BPS CRP SO Admit Card Download 2021 | IBPS CRP SPL XI Admit Card link

IBPS CRP SO Admit Card Download 2021 | IBPS CRP SPL XI Admit Card link

IBPS CRP SPL XI Admit Card 2022 link Declared

सहकारी बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई कर दी गई है.

IBPS SO मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाएगा.

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

 लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में 60 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.

प्रश्नावली का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमअवधि
व्यवसायिक ज्ञान (वस्तुनिष्ठ )6060अंग्रेजी एवं हिंदी45 मिनट

राजभाषा अधिकारी के पद पर होने वाली मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ट व वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित होंगी.

 मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ व वर्णनात्मक परीक्षाएं दोनों ही ऑनलाइन होंगी.

सबसे पहले कंप्यूटर के द्वारा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देना होगा, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देने के बाद ही वर्णनात्मक परीक्षा शुरू हो जाएगी.

प्रश्नावली का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमअवधि
व्यवसायिक ज्ञान (वस्तुनिष्ठ )4560अंग्रेजी एवं हिंदी30 मिनट
व्यवसायिक ज्ञान (वर्णनात्मक )260 अंग्रेजी एवं हिंदी 30 मिनट

वर्णनात्मक पेपर में हिंदी टाइपिंग के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित कीबोर्ड लेआउट का ज्ञान होना चाहिए.

Inscripts

Remington (GAIL)

गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक में से 0.25 अंक काटे जाएंगे.

IBPS mains exam call letter downloading date

IBPS CRP SPL XI Mains Exam के लिए एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एडमिट कार्ड दिनांक- 19th January 2022 से 30 January 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read-

Priksha Pe Charcha 2022 Registration

How to download IBPS CRP SPL XI Admit Card?

आईबीपीएस CRP SPL Call letter डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/  पर विजिट करेंगे.

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर मौजूद लिंक Click here to download online main exam call letter for IBPS SPL XI 2021 लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर अंकित कैप्चा को अंकित करने के बाद लॉगिन करेंगे.

अब हॉल टिकट डाउनलोड/ प्रिंट आउट कर सकते हैं.

ExamD.EL.ED
ExamIBPS CRP SO
ExamMain
Hall ticket Downloading date19th January 2022 to 30 January 2022
IBPS CRP SO Exam date 202230.01.2022

FAQ-

Q- IBPS CRP SPL XI Admit Card link

Ans- अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके हाल टिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment