BPSC Assistant Audit Officer Mains Application Date | BPSC AAO Mains Exam form Date

BPSC Assistant Audit Officer Mains Application Online | BPSC AAO Mains Exam form Date | सहायक अंकेक्षण अधिकारी भर्ती 2022 आवेदन |

BPSC Assistant Audit Officer Mains Application Date

BPSC AAO Mains Exam के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है.

BPSC AAO Mains Exam form (सहायक अंकेक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा) के लिए online apply 18 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है.

आवेदन में किसी तरह का संशोधन 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की जरूरत नहीं है.

BPSC AAO Mains Exam 2022 05 नवंबर 2022 से 07 नवंबर 2022 को संभावित है.

Also Read-

BPSC AAO PT Result link

BPSC Assistant Audit Officer PT Exam Date 2022

BPSC Assistant Audit Officer Primary Exam का आयोजन 20.08.2022 किया गया था जिसका रिजल्ट 17 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित कर दिया गया है.

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती 2021

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने Assistant Audit Officer (AAO) के 138 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया था.

प्रारंभिक परीक्षा में कुल परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 1696 उमीदवार सफल घोषित किए गए हैं.

Assistant Audit Officer Mains के लिए Online application की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Assistant Audit Officer के लिए उमीदवार का चयन Online Exam के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Assistant Audit Officer Mains Application Date

सहायक अंकेक्षण अधिकारी भर्ती 2021
विभागबिहार लोक सेवा आयोग
वैकन्सीअसिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AA0)  
परीक्षामुख्य परीक्षा
विज्ञापन संख्या 05/2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ18.10.2022
आवेदन की अंतिम तिथि28.10.2022
आवेदन में Edit करने की तिथि24.10.2022 से 28.10.2022
Assistant Audit Officer Admit CardBefore 1-2 week of exam
BPSC AAP Mains Exam Date05.11.2022 & 07.11.2022 संभावित
Official Websitehttp://www.bpsc.bih.nic.in/
Notification
click here
Assistant Audit Officer

Assistant Audit Officer Vacancy Details-

क्रमांककोटिपदों की कुल संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के आरक्षित सीट
1Unreserved5419
2EWS1404
3SC2208
4ST0200
5EBC2509
6BC1706
7BC- Female0400
कुल पदों की संख्या 13846
Assistant Audit Officer

Assistant Audit Officer Qualification-

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास वाणिज्य , इकोनॉमिक्स, स्टैटिसटिक्स और मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।

BPSC Assistant Audit Officer Salary-

वेतनमान- लेवल-7

Age Limit-

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 01.08.2020 को कैंडिडेट की आयु 21 से 37 साल होनी चाहिए। EBC/BC पुरुष एवं महिला एवं अनारक्षित महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो।

SC/ST कोटि के पुरुष एवं महिला की अधिकतम आयु 42 वर्ष हो।

Assistant Audit Officer Application Fee-

सामान्य उमीदवारों के लिए 600/ रुपये

केवल बिहार के SC/ST कोटि के उमीदवार के लिए 150/ रुपये।

बिहार के स्थायी निवासी सभी अनारक्षित / आरक्षित वर्ग की महिला उमीदवारों के लिए 150/ रुपये निर्धारित है।

विक्लांगजन उमीदवारों के लिए 150/ रुपये है।

अन्य सभी उमीदवारों के लिए 600/ रुपये निर्धारित है।

How to apply Assistant Audit Officer Vacancy 2021?

ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक के पास कार्यरत Email ID तथा Mobile No. भौजूद होना जरूरी है।

आवेदक E-mail ID एवं Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे

आवेदन करते समय सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से पास होना जरूरी है।

आवेदन करने के लाइ सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

Step-1 REGISTRATION

सबसे पहले ONLINE REGISTRATION टैब पर क्लिक करते हुए एवं Assistant Audit Officer के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

Registration पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Submit ” बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।

Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त User Name एवं Password के माध्यम से Home Page पर Login करेंगे।

Step-2 Online Payment

Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क अदा करेंगे।

Step-3 Application Form

परीक्षा शुल्क के ऑनलाईन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक कर हुए ऑनलाईन आवेदन को भरेंगे।

ऑनलाईन आवेदन के अंत में आवेदक हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ को अपलोड करेंगे।

अंत में Preview बटन पर जिलक कर उनके द्वारा भरी गयी विवरणी / सूचनाओं को देख लें अगर त्रुटि होतो सुधार लें।

फिर “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे ।

 Step-4 Download Application Form

फिर लॉगिन कर डैश्बोर्ड में मौजूद लिंक “ Download Filled application” पर क्लिक कर pdf को डाउनलोड कर लें।

Assistant Audit Officer Vacancy 2021 Selection Process-

उमीदवार का चयन प्रारम्भिक परीक्षा , लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Assistant Audit Officer PT EXAM Pattern-

विषयप्रश्नों का प्रकारपरीक्षा की अवधिकुल अंक 
 सामान्य विषयों पर आधारितवस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)02:00 घंटे150 
Assistant Audit Officer prelims exam pattern / total paper

Assistant Audit Officer Mains EXAM Pattern-

 मुख्य परीक्षा 3 विषयों की होगी, जिसमें 2 अनिवार्य विषय (हिन्दी-100 अंक का एवं सामान्य अध्ययन के 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 300 अंकों के होंगे।

इसके अलावा वैकल्पिक विषयों में से किसी एक का चयन करना होगा। वैकल्पिक विषय का एक पेपर 300 अंकों का होगा।

क्रमांकविषयपरीक्षा की अवधिकुल अंक
11-सामान्य हिन्दी-
2- सामान्य अध्ययन- पेपर-1
3- सामान्य अध्ययन- पेपर-2    
03:00 घंटे   03:00 घंटे   03:00 घंटे  100 अंक   300 अंक   300 अंक
2वैकल्पिक विषय- इनमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा। 1-वाणिज्य 2-अर्थशास्त्र 3-गणित 4-सांख्यिकी  03:00 घंटे300 अंक
Assistant Audit Officer vacancy
Assistant Audit Officer Interview Details-

Interview कुल 120 अंकों का होगा।

Also Read

>>Bihar Teacher Counselling Date 2022

Assistant Audit Officer Application related Query/ Helpline-

ऑनलाइन आवेदन संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क नंबर- 9297739013

अधिक जानकारी के लिए अफिशल वेबसाईट पर विज़िट करें।