Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Exam Date 2021 | विधान परिषद सहायक उर्दू अनुवादक सहायक अवधायक परीक्षा

Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Exam Date 2021|विधान परिषद सहायक उर्दू अनुवादक सहायक अवधायक परीक्षा 2021 | Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Admit Card Date

विधान परिषद सहायक उर्दू अनुवादक सहायक अवधायक परीक्षा तिथि जारी-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय ने विज्ञापन संख्या-02/2019 एवं 03/2019 के तहत (सहायक, सहायक (उर्दू प्रकाशन), अनुवादक (अंग्रेजी एवं हिन्दी) तथा सहायक अवधायक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे.

Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Exam 2021 के लिए Date जारी कर दिया गया है.

बिहार विधानपरिषद् सहायक, सहायक (उर्दू प्रकाशन), अनुवादक (अंग्रेजी एवं हिन्दी) तथा सहायक अवधायक मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 03 जनवरी 2021 से 06 जनवरी 2021 तक किया जायेगा.

Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Exam Date 2021

मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के विज्ञापन सं. 02/2019 के तहत सहायक के पदों पर एवं विज्ञापन सं.03/2019 के तहत सहायक (उर्दू प्रकाशन), अनुवादक (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं सहायक अवधायक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा का आयोजन निम्न तिथियों को किया जायेगा.

मुख्य परीक्षा का आयोजन अलग-अलग बैच में पटना अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा.

विज्ञापनपदपरीक्षा की तिथि
विज्ञापन सं. 02/2019सहायक03.01.2022  
विज्ञापन सं. 03/2019सहायक (उर्दू प्रकाशन)04.01.2022
 अनुवादक (अंग्रेजी /हिन्दी)05.01.2022
 सहायक अवधायक06.01.2022

इसे भी देखें-

बिहार सिपाही भर्ती रिजल्ट

How to download Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Admit Card?

सहायक, सहायक (उर्दू प्रकाशन), अनुवादक (अंग्रेजी एवं हिन्दी) तथा सहायक अवधायक की मुख्य परीक्षा का Admit Card दिनांक 30.12.2021 से बिहार विधान परिषद की वेबसाईट http://www.biharvidhanparishad.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.

होम पेज पर मौजूद प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करेंगे एवं अपने Registration Id एवं Password के द्वारा ऑनलाईन लॉग-ईन करेंगे.

अब आपके सामने बिहार विधान परिषद् असिस्टेंट और ट्रांसलेटर का प्रवेश पत्र पर क्लिक कर pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Vidha Sabha Assistant & Translator Admit Card Overview-

विधान परिषद् सहायक, अनुवादक का प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को By Post प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना जरुरी होगा.

बिना मास्क पहने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा सम्बंधित सभी प्रकार की सूचना हेतु परीक्षार्थी बिहार विधान परिषद की वेबसाईट का सतत् अवलोकन करते रहें.

FAQs-

Q- Bihar Vidhan Parishad Assistant & Translator Admit Card Date.

Ans- 30.12.2022 से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.

Leave a Comment