BPSC MOTOR VEHICLE INSPECTOR VACANCY 2020 APPLICATION, SYLLABUS-

  BPSC ने MOTOR VEHICLE INSPECTOR VACANCY 2020 का Notification जारी किया  है. इसमें कुल 90 पदों पर Motoryan Nirikshak bahali होनी है. SYLLABUS, ELIGIBILITY के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

सुयोग्य उम्मीदवार Official Website: bpsc.bih.nic.in पर  11  May  2020 से BPSC motor vehicle inspector vacancy 2020 के लिए Apply कर पाएंगे. REGISTRATION  करने की अंतिम तिथि  26 May  2020 है.

BPSC motor vehicle inspector RECRUITMENT का भुगतान करने की अंतिम तिथि  01 JUNE 2020 हैं.

ऑनलाइन आवेदन  के बाद  आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निंबधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी कागजात/प्रमाण पत्र भेजना जरुरी होगा.

कैंडिडेट जिस दिन रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद Exam fee Online pay  करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा. और   जिस तिथि को भुगतान करेंगे.  उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद Online Apply   के लिए लिंक Available होगा।.

हार्ड कॉपी प्राप्त होने की  अंतिम तिथि  29 जून 2020  है.

BPSC motor vehicle inspector vacancy TOTAL VACANCY-

motor vehicle inspector vacancy में कुल  90 पद हैं.

1UR26
2EWS06
3SC20
4ST02
5EBC22
6BC10
7BC (Female )04
 total90
MOTOR YAN NIRIKSHAK BHARTI

महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय  होगा.  

BPSC motor vehicle inspector vacancy मोटरयान 2020 Exam Date-

Events DATE
मोटरयान निरीक्षक परीक्षा तिथि
BPSC motor vehicle inspector Admit Cardजल्द दोबारा तिथि जारी होने की उमीद है।
Result
BPSC motor vehicle inspector

BPSC motor vehicle inspector vacancy APPLICATION SCHEDULE/ NOTIFICATION.

1.REGISTRATION DATE11.05.2020 से  26.05.2020 तक
2.APPLICATION FEE PAYMENT LAST DATE-01.06.2020
3.Online Applocation Last Date-09.06.2020
4.आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक द्वारा हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि-29.06.2020 शाम 05:00 बजे तक
Official site-http://bpsc.bih.nic.in/
motor yan bahali

BPSC motor vehicle inspector vacancy 2020 EXAM PATTERN-

PART- 1  BPSC motor vehicle inspector vacancy में चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा.

BPSC motor vehicle inspector Written Exam  तीन विषयों की होंगी.  

  • PAPER-1 सामान्य अध्ययन
  • PAPER-2 ऑटोमोबाइल  या यांत्रिक अभियंत्रण   (में  से किस एक का चयन करना  होगा.
  • PAPER-3 मोटर वाहन निमावाली एवं अधिनियम

BPSC motor vehicle inspector vacancy SYLLABUS-

SL. NO.SUBJECTFULL MARKSEXAMINATION PERIODEXAM TYPESYLLABUS
1.PAPER-1 सामान्य अध्ययन  1002:00 घंटेवस्तुनिष्ठ एवं  बहु विकल्पीय अंक गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भूगोल, इतिहास, अर्थ शास्त्र एवं  रानीति विज्ञान के मेट्रिक स्तरीय प्रश्न- भारतीय संविधान , पञ्च वर्षीय योजना,  सवतंत्रता आन्दोलन एवं सामयिक विषय यथा वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रिय/ अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार/ भाषा / पुस्तक/ लिपि/ राजधानी/मुद्रा/ खेल , खिलाडी / महत्त्वपूर्ण घटनाएं आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
2.PAPER-2 ऑटोमोबाइल  या यांत्रिक अभियंत्रण   (में  से किस एक का चयन करना  होगा.  1002:00 घंटेवस्तुनिष्ठ एवं  बहु विकल्पीयबिहार राज्य तकनिकी शिक्षा पर्षद द्वारा क्रमश: ऑटोमोबाइल अभियंत्रण या यांत्रिक डिप्लोमा स्तर के प्रश्न –
3.  PAPER-3 मोटर वाहन निमावाली एवं अधिनियम.  1002:00 घंटेOBJECTIVE (MCQs)बिहार मोटर व्हीकल निमावाली 1992, मो टर व्हीकल अधिनियम 1988 एवं  केन्द्रीय वाहन निमावाली 1989.
bpsc vacancy 2020
  • PAPER-1 और  PAPER-  3 सभी अभ्यर्थियों के लिये बराबर होंगे.
  • PAPER-2 CANDIDATE के चयन के अनुसार होगा.
  • किसी प्रकार की NEGATIVE MARKING नहीं होगी.

BPSC motor vehicle inspector vacancy INTERVIEW

लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट को ही INTERVIEW के लिए बुलाया जायेगा.

.

BPSC motor vehicle inspector vacancy 2020 QUALIFYING MARKS –

 मोटर यान निरिक्षण के लिए न्यूनतम  प्राप्तांक निम्नांकित है.

