बिहार आशु सहायक अवर निरीक्षक भर्ती –
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस में STENO असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन जरी कर दिया है .
BPSSC STENO ASSISTANT SUB INSPECTOR ASI notification-
- CANDIDATE 4 मार्च 2020 से अप्लाई कर पाएंगे.
- ऑनलाइन अप्लाई करने की last Date – 30 मार्च 2020 है .
- कैंडिडेट को अप्लाई करने के लिए OFFICIAL SITE www.bpssc.bih.nic.in/ पर जाना होगा. आप सीधे OFFICIAL SITE से अप्लाई कर पाएंगे.
- BIHAR STENO ASI सम्बंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर notification पढ़ पाएंगे.
EDUCATION QUALIFICATION FOR BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR –
शैक्षणिक योग्यता : 12वीं/ इंटर पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से. और कंप्यूटर ऑपरेशन में डिप्लोमा प्राप्त हो. BIHAR ASI STENOGRAPHER के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
AGE LIMIT FOR BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR ASI-
उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2020 के अनुसार होगी.
- General/ EWS पुरुष एवं महिला Candidate के लिए- मिनिमम 18 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष.
- BC/ EBC पुरुष वर्ग के लिए- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित है .
- BC/ EBC महिला वर्ग के लिए- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 28 वर्ष .
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है.
SALARY FOR BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR-
वेतनमान-LEVEL-5 29200 – 92300 रुपए
SELECTION PROCESS FOR BIHAR ASI STENOGRAPHER BHARTI 2020-
1.WRITTEN TEST
बिहार आशु सहायक अवर निरीक्षक का चयन लिखित परीक्षा के के आधार पर होगी.
2. TYPING SKILL TEST.
STENO ASI WRITTEN TEST के बाद स्टेनो टाइपिंग स्केल का टेस्ट होगा. TYPING स्किल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग के लिए होगा. फेल होने पर अयोग्य हो जाएंगे.
मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी.
WRITTEN TEST BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR
लिखित परीक्षा में 2 PAPERS (प्रश्न पत्र) होंगे. दोनों Objective टाइप होंगे .
1st paper- 100 अंकों का सामान्य हिंदी का होगा. Qualifying के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. सामान्य हिंदी पत्र की परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी. इसका अंक मेधा निर्धारण में जोड़ा नहीं जाएग .
.
2nd PAPER- 200 अंकों का सामान्य ज्ञान और CURRENT AFFAIRS से संबंधित 100 Objective प्रश्नों पर आधारित होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक नेगेटिव मार्किंग रहेगी.
SKILL TEST FOR BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR-
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी का श्रुतलेखन , हिंदी एवं ,ENGLISH टाइपिंग का टेस्ट होगा .
- हिंदी श्रुतलेखन :-
80 शब्द प्रति सेकंड की गति से 5 मिनट तक लेखन द्वारा जाँच की जाएगी. उसे टंकण करने के लिए 20 मिनट अधिक मिलेगा. कैंडिडेट को टंकण शुरू करने से पहले 2 मिनट का अतिरिक्त समय उसको सही करने के लिए दिया जाएगा. 10% से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए. अन्यथा डिसक्वालीफाई घोषित कर दिए जाएंगे.
- टंकण की जाँच –
हिंदी एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा. इसमें पास होने के लिए हिंदी टंकण में 5% से अधिक और अंग्रेजी में 10% से अधिक ग़लती नहीं होनी चाहिए. वरना डिसक्वालीफाई हो जाएंगे.
३.COMPUTER KNOWLEDGE TEST FOR BPSSC ASI STENO-
कैंडिडेट को COMPUTER ज्ञान में MS WORD , MS EXCEL , MS POWR POINT और इंटरनेट की नॉलेज जरूरी है.
APPLICATION FEE BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR-
- GENERAL / BC/ EBC / EWS वर्ग के पुरुष /महिला के लिए ₹700
- SC/ST वर्ग के पुरुष /महिला के और विकलांग कैंडिडेट के लिए ₹400
HOW TO APPLY FOR BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR –
BPSSC STENO ASSISTANT SUB INSPECTOR की रिक्त पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर link अवेलेबल है.
सभी इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने के साथ-साथ एग्जामिनेशन फीस पे कर पाएंगे. एग्जामिनेशन फीस को क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे.
BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR REGISTRATION सम्बंधित निर्देश –
DIRECT RECRUITMENT- डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ऐसे कैंडिडेट जो सीधी भर्ती के अंतर्गत अप्लाई करना चाहते हैं. उन्हें डायरेक्ट रिक्रूटमेंट का OPTION चयन करें.
EX-SERVICEMAN-
जो अभ्यर्थी भूतपूर्व सैनिक है. अपने आयु सीमा में छूट का लाभ उठाना चाहते हैं. वह EX-SERVICEMAN-का OPTION चयन करें.
EMPLOYEES OF BIHAR GOVERNMENT. –
ऐसे कैंडिडेट जो बिहार सरकार के कर्मचारी हैं. और उच्चतर वेतनमान की सेवा में जाना चाहते हैं. EMPLOYEES OF BIHAR GOVT. का सिलेक्शन करें.
BPSSC BIHAR STENO ASI APPLY करते समय ध्यान देने वाली बातें:-
- Applicant’Name मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए .
- Mr. Mrs., Dr.,श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें .
राष्ट्रीयता:-
केवल भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर पाएंगे.
MOBILE:-
मोबाइल नंबर सही और चालू दर्ज करना जरूरी होगा. जोकि संवाद/संचार के लिए के लिए उपयोग किया जा सकेगा.
गलत मोबाइल नंबर डालने की मिलने वाले सभी प्रकार की जानकारी से वंचित हो सकते हैं.
Email- ID –
Email- ID का डालना भी इसके लिए जरूरी होगा. पत्राचार/संवाद के लिए इस ईमेल एड्रेस का प्रयोग करेंगे.
BPSSC ASI STENO ADMIT CARD डाउनलोड/चेक यूजर की जानकारी /नोटिफिकेशन इस के माध्यम से मिल सकेगा.
Domecile of Bihar:-
बिहार के निवासी हैं तो ऑप्शन में हां अन्यथा ना का चयन करें |
अन्य सभी जानकारी हेतु BPSSC की साईट पर विजिट करें .
FOR MORE BLOG-