BPSC Assistant Town Planning Supervisor Online form Date 2022 | सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक Exam Date released

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Exam Date 2022 | BPSC Assistant Town Planning Supervisor Online form Date 2022 | सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक भर्ती फॉर्म डेट 2022

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Exam Date 2022 released-

Assistant Town Planning Supervisor Written Exam 2022 का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2022 एवं 20 नवंबर 2022 को किया जाएगा.

Admit Card परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा जिसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

बिहार सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक भर्ती फॉर्म डेट 2022

Assistant Town Planning Supervisor application form Date extended

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने Assistant Town Planning Supervisor Vacancy 2022 के लिए Notification जारी कर दिया है.

Assistant Town Planning Supervisor के कुल 107 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।

सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक के लिए Online application की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अब 18 अप्रैल 2022 तक apply कर सकते हैं।

सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक के लिए उमीदवार का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Vacancy application Date 2022

सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक फॉर्म-
विभागबिहार लोक सेवा आयोग
वैकन्सीसहायक नगर योजना पर्यवेक्षक
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ15.03.2022
आवेदन की अंतिम तिथि18.04.2022
आयोग कार्यलय में स्पीड पॉट/निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 27.04.2022 अपराह्न 5:00 बजे तक
Assistant Town Planning Supervisor Admit CardAvailable before 1 week of Exam
Assistant Town Planning Supervisor Exam Date 202219.11.2022 & 20.11.2022
Official Websitehttp://www.bpsc.bih.nic.in/
NotificationClick here
सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Vacancy 2022 Details-

क्रमांककोटिपदों की कुल संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के आरक्षित सीट
1Unreserved4315
2EWS1103
3SC1706
4ST0100
5EBC1907
6BC1304
7BC- Female0300
कुल पदों की संख्या 10735
सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Exam Date Sheet 2022
परीक्षा तिथिसमयविषय
19.11.202212:00 Noon-2:00 Pmसामान्य अध्ययन
20.11.202212:00 Noon-2:00 Pmवैकल्पिक विषय रिमोट सेंसिंग एंड (GIS Specialization in in urban and regional studies)

BPSC Assistant Town Planning Supervisor Qualification-

सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

Bachelor of Planning/Post Graduate Diploma Course in Remote Sensing and GIS (Specialization in Urban and Regional Studies)/Master in Planning Master in Town Planning/Master in Regional Planning Master in Urban Planning/
Master in City Planning Master in Country Planning or equivalent qualification from a recognized University.


नोट:-शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि-06.04.2022 से पूर्व का निर्गत होना चाहिए.

Assistant Town Planning Supervisor Salary-

वेतनमान- लेवल-7 पुनरीक्षित

सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 01.08.2021 को कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।

EBC/BC पुरुष एवं महिला एवं अनारक्षित महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष ।

SC/ST कोटि के पुरुष एवं महिला की अधिकतम आयु 42 वर्ष हो।

Bihar Assistant Town Planning Supervisor Application Fee-

सामान्य उमीदवारों के लिए 750/ रुपये

केवल बिहार के SC/ST कोटि के उमीदवार के लिए 200/ रुपये।

बिहार के स्थायी निवासी सभी अनारक्षित / आरक्षित वर्ग की महिला उमीदवारों के लिए 200/ रुपये निर्धारित है।

विक्लांगजन उमीदवारों के लिए 200/ रुपये है।

अन्य सभी उमीदवारों के लिए 750/ रुपये निर्धारित है।

How to apply BPSC Assistant Town Planning Supervisor 2022?

ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक के पास कार्यरत Email ID तथा Mobile No. भौजूद होना जरूरी है।

आवेदक E-mail ID एवं Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे

आवेदन करते समय सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से पास होना जरूरी है।

आवेदन करने के लाइ सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/  पर विज़िट करें।

Step-1 REGISTRATION

सबसे पहले  ONLINE REGISTRATION टैब पर क्लिक करते हुए एवं Assistant Audit Officer के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

Registration पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Submit ” बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।

Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त User Name एवं Password के माध्यम से Home Page पर Login करेंगे।

Step-2 Online Payment

Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क अदा करेंगे।

Step-3 Application Form

परीक्षा शुल्क के ऑनलाईन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक कर हुए ऑनलाईन आवेदन को भरेंगे।

ऑनलाईन आवेदन के अंत में आवेदक हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ को अपलोड करेंगे।

अंत में Preview बटन पर जिलक कर उनके द्वारा भरी गयी विवरणी / सूचनाओं को देख लें अगर त्रुटि होतो सुधार लें।

फिर “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे ।

 Step-4 Download Application Form

फिर लॉगिन कर डैश्बोर्ड में मौजूद लिंक “ Download Filled application” पर क्लिक कर pdf को डाउनलोड कर लें।

Assistant Town Planning Supervisor Selection Process-

नियुक्ति के लिए योग्य उमीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजना किया जायेगा.

इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा.

लिखित परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें से 1 पेपर अनिवार्य होगा एवं 1 पेपर वैकल्पिक होगा.

प्रथम पेपर सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ होगा एवं वैकल्पिक पत्र भी वस्तुनिष्ठ होगा.

Assistant Town Planning Supervisor EXAM Pattern-

अनिवार्य पत्र-

विषयप्रश्नों का प्रकारपरीक्षा की अवधिप्रश्नों की संख्या  कुल अंक
 सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)02:00 घंटे125 100

वैकल्पिक पत्र-

विषयप्रश्नों का प्रकारपरीक्षा की अवधिप्रश्नों की संख्या  कुल अंक
 प्लानिंग वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)02:00 घंटे125 100
या
रिमोट सेंसिंग एंड G.I.S (Specialization in Urban and Regional Studies)02 घंटे 125100
सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक

Also Read

Bihar Teacher Counselling Date 2021

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने का पता-

पूर्ण भरे गए फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसी समय दोबारा लॉग इन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध ” Download Filled Application Section” से भरा हुआ फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी जरुरी प्रमाण पत्रों की प्रति केवल निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें.

आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग कार्यलय में दिनांक 20.04.2022 (05:00 pm) तक पहुच जाना चाहिए.

पता-

संयुक्त सचिव -सह-परीक्षा नियंत्रक , बिहार लोक सेवा आयोग , 15 नेहरु पथ, बेली रोड पटना – पिन- 800001

FAQ-

Q- BPSC Assistant Town Planning Supervisor Exam Date 2022

Ans- 19 November & 20 November 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.