  • सामान्य  श्रेणी के लिए 40%
  •  पिछड़ा वर्ग के लिए  36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%
  • SC/ST /महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

BPSC motor vehicle inspector vacancy FINAL MARIT LIST-

MOTOR VEHICLE INSPECTOR VACANCY में पूर्णांक 450 होगा.

  •  लिखित परीक्षा – 300अंक
  •  साक्षात्कार में अंकों का विभाजन – 125 (मेधा अंक ) +25 (INTERVIEW )

BPSC motor vehicle inspector vacancy important instruction-

BPSC एग्जाम में जाति के आधार पर रिजर्वेशन का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को मिलेगा. बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ  नहीं मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास माना जाएगा

आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को यथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होगा.

(क )जाति प्रमाण पत्र

(ख)  स्थाई निवास प्रमाण पत्र

पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को निम्नांकित प्रमाण पत्र देय  होगा.

 क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र

motor vehicle inspector vacancy Reservation category-

 RESERVED CATEGORYRESERVATION CODE
अनुसूचित जातिSC
अनुसूचित जनजातिST
अति पिछड़ा वर्ग EBC
पिछड़ा वर्ग BC
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गEWS
bpsc vacancy

motor vehicle inspector vacancy Female/विकलांग  candidate reservation-

महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय  होगा.  विकलांग अभ्यर्थी  को चिकित्सा पर्षद से निर्गत विकलांगता काप्रमाण पत्र  संलग्न करना जरूरी होगा.  वर्ना  उनको दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

BPSC motoryan NIRIKSHAK vacancy EXAMINATION FEE-

  • सामान्य CANDIDATE के लिए साडे  ₹ 700/
  • बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए ₹ 200/
  •  बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी अरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/
  •  दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/.
  •  अन्य उमीदवारों  के लिए ₹ 700/.

motor vehicle inspector vacancy EXAM FEE-

motor vehicle inspector vacancy FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई  के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे.  ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के साथ  संलग्न करना जरुरी होगा.

BPSC motor vehicle inspector vacancy APPLICATION FORM SCHEDULE-

EXAM FEE भुगतान करने की अंतिम तिथि- 01.06 2020 तक

 आवेदन की अंतिम तिथि- 09.06. 2020 तक

आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट /निबंधित डाक से आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण पत्र प्राप्त करने की  अंतिम तिथि- 29.06. 2020 शाम 5:00 बजे तक

BPSC motor vehicle inspector vacancy फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश-

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी निर्देशों  को ध्यानपूर्वक पढ़  लें.  तथा ऑनलाइन आवेदन के क्रम में सभी जानकारी सही-सही अंकित करें. आवेदन में भरी गई सूचनाओं को  मूल प्रमाण पत्र से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर आपकी अमीदवारी रद्द हो  सकती है.

केवल पेमेंट  कर देने से यह नहीं माना जाएगा, कि आवेदक  द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन किया गया है.

इंटरनेट /पोस्टल या बैंकिंग द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान  के लिए आयोग  उत्तरदाई  नहीं होगा.

BPSC motor vehicle inspector vacancy APPLICATION FORM HARD COPY भेजने सम्बंधित –

आवेदन पत्र को  भेजने के लिए पता /दिशा निर्देश.

सही तरीके से भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.  और हार्ड कॉपी के निर्धारित जगह पर  नीले स्याही से हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर करें.  एवं हार्ड कॉपी के साथ सम्बंधित  प्रमाण पत्र/ दस्तावेज़ की सव- अभिप्रमाणित कॉपी और  ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रति इस प्रकार भेजें. कि 29 जून 2020 शाम 5:00 बजे तक  निम्न पते पर पहुँच जाएँ.

आवेदन पत्र भेजने का पता –( किसी अन्य नाम से प्रेषित आवेदन मानी नहीं होंगे. लिफाफे पर “65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा”  जरुर लिखें ) .

संयुक्त सचिव सह- परीक्षा नियंत्रक,  बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरु मार्ग, बेली रोड, पटना-   80000.

BPSC motor vehicle inspector vacancy SELF- ATTESTED DOCUMENTS-

  • मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र/ अंकपत्र ( जन्म तिथि प्रमाण के लिए)
  •  विज्ञापन की कंडिका -3  शैक्षणिक योग्यता  प्रमाण- पत्र
  • विज्ञापन की कंडिका -3  शैक्षणिक योग्यता  अंक -पत्र
  • SC/ST  के लिए जाति प्रमाण पत्र और स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा /पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी  के लिए  क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र.
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम  प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
  • अधिकतम आयु सीमा होने की स्थिति में छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
  •  फोटोयुक्त पहचान पत्र.
  •  ऑनलाइन भुगतान की रसीद
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • सभी  प्रमाण पत्र की सव-अभिप्रमाणित प्रति आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करना आवश्यक है.

motor vehicle inspector INTERVIEW के समय आवश्यक दस्तावेज़.

इंटरव्यू /साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों के मूल प्रमाण पत्रों (ORIGINAL )को  सत्यापित कराना जरुरी होगा. एवं इसके लिए अलग से कोई समय नही दिया जायेगा.

Leave a Comment