BPSC Assistant Professor Computer Science Vacancy 2022

BPSC Assistant Professor Computer Science Vacancy 2022 | Bihar BPSC Assistant Professor Computer Science Recruitment 2022 Application Date

Bihar Assistant Professor Computer Science Vacancy 2022 Notification-

Bihar Assistant Professor Computer Science & Engineering के 280 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

विज्ञापन संख्या 07/2022 राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग सहायक प्राध्यापक के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 28 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

BPSC Assistant Professor Computer Science के लिए online apply लिए जा रहे हैं. बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली के लिए आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से करे  पाएंगे।

Bihar Assistant Professor Computer Science के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2022 से प्रारंभ है.

इच्छुक उमीदवार अप्लाई Notification संबंधित जानकारी करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विज़िट करें। Bihar Assistant Professor के लिए सीधे ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

Bihar Assistant Professor Computer Science application, Notification संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।  

BPSC Assistant Professor Computer Science Vacancy 2022 Application form Date

EventDate
Total Post280
अनलाइन आवेदन प्रारंभ09.09.2022
आवेदन की अंतिम तिथि28.09.2022
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/
bihar assistant PROFESSOR application date

BPSC Assistant Professor Computer Science 2022 Total Seat-

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अधिसूचना के अनुसार Assistant Professor कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के 280 पदों पर भर्ती की जाएगी.

कोटिकोटिवार रिक्तियों की संख्या
UR83
EWS21
SC34
ST02
EBC38
BC24
BC(Female)06
कुल208

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2022 Notification

BSUSC Assistant Professor Recruitment University Wise Posts-

Age limit for BPSC Assistant Professor Computer Science

1 अगस्त 2022 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं हैं.

सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है.

Bihar Assistant Professor Selection Process

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

जिस में से अकेडमिक रिकॉर्ड और अनुसंधान निष्पादन के लिए 20 वेटेज, लिखित परीक्षा के लिए 40 वेटेज, इंटरव्यू के लिए 15 वेटेज एवं संविदा पर नियोजित सहायक प्राध्यापक के लिए 25 वेटेज निर्धारित हैं।

BPSC Assistant Professor Computer Science Merit list

इवेंट्स वेटेज
अकेडमिक रिकॉर्ड और अनुसंधान निष्पादन20
लिखित परीक्षा40
इंटरव्यू15
संविदा पर नियोजित सहायक प्राध्यापक के लिए25
 कुल वेटेज100 
BSUSC Assistant Professor Merit list

How to apply for BPSC Assistant Professor Computer Science 2022?

सहायक प्राध्यापक इन जैन एवं कंप्यूटर साइंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए की ऑफिशियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

होम पेज पर Assistant Professor Recruitment Notification “ को देख पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “Online Apply” पर क्लिक करें, एवं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें ।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर दोबारा लॉगिन करें।
  • फिर लॉगिन कर आवेदन के लिए सम्पूर्ण फॉर्म को भर लें।

Application Form related important Points-

  • आवेदन में दिए गए खाली बॉक्स को भरें।
  • आवेदन करते समय Preview पर क्लिक कर भारी गई जानकारी देख पाएंगे।
  • आवेदन फर्म फाइनल सबमिट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि भरी गई सभी जानकारी सही है।
  • Assistant Professor अप्लाइ करते समय अंकित Email & Mobile No एवं यूजर आइडी, पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी का नाम मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहि, Mr. /Mrs./ Dr. /श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें ।

केवल भारतीय निगरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करते समय एक्टिव मोबाईल नंबर एवं E-mail का प्रयोग करें।  

Assistant Professor Merit list/ Interview-

Assistant Professor के लिए Merit list जारी किए जाने के बाद मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए अलग से अधिसूचना आयोग द्वारा जारी की जाएगी। लगातार अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

या फिर इस वेबसाईट पर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें। कोई प्रश्न होतो कमेन्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

>> Bihar Teacher Niyojan Merit list-

Leave a Comment