BPSC CDPO Admit Card 2022 download link | Bihar CDPO EXAM Admit card Date
BPSC CDPO Admit Card 2022 download link
BPSC CDPO Exam 2022 का Admit Card released कर दिया गया है.
परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल से सहायता ले सकते हैं.
विज्ञापन संख्या – 03/2021 के तहत BPSC CDPO PT Exam का आयोजन दिनांक 15.05.2022 को किया जायेगा.
15.05.2022 को आयोजित होने वाली Bihar CDPO Exam में परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 1:30 घंटा अर्थात 10:30 am से 11:45 am तक प्रवेश की अनुमति होगी. 11:45 पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक किया जायेगा.
बिहार सीडीपियो परीक्षा 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी.
CDPO Prelims Exam 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.
Child Development Project Officer (CDPO) के पदों के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए खुशखबरी है कि आयोग ने CDPO Preliminary exam की डेट जारी कर दिया है.
BPSC CDPO Exam Date 2022
Bihar CDPO PT (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा) 15.05.2022 को आयोजित होगी.
Bihar CDPO Exam Date 2021 | 15.05.2022 (एकल पाली) |
Bihar CDPO Admit Card Download | 04.05.2022 |
BPSC CDPO Result | —- |
Notification | Click here |
Official website | bpsc.bih.nic.in |
जबकि मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होंगे जिसमें से तीन अनिवार्य विषय और 1 वैकल्पिक विषय होगा.
BPSC CDPO Admit Card 2022 download Date
Bihar CDPO Admit Card 2022 04.05.2022 को जारी कर दिया गया है सभी परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC CDPO Admit Card 2022 download link
Bihar CDPO Admit card जारी कर दिया गया है इसे अधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जारी किया गया है.
सीडीपीओ वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
होम पेज पर नोटिस बार के अंतर्गत Child Development Project Officer (CDPO) परीक्षा के Admit Card के लिंक पर क्लिक करेंगे .
एवं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट के साथ होना जरूरी होगा
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन , ब्लूटूथ, डिजिटल वॉच, केलकुलेटर आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसलिए परीक्षा का पेपर प्रवेश करने से पहले परीक्षा संबंधित सभी प्रकार के दिशा निर्देश को पढ़ लें.
Also Read –
Child Development Project Officer application form
FAQS-
Q- Bihar CDPO PT Admit card link
Ans- Bihar CDPO Admit card https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ के माध्यम डाउनलोड कर सकते हैं.