOAD कर सकते हैं।

STEP-1 सबसे पहले शिक्षा विभाग की वेबसाईट- https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद लिंक- “ Regarding uploading the Certificates of Teachers appointed from the year 2006 to 2015 under the Panchayati Raj Institutions/ Municipal Institutions” पर क्लिक करें।

STEP-2 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें “ नियोजित शिक्षकों का विवरण”  पर क्लिक करें।

इस लिंक के माध्यम से जिलावार अपलोड किए गए शिक्षकों की सूची में अपना नाम देखें,

उक्त सूची में जिस शिक्षक का नाम दर्ज है, वे उसी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से निबंधन करंगे।

STEP-3नियोजित शिक्षकों का विवरण” पर क्लिक करने के बाद “जिला का नाम, प्रखण्ड का नाम” एवं विद्यालय का नाम चयन कर VIEW पर क्लिक करें।

अब REGISTRATION (निबंधन) करें। निबंधन करने के बाद प्राप्त User ID & Password के माध्यम से log-in करेंगे।

एवं फॉर्म में दिए विकल्प के अनुसार सभी विवरण भरेंगे।

एवं सभी प्रमाण पत्र जैसे मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, शिक्षक प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, दक्षता परीक्षा या TET प्रमाण पत्र,

अनुभव प्रमाण पत्र (20 प्रतिशत वेटेज हेतु), मेघासूची, नियुक्ति पत्र, जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी को अपलोड करेंगे।

निर्धारित समय में जो शिक्षक फ़ोल्डर अपलोड नहीं करेंगे, विभाग उनके समबंध में यह समझेगा कि उन्हे अपने प्रमाण पत्रों की वैधता के बारे में कुछ नहीं कहना है। उनकी नियुक्ति को अवैध माना जाएगा।

correction in application

How to make correction in Teacher certificate upload application form?

Teacher certificate application में करेक्शन जिला शिक्षक पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा किया जाएगा।

सभी जिला के DEO, DPO प्राप्त यूजरआइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लॉगिन कर त्रुटि का निराकरण करेंगे।

साथ ही अगर EPF NO. गलत अंकित हुआ है तो जिला कार्यालय द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची EPF NO. के साथ विभाग को भेजी जाएगी। ताकि संशोधन हो सके।

Teacher certificate application में टंकण संबंधित त्रुटियों में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा समयावधि निर्धारित की गई है।

जिन शिक्षकों के ऑनलाइन करते समय नाम, नियुक्ति तिथि, टायपिंग आदि में कोई त्रुटि हो गई होतो साक्ष्य के साथ अपने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन दें।

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने BRC से संपर्क करें।

Important Link

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

शिक्षकों के प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने संबंधित जरूरी बातें-

शिक्षक द्वारा केवल एक आवेदन भरा जाएगा।

विज्ञापन के अनुसार केवल योग्य शिक्षक ही फॉर्म भरेंगे।

आवेदन फॉर्म भरनेके बाद अपने आवेदन को ड्राफ्ट के रूप में सहेजने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म को अंत में प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

अंत में फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी वीवरण को ध्यानपूर्वक देख लें, कोई त्रुटि होतो सुधार लें। अंतिम सब्मिट करने के बाद संशोधन नहीं कर सकते ।

अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिन्ट आउट/ सेव कर लें।

Online Upload किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स का साइज़-

ऑनलाइन अपलोड करने से पहले निम्न दस्तावेज़ को सॉफ्ट कॉपी दिए गए साइज़ में तैयार कर लें।

मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

शिक्षक प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

दक्षता परीक्षा या TET प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

अनुभव प्रमाण पत्र (20 प्रतिशत वेटेज हेतु) 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

मेघासूची 400 kb से कम pdf में (यदि उपलब्ध हो )

नियुक्ति पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

जाति प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

आवासीय प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

विकलांग प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ( विक्लांगजन के लिए )

अन्य प्रमाण पत्र 400 kb से कम pdf फॉर्मैट में ।

शिक्षक के फोटो का आकार 200 x 230 px एवं 50 kb से कम jpg format में अपलोड करें।

शिक्षक के हस्ताक्षर का आकार 140 x 60 px एवं 20 kb से कम jpg format में अपलोड करें।

Documents के pdf फॉर्मैट का साइज़ (Compress) कम करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo & Signature को JPG फॉर्मैट में साइज़ (Compress) कम करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

किन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होनी है?

जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों से संबंधित फोल्डर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को डीईओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उनके फोल्डर को उपलब्ध कराने के लिए अंतिम विकल्प के तौर पर विभाग द्वारा एक बेब-पोर्टल तैयार किया गया है।

इस पोर्टल पर जिलावार वैसे शिक्षकों की सूची अपलोड की गई है, जिनकी बहाली से संबंधित folder /प्रमाण पत्र जांच हेतु विभाग को उपलब्ध कराना है।

2006 से 2015 के दरमियान नियुक्त सभी Teachers के Certificate/ folder की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जानी है।

अभी भी 88 हजार शिक्षकों के फ़ोल्डर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं किया गया है, जिन्हें ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।

Bihar के Teachers के किन प्रमाण पत्रों / Folder को ONLINE UPLOAD किया जाएगा?

इन प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किया जाना जरूरी है-

वेब पोर्टल पर उपलब्ध form में संबंधित शिक्षकों को सभी मूल प्रमाण पत्रों का folder ONLINE UPLOAD करना होगा।

जैसे:-

मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र

स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

शिक्षक प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

दक्षता परीक्षा या TET प्रमाण पत्र,

अनुभव प्रमाण पत्र (20 प्रतिशत वेटेज हेतु),

मेघासूची (यदि उपलब्ध हो)

नियुक्ति पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी

इन प्रमाण पत्रों के folder को वेब पोर्टल पर 21 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 तक ONLINE UPLOAD करना जरूरी है।

FAQ:-
Q:- Folder को online upload करने में हुई त्रुटियों को कैसे करेक्शन करेंगे?

Ans:- ONLINE करने में नाम आदि त्रुटि में Correction के लिए अपने प्रखण्ड/ जिला कार्यालय से संपर्क करें।

30 thoughts on “Bihar teacher FOLDER ONLINE Upload | शिक्षक प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड”

    • “नोयोजित शिक्षकों का विवरण” लिंक पर क्लिक करें फिर जिला, प्रखंड एवं विद्यालय का अंकित कर view पर क्लिक करें

      Reply
        • शिक्षा विभाग द्वारा त्रुटियों के निराकरण के लिए आदेश जारी किया गया है , टंकण त्रुटि साक्ष्य सहित BEO कार्यालय में जमा कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए प्रखण्ड संसाधन केंद्र से संपर्क करें।

          Reply
  1. नियोजन के समय tet original certificate
    नियोजन इकाई द्वरा जमा कराया gaya tha जो अभी तक नही मिला है। Folder upload करने मे tet certificate का फोटोकॉपी accept होगा निगरानी शिक्षक परमान पत्र जाँच के लिये।

    Reply
  2. sir mera name md mustafa hai mai niyojitshiksha ka form online bhare hai jisme kuch galt apne ap select ho gya hai use kaise sudhare mai apne posting panchayat dala tha aur dusra posting panchayst name agya hai ise kaise sudhare

    Reply
    • Hello ma’am…tha same problem was with my mom..date of joining ke place pe yogdan ki date dale…then ur EPF no. would be uploaded

      Reply
  3. niyojan ikay ka nam likhana hae mera joinig panchayt se hua tha jabki abi mera school utakarmit mdhay vidhaly ho chuka hae ish parkar se niyojan ikay parkhand bola jata hae .

    QUALIFICATION DITEALS ME MARKS PURN ANK OR PRAPT ANK HAE JO PURN ANK MERA 900 HAE TO PRAPT ANK KHUD LE LERHA HAE .IS BINDU PAR FOKAS KIAY JAY

    Reply
  4. मेरा नियोजन प्रखंड से हुआ है लेकिन लिस्ट में पंचायत है। जब मैं पंजीकरण करता हूं तो EPF not foundआ जाता है। क्या करें?

    Reply
    • प्रखण्ड संसाधन केंद्र से संपर्क करें, विभाग ने इस संबंध में लेटर जारी किया है

      Reply
  5. Sir Mere registration me pita or pati ke option me galat select or submit bhi ho Gaya Hai uska sudhar kaise Hoga

    Reply
    • BRC कार्यालय से संपर्क करें , करेक्शन का आदेश जारी हुआ है।

      Reply
  6. जेंडर मे दृष्टि चूक के कारण गलत ENTRY हो गया है ।फाइनल सबमिट हो चुका है ।क्या करेक्शन हो पायेगा???????????????

    Reply
  7. MERA BAHALI 2006 ME MATRIC TRAINED (2 VARSIYA) PR HUA THA LEKIN INTER NAHI KIYA HAI DOCUMENT ME INTER KA DETAILS MANGA JA RAHA HAI OR MAINE INTER NAHI KIYA HAI . FINAL SUBMIT KAISE KARE.

    Reply
    • MERA BAHALI 2006 ME MATRIC TRAINED (2 VARSIYA) PR HUA THA LEKIN INTER NAHI KIYA HAI DOCUMENT ME INTER KA DETAILS MANGA JA RAHA HAI OR MAINE INTER NAHI KIYA HAI . FINAL SUBMIT KAISE KARE.

      Reply
  8. Sir Mera TET certificate block me jma hai kya hum TET Ka photo copy Portal pe jma Kar skte hai plz btayen

    Reply
  9. Sir jinka bhi name portal pr nhi hai wo kya krenge.
    purbi champaran district me jinka name portal pr nhi hai unhe bhi vibhag ke dwara aawedan dene ko kha gaya.hmlog apne document ke sath zma bhi kiye hai.plz hmlog ka marg Darsham kiya jaye

    Reply
  10. Mera registration KE basic information me dusre ka name likh raha hai
    Mai kya karun margdarshan den

    Reply
  11. सर मेरा भाई का नाम निगरानी फोल्डर अपलोड में है लेकिन वो 14.5.2021को उनकी मृत्यु को चुकी है क्या उनके परिजन उनका प्रमाण पत्र अपलोड करा सकते है।कृपया मार्गदर्शन करे ।

    Reply

Leave a Comment