BPSSC ASI Vacancy 2023 Application form Date | Bihar Police Sub Inspector online form link

BPSSC ASI Vacancy 2023 Application form Date

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI Notification) भर्ती का विज्ञापन जरी कर दिया है.

BPSSC ASI Vacancy 2023 के 1275 पदों पर भर्ती के लिए online apply दिनांक 05.10.2023 से कर सकेंगे.

Bihar Police Sub Inspector पदों पर भरते के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05.11.2023 तक निर्धारित है.

 Qualification for Bihar ASI Vacancy 2023

शैक्षणिक योग्यता : 01.08.2023 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी बिहार एएसआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit for BPSSC Bihar Police Sub Inspector (ASI)

 उम्र सीमा की गणना 01.08.2023 के अनुसार होगी.

न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित है.

  •  General Candidate के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है.
  • BC/ EBC पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है.
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित है.

BPSSC ASI Salary-

 वेतनमान-LEVEL-6

BIHAR ASI Selection Process

बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पदों के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

1st Phase- Preliminary Test

2nd Phase- Mains Exam

3rd Phase- Physical test

Bihar Police Sub Inspector Merit list

मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेधा क्रमानुसार, आरक्षण कोटिवार तैयार की जाएगी.

BPSSC ASI Exam Pattern

PT Exam-

प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसमें प्रश्नों की संख्या सहयोगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

Qualifying Marks in Bihar ASI Exam

प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाइंग के लिए 30% प्राप्तांक जरूरी है अन्यथा अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जाएंगे.

Mains Exam PAPER

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे-

प्रथम पेपर 200 अंकों का सामान्य हिंदी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

द्वितीय पेपर सामान्य अध्ययन सामान्य ज्ञान नागरिक शास्त्र भारतीय इतिहास भारतीय भूगोल गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा, यह पेपर भी 200 अंकों का सामान्य हिंदी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक नेगेटिव मार्किंग रहेगी.

Bihar ASI Vacancy 2023 Details
आरक्षण कोटि पदों की संख्यामहिलाओं के लिए आरक्षित पद
SC27566
ST1604
EBC23875
BC10736
BC-F8200
UR441153
EWS11134
Trans-Gender0500
Total1275368

BPSSC ASI Vacancy 2023 Application form Date

Vacancy Bihar Police Sub Inspector
Advt. No02/2023
Total Vacancies1275
Starting date of application 05.10.2023
Lastdate of application 05.11.2023
Official websitehttps://bpssc.bih.nic.in/
Follow us on Telegram Telegram Channel
Follow us on WhatsappWhatsapp Channel

BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR APPLICATION FEE

  • GENERAL / BC/ EBC / EWS वर्ग के पुरुष के लिए ₹700
  • SC/ST वर्ग के पुरुष /महिला के और सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट के लिए ₹400

How to apply for BPSSC ASI Vacancy 2023?

BPSSC ASSISTANT SUB INSPECTOR की रिक्त पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर Advt. No. 02/2023 से संबंधित लिंग पर क्लिक करेंगे.

 सभी इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने के साथ-साथ एग्जामिनेशन फीस पे कर पाएंगे एग्जामिनेशन फीस को क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे.

BPSSC ASI Vacancy 2023 Notification pdf link

BIHAR ASI Form Overview-

  • अभ्यर्थी का नाम मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए .
  • Mr. Mrs., Dr.,श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें.

राष्ट्रीयता:-

 केवल भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर पाएंगे.

MOBILE:-

 मोबाइल नंबर सही और चालू दर्ज करना जरूरी होगा. जोकि संवाद/संचार के लिए के लिए उपयोग किया जा सकेगा.

 गलत मोबाइल नंबर डालने की मिलने वाले सभी प्रकार की जानकारी से वंचित हो सकते हैं.

Email- ID –

Email- ID का डालना भी इसके लिए जरूरी होगा. पत्राचार/संवाद के लिए इस ईमेल एड्रेस का प्रयोग करेंगे.

Domecile of Bihar:-

 बिहार के निवासी हैं तो  ऑप्शन में हां अन्यथा ना का चयन करें |

अन्य सभी जानकारी हेतु BPSSC की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें .

BPSSC ASI Vacancy 2023 Notification-

  • बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 05 अक्टूबर 2023 से अप्लाई कर पाएंगे.
  •  ऑनलाइन अप्लाई करने की last Date -05 नवंबर 2023 है .
  •  कैंडिडेट को अप्लाई करने के लिए OFFICIAL WEBSITE www.bpssc.bih.nic.in/ पर विकसित करना होगा अभ्यर्थी सीधे ऑफिशल वेबसाइट से अप्लाई कर पाएंगे.
  • BIHAR ASI सम्बंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

For More- Blog

Leave a Comment