BPSC LDC Admit Card 2022 Download | BPSC LDC Exam Date 2022

BPSC LDC Admit Card 2022 Download | BPSC LDC Exam Date 2022

BPSC LDC Admit Card 2022 Download Released

BPSC LDC (lower Division Clerk) Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है जिसे online Download कर सकते हैं.

विज्ञापन संख्या – 04/2021 के तहत BPSC LDC (lower Division Clerk) Mains Exam का आयोजन दिनांक 20.11.2022 को आयोजित होगी.

BPSC LDC (lower Division Clerk) Exam का आयोजन 20 नवंबर 2022 को आयोजित किया जायेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 04/2021 के अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक के प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है.

Bihar Public service Commission के अंतर्गत BPSC LDC (lower Division Clerk) भर्ती की जानी है.

इन उमीदवारों ने BPSC LDC (lower Division Clerk) के पदों के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए खुशखबरी है कि आयोग ने LDC Preliminary exam की डेट जारी कर दिया है.

उमीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे .

बीपीएससी ने LDC के 24 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए कुल 61 हजारी उमीदवारों से ऑनलाइन आवेदन किए थे जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

Also Read-

Bihar Home Defence Corps Vacancy

BPSC LDC (lower Division Clerk) Mains Exam Date

BPSC LDC (lower Division Clerk) PT प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा) की तिथि हो चुकी है.

अब 20.11.2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Bihar LDC Mains Exam Date 202120.11.2022
Bihar LDC Admit Card Download Released14.11.2022
BPSC LDC Result—-
NotificationClick here
Official websitebpsc.bih.nic.in
Bihar CDPO ADMIT CARD
Bihar LDC Selection Process-

BPSC LDC (lower Division Clerk) के पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा .

इसके लिए प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा ली जाएगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे.

एवं प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जायेगा. पीटी परीक्षा में पास सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

LDC वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

होम पेज पर नोटिस बार के अंतर्गत BPSC LDC (lower Division Clerk) Admit Card के लिंक पर क्लिक करेंगे .

एवं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

 उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट के साथ होना जरूरी होगा

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक ले जाने की अनुमति होगी. प्रत्येक विषय के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। हस्तलिखित/छाया प्रति ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पुस्तक के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा।

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी।

इसलिए परीक्षा का पेपर प्रवेश करने से पहले परीक्षा संबंधित सभी प्रकार के दिशा निर्देश को पढ़ लें.

अगर अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का ईमेज अस्पष्ट/अपठनीय एवं रिक्त है।

वैसे उम्मीदवारों को निम्नलिखित कागजात/साक्ष्य, परीक्षा की निर्धारित तिथि 26.02.2022 को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे

1. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उसमें निर्दिष्ट स्थान पर रंगीन फोटो चिपकाऐंगें एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में करेंगे।

घोषणा पत्र पर चिपकाएँ गए फोटों को किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित कराना जरुरी होगा।

2. घोषणा पत्र के अतिरिक्त राजपत्रित पदाधिकारी से दो रंगीन फोटो अभिप्रमाणित कराकर एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकाऐंगे एवं दूसरा फोटो ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाएंगे।

3. कोई आई.डी.प्रूफ जैसे -आधार कार्ड/डाइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड साथ में लेना होगा.

FAQ-

Q- BPSC LDC Admit card 2022 Date.

Ans- निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र या ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.