BPSC Headmaster Exam Date 2022 | Bihar Head Teacher Exam Schedule 2022

BPSC Headmaster Exam Date 2022 | Bihar Head Teacher Exam Schedule 2022| Bihar Primary High School Head Master Exam Schedule 2022

BPSC Headmaster Exam Date 2022 Released-

Bihar Primary School Headmaster Exam Date sheet जारी कर दिया गया है.

BPSC Primary School Head Teacher Exam 2022 22 दिसंबर 2022 को आयोजित स्थगित कर दी गई है

हाई कोर्ट पटना के आदेशालोक में 22 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य स्थगित कर दी गई है।

जैसा कि उच्च न्यायालय पटना ने प्रधान शिक्षक नियमावली में विचार करने का आदेश जारी किया है।

Bihar Head Teacher Result 2022 03.01.2022 को जारी किया जाएगा.

BPSC Primary Headmaster Exam के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.

BPSC Headmaster Admit Card related important update

बीपीएससी ने एडमिट कार्ड के फोटो और हस्ताक्षर संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट /अपठनीय एवं रिक्त है वैसे उम्मीदवार निम्नांकित कागजात के साथ परीक्षा की तिथि को संबंधित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे.

1-आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो चिपका आएंगे एवं अपना हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में करेंगे. राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित करना जरूरी होगा.

2-घोषणा पत्र के अलावा राजपत्रित पदाधिकारी से दो रंगीन फोटो अभी प्रमाणित कराकर एक फोटो अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में फोटो के निर्धारित स्थान के बगल में चिपका आएंगे, दूसरा फोटो प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे.

3-साथ में कोई एक आईडी प्रूफ में किसी एक राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित करकेंद्राधीक्षक के पास जमा करेंगे साथ में उस पहचान पत्र की मूल प्रति भी अभ्यर्थी अपने साथ रखेंगे.

विज्ञापन संख्या 04/2022 के अंतर्गत BPSC Primary School Headmaster Vacancy 2022 Online Form दिनांक 09.09.2022 से 23.09.2022 तक भरे गए थे.

अब आयोग ने प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

बिहार राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 6421 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया था.

जिसके लिए सुयोग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे.

Bihar Primary School Head Teacher 2022 के लिए Online apply 23 सितंबर 2022 तक मांगे गए थे.

Bihar Headmaster Vacancy Exam 2022

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन होगा।

बीपीएससी के माध्यम से प्रदेश के 40506 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भर्ती की जाएगी।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Senior Secondary Head Master Exam के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31.05.2022 को किया गया था. जिस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

BPSC Primary School Headmaster Exam Date 2022

Bihar Head Teacher Exam Date 2022-

प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

विज्ञापन संख्या04/2022
पदप्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक
आयोगबिहार लोक सेवा आयोग
Bihar Primary School Headmaster Exam Date 202222 दिसंबर 2022 स्थगित
Bihar Head Master Admit card Datebefore 1-2 week of Exam
Head teacher Result date03.01.2023
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar Head Master Exam time table 2022

Also Read-

High School Exam form Process

Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download

>General Studies Syllabus pdf download

>B.Ed

BPSC Primary School Headmaster Exam Date 2022

बिहार प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Primary School Head Master) Exam 2022 का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को होना था मगर अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है।

लगातार अपडेट पाने के लिए aajinformation.com का अवलोकन करते रहें.

BPSC High School Headmaster Exam Date 2022 Result in Hindi

विज्ञापन संख्या02/2022
पदउच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक
आयोगबिहार लोक सेवा आयोग
BPSC High School Head Master Exam Date 202231.05.2022
Bihar Head Master Admit card Datebefore 1-2 week of Exam
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK

बिहार हेड मास्टर परीक्षा डेट 2022

BPSC Head Master Exam Date 2022 | Bihar Primary High School Head Master Exam Schedule 2022
BPSC Bihar Head Master Exam Date sheet 2022

BPSC High School Headmaster Exam Pattern

उच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक के लिए प्रश्न पत्र-

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद के लिए एक पेपर की परीक्षा ली जाएगी।

यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी एवं 150 अंक भी होंगे, जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

 प्रत्येक प्रश्न का 1 अंकों होगा आप पढ़ते गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक के नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

1Questions150
2Total Marks150
3Type of QuestionsMCQs
4Exam Period02:00 Hours
5Negative Marking0.25 Every Wrong answer
High school principal exam
निजी शिक्षकों के अनुभव की जांच-

सीबीएसई/ आईसीएसई /बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच संबंधी विद्यालय द्वारा उनके बैंक खाते के माध्यम से दिए गए वेतन के आधार पर की जाएगी। एवं संबंधित विद्यालय द्वारा सत्यापित करने के बाद ही नियुक्ति पत्र होने दी जाएगी।

अनुभव गलत पाए जाने की स्थिति में नियुक्ति रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

FAQ-

Q- Bihar Head Teacher Exam Date 2022-

Ans- Bihar Head Master Exam 2022 का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को जाा किया जाना था मगर अपरिहार्यय कारणवश स्थगित कर दी गई है।

रतश