BPSC Headmaster Answer key download link 2022 | Bihar Headmaster Answer key Objection Date & link
बिहार लोक सेवा आयोग ने Headmaster Exam 2022 का Answer Key जारी कर दिया है Answer key download करने एवं आपत्ति दर्ज करने संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.
बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 31 मई 2022 को आयोजित की गई थी.
BPSC Headmaster Exam 2022 के General Knowledge विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ‘A’, ‘B’, ‘C’, ‘D’ के सभी प्रश्नों के Provisional Answer key दिनांक 11 जून 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
जिसे अभ्यर्थी बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे.
How to download BPSC Headmaster Answer key 2022?
Headmaster Exam 2022 EXAM 2022 का Answer Key अपने official website पर अपलोड कर दिया है.
अधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करें एवं Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें .
आपके सामने बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा 2022 का आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगा.
पीडीएफ में प्रश्न के सही विकल्प को दिया गया है जिसे अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र से मिलान कर अपने प्राप्तांक का अनुमान लगा सकेंगे.
साथ ही उत्तर कुंजी के किसी विकल्प पर आपत्ति हो अभ्यर्थी बिहार प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.
BPSC Headmaster Answer key Objection Date & link
आयोग | BPSC |
विज्ञापन संख्या | 02/2022 |
परीक्षा | बीपीएससी प्रधानाध्यापक परीक्षा 2022 |
परीक्षा की तिथि | 31.05.2022 |
Headmaster Answer key Releasing Date | 11.06.2022 |
Objection last Date | 22.06.2022 (5:00 pm) |
Official website | https://www.bpsc.bih.nic.in/ |
Objection against BPSC Headmaster ANSWER KEY 2022-
अगर आपको Bihar High School Headmaster Answer Key से संबंधित कोई OBJECTION (आपत्ति) होतो इस संबंध में प्रमाणित स्रोत/ साक्ष्य के साथ अपने आपत्ति objection form में भर कर के आयोग के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे कि वह दिनांक 22.06.2022 5:00 अपराह्न तक आयोग कार्यालय को प्राप्त हो जाए.
Answer key पर केवल ऑफलाइन आपत्ति दर्ज किया जा सकता है.
आपत्ति प्रक्रिया-
आपत्ति दर्ज करने के लिए इस प्रश्न पर आपत्ति हो उसे संबंधित प्रमाणित प्रमाणित स्रोत साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति को आपत्ति फॉर्म में भरेंगे.
आयोग के निम्न पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे:
“ संयुक्त सचिव परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग- 15 नेहरू पथ, बैली रोड, पटना, 800001″ पर भेजेंगे कि वह 22 मई 2022 की संध्या 5:00 तक प्राप्त हो जाए.
आपत्ती फॉर्म में निम्न विकल्प को भरना होगा-
आपत्ति पर पत्र में विज्ञापन संख्या, नाम, विषय, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला
एवं प्रश्न संख्या, और ओपबन्धिक उत्तर, उम्मीदवार द्वारा OMR उत्तर पत्रक पर इनकोडेड उत्तर,
उम्मीदवार द्वारा सुझाया गया उत्तर एवं आपत्ति का आधार साक्ष्य
How to check BPSC Headmaster Answer key ?
बिहार माध्यमिक प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आंसर की देखने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
एवं Notice bar में दिए गए आंसर की के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
BPSC High School Headmaster Provisional Answer key details
आयोग द्वारा दिए गए उत्तर पूर्णत: Provisional हैं, परीक्षार्थी को इस प्रश्न पर आपत्ति हो उचित साक्ष्य के साथ आयोग कार्यालय में भेजेंगे.
प्राप्त आपत्ति की गहन समीक्षा विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की जाएगी और समीक्षा उपरांत समिति द्वारा सभी प्रश्नों का अंतिम आंसर की जारी किया जाएगा.
विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किए गए अंतिम आदर्श उत्तर के आधार पर OMR Answer sheet का मूल्यांकन किया जाएगा एवं Result जारी किया जाएगा.
BPSC Headmaster Answer key objection form link 2022
आपत्ति पर पत्र का प्रारूप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे या निम्न लिंक पर क्लिक करें- आपत्ति प्रपत्र
For more Blog– visit